लंदन में 119 साल विंटेज कार चलाते दिखे सचिन तेंदुलकर

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का प्रदर्शन गजब का रहा है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और टीम इंडिया के गेंदबाज इंग्लैंड में छाए हुए हैं। वहीं मैदान के बाहर सचिन तेंदुलकर का जलवा है। सचिन तेंदुलकर स्टार स्पोर्ट्स के साथ इस वर्ल्ड कप में जुड़े हुए है।

लंदन में 119 साल विंटेज कार चलाते दिखे सचिन तेंदुलकर

अभी हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियों साझा कि है जिसमें वो एक विंटेज कार चलाते हुए दिख रहे है। साथ में पत्नी अंजलि भी है। दरअसल ये कार 119 साल पुरानी है। इसलिए सचिन द्वारा पोस्ट की गई यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

लंदन में 119 साल विंटेज कार चलाते दिखे सचिन तेंदुलकर

ऑटोकार इंडिया के संपादक होर्मज़ाद सोराबजी द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि कार की सवारी करने से पहले तेंदुलकर कार के गियरबॉक्स को देखते हैं।होर्मज़ाद सोराबजी द्वारा इस वीडियों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि " आज लंदन के रॉयल ऑटोमोबाइल क्लब में सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि के साथ खूबसूरत शाम का आंनद ले रहा हूं।

लंदन में 119 साल विंटेज कार चलाते दिखे सचिन तेंदुलकर

यहां सचिन 119 साल पुराने कार को चलाया, जिससे वो काफी प्रभावित भी हुए। इस कार की अधिकतम गति 28 कीलोमीटर घंटा है। आगे उन्होंने इसके लिए पूर्व सहकर्मी जेरेमी वॉन को ऑटोकार की शुरूआत करने के लिए धन्यवाद भी दिया"

लंदन में 119 साल विंटेज कार चलाते दिखे सचिन तेंदुलकर

सचिन ने भी इसपर इंस्टाग्राम पर लिखा है कि 199 साल विेटेज वेटेरन कार को चलाकर बहुत अच्छा लगा है। इस खूबसूरत मौके को मेरे साथ बांटने के लिए जेरेमी वॉन और मेरे दोस्त होर्मज़ाद सोराबजी का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं इस अनुभव को हमेशा याद रखूंगा।

लंदन में 119 साल विंटेज कार चलाते दिखे सचिन तेंदुलकर

टोयोटा यारिस — होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

इस वीडियो में तेंदुलकर कार को चलाते हुए बहुत खुश नजर आ रहे है। साथ ही अपनी पत्नी अंजलि के साथ फैंस का भी अभिवादन स्वीकार करते नजर आ रहे है। वीडियो में अंजलि पीछे बैठी नजर आ रही है और इस खूबसूरत पल को अपने स्मार्टफोन से कैप्चर कर रही है।

लंदन में 119 साल विंटेज कार चलाते दिखे सचिन तेंदुलकर

सचिन ने ऑटोमोबाइल क्लब में सचिन ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के शानदार अतीत का अनुभव किया। सचिन भारत में बीएमडब्ल्यू के ब्रांड एंबेसडर है और उनके पास बीएसडब्ल्यू सीरीज की कई गाड़िया मौजूद है।

लंदन में 119 साल विंटेज कार चलाते दिखे सचिन तेंदुलकर

सचिन के पास फेरारी 360 मोडेना भी हुआ करती थी, जिसे उन्हें फिएट ने उपहार के रूप में दिया था। लेकिन बाद में सचिन ने फेरारी को बेच दिया। हालांकि सचिन के गेराज में अभी भी कई लग्जरी कार शामिल है। इनमें बीएमडब्ल्यू आई 8, बीएमडब्ल्यू X6M, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, बीएमडब्ल्यू एम 5 और बीएमडब्ल्यू 3 है।

लंदन में 119 साल विंटेज कार चलाते दिखे सचिन तेंदुलकर

सचिन ने पहली कार मारुति 800 को भी गेराज में संभाल कर रखा हुआ है। वही फेरारी को बेचने के बाद उन्होंने निशान जीटी-आर इगोइस्ट का भी खीरीदा था। लेकिन बाद में इसे भी बेच दिया।

लंदन में 119 साल विंटेज कार चलाते दिखे सचिन तेंदुलकर

आपको बता दें कि सचिन अभी इंग्लैंड के वेल्स सिटी में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के मैच विश्लेषण और कमेंटटरी के लिए गए है। लेकिन वहां भी उनके कार के प्रति प्यार को साफ देखा जा सकता है। इससे पहले भी सचिन ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो फॉर्मूला रेसिंग कार को पहली बार चलाते नजर आ रहे थे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Sachin Tendulkar Drives a 119-Year-Old Vintage Car in London. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X