इस बाबा ने खरीदी 21.42 लाख की ब्रांड न्यू डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 — जानें क्या है खास?

By Kamlesh Khanna

बाइक या सुपराबाइक खरीदना एक आम बात है। लेकिन ये तब खास बन जाता है जब इसे कोई संत खरीदता है। जा हां, साधारण जीवन जीने वाले संत जब 21.42 लाख रुपए की सुपरबाइक से चलने लगें तो वो एक खबर है। हालाकि हम जिस संत की बात कर रहे हैं वो अक्सर अपने इस बाइक प्रेम को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में डुकाटी इंडिया ने जग्गी वासूदेव को सुपरबाइक मल्टीस्ट्राडा 1260 के टॉप-स्पेक पाइक्स पीक एडिशन की चाभी थमाई। जैसे ही डुकाटी इंडिया ने ये तस्वीरे शेयर की ये इंटरनेट पर वायरल हो गया और तमाम मीडिया चैनलों की हेडलाइन भी।

इस बाबा ने खरीदी 21.42 लाख की ब्रांड न्यू डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 — जानें क्या है खास?

जग्गी वासूदेव ने डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 पाइक्स पीक एडिशन खरीदा है जिसे पिछले साल ही 21.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम, भारत) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। हालाकि ये पहली बार नहीं है जब सद्गुरु जगदीश वासूदेव बाइक को लेकर चर्चा में आए हों। अभी कुछ दिनों पहले जब बाबा रामदेव उनके आश्रम गए थे तो उन्हेंनो उनकी अपनी डुकाटी स्क्रैम्बलर पर बैठाकर पुरा आश्रम परिसर घुमाया था।

इस बाबा ने खरीदी 21.42 लाख की ब्रांड न्यू डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 — जानें क्या है खास?

सदगुरू को शुरू से ही बाइक ड्राइविंग से खासा लगाव रहा है। जब वो कॉलेज में थे उस वक्त उनके पास उस जमाने की मशहूर बाइक येचडी हुआ करती थी। इसके पहले उन्हें बीएमडब्लू RG1200S को भी चलाते देखा गया था। सदगुरू को डर्ट बाइकों का भी खासा शौक है मुंबई की सड़कों पर उन्हें डर्ट बाइक भी चलाते हुए देखा गया था।

इस बाबा ने खरीदी 21.42 लाख की ब्रांड न्यू डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 — जानें क्या है खास?

बात करें डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 पाइक्स पीक एडिशन की तो ये एक लिमिटेड एडिशन है और भारत में इसे सिमित मात्रा में बिक्री के लिए रखा गया था। रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत लगभग साढ़े पांच लाख रूपए अधिक रखी गई है। डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 पाइक्स पीक वर्जन लेजेंडरी अमेरिकन हिल क्लिंब रेस से प्रेरित है। इसे परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें भी वही इंजन लगा है जो कि रेग्यूलर मॉडल है।

इस बाबा ने खरीदी 21.42 लाख की ब्रांड न्यू डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 — जानें क्या है खास?

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 पाइक्स पीक एडिशन में 1,262 सीसी का Testastretta DVT मोटर लगाया गया है जिसे डुकाटी XDiavel से लिया गया है। इसका स्ट्रोक काफी अच्छा है जिससे ये ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें 1,262 सीसी का इंजन लगा है जो कि अधिकतम 158 बीएचपी की पावर और 129.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। ये आउटपुट 2017 में लॉन्च किए गए डुकाटी मल्टीस्ट्राडा में मिलने वाले आउटपुट से 8 बीएचपी और 1.5 न्यूटन मीटर ज्यादा टॉर्क है।

इस बाबा ने खरीदी 21.42 लाख की ब्रांड न्यू डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 — जानें क्या है खास?

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 पाइक्स पीक एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कई महत्वपूर्ण फीचर्स जोड़े गए हैं। बाइक में परफॉरर्मेंस-ओरियंटेड ओह्लिन्स फ्रंट फॉर्क्स और रियर में TTX36 मोनोशॉक का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा भी इसमें कई फीचर्स जोडे़ गए हैं। डुकाटी का दावा है कि इसे नए चैसी डाइमेंशन पर बनाया गया है लेकिन बाइक की स्पेसिफिकेशन को देखा जाए तो इसका व्हीलबेस, रेक और ट्रेल ईत्यादि सटैंडर्ड वर्जन से मेल खाता है।

इस बाबा ने खरीदी 21.42 लाख की ब्रांड न्यू डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 — जानें क्या है खास?

स्टैंडर्ड बाइक की तरह ही इसमें डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, डुकाटी विलि कंट्रोल, डुकाटी क्रूज कंट्रोल और व्हीकल कंट्रोल जैसे कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं। डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 पाइक्स पीक एडिशन में नया रेस कलर स्कीम दिया गया है। इसके अलावा इसमें हल्के एल्यूमिनियम व्हील का इस्तेमाल किया है, जिससे इसकी परफॉरमेंस और बेहतर होगी।

इस बाबा ने खरीदी 21.42 लाख की ब्रांड न्यू डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 — जानें क्या है खास?

भारत में डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 और मल्टीस्ट्राडा 1260 S के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से ट्रायम्फ टाइगर 1200 और BMW R 1200 GS से होगा। बता दें BMW R 1200 GS को भारत में 19.90 लाख रुपए (एक्स शोरूम, भारत) की कीमत पर बेचा जा रहा है।

इस बाबा ने खरीदी 21.42 लाख की ब्रांड न्यू डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 — जानें क्या है खास?

मल्टीस्ट्राडा के पहले जो जग्गी वासूदेव के पास डुकाटी की दमदार बाइक थी वो है स्क्रैंबलर डेजर्ट स्लेड। ये भी कोई साधारण बाइक नहीं है। कंपनी ने इस बाइक में 803 सीसी की क्षमता का दमदार इंजन प्रयोग किया है जो कि 72 बीएचपी की पावर देता है और इसे 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक फ्युल इंजेक्शन, सेल्फ स्टॉर्ट और कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैसे इस बाइक की भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत 9.88 लाख रुपये है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Sadguru Jaggi Vasudeva Buy's Brand New Ducati Multistrada 1260 Worth Rs. 21.42 lakh. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 17, 2019, 16:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X