सचिन ने दिखाई अपनी 'ड्राइवरलेस पार्किंग वाली कार', देखिये वीडियो

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के साथ साथ अपने कार के प्रति दीवानगी के लिए जाने जाते है। उनके पास मारुति 800 से लेकर बीएमडब्ल्यू आई8 तक कई कारें मौजूद है तथा उनके पास कारों का बड़ा कलेक्शन है।

सचिन तेंदुलकर ड्राइवरलेस पार्किंग कार वीडियो जानकारी

सचिन तेंदुलकर के पास बीएमडब्ल्यू 750एलआई एम स्पोर्ट तथा बीएमडब्ल्यू एम5 जैसी कारें भी है और यह इसलिए भी कि वह भारत में बीमडब्ल्यू के ब्रांड एम्बेसडर भी है। हाल ही में उन्होंने अपनी ड्राइवरलेस पार्किंग वाली कार को दिखाया है।

सचिन तेंदुलकर ड्राइवरलेस पार्किंग कार वीडियो जानकारी

उन्होंने इस ड्राइवरलेस पार्किंग वाली कार का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें सचिन इसे पार्क कराते हुए दिख जाते है। इसे उनके गैराज में एक लाल रंग की अन्य कार के साइड में करते हुए देखा जा सकता है।

सचिन तेंदुलकर ड्राइवरलेस पार्किंग कार वीडियो जानकारी

सचिन ने इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि "अपने कार को गैराज अपने आप पार्क करते देखना एक रोमांचक अनुभव था। ऐसा लगा जैसे मिस्टर इंडिया (अनिल कपूर) ने कंट्रोल कर लिया हो।"

सचिन तेंदुलकर ड्राइवरलेस पार्किंग कार वीडियो जानकारी

जैसे कि वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन को-पैसेंजर सीट पर बैठे हुए तथा कार के स्टार्ट होने तथा आटोमेटिक पार्क होने को लेकर बात कर रहे है। इस वीडियो के अंत में कार अपने आप पार्क हो के बंद हो जाती है।

सचिन तेंदुलकर ड्राइवरलेस पार्किंग कार वीडियो जानकारी

हालांकि सचिन की ड्राइवरलेस पार्किंग वाली कार कौन सी मॉडल है उसका पता नहीं चला पाया है। इसके बारें में सचिन तेंदुलकर ने भी कोई खुलासा नहीं किया है तथा लोगों में इसको लेकर उत्सुकता बनी हुई है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह वीडियो तब सामने आया है जब बॉश व डैमलर जैसी कंपनियों न साझा प्रयास से विश्व की पहली फूल ऑटोमेटिक ड्राइवरलेस पार्किंग फंक्शन का निर्माण किया है जो कि कार को किसी भी जगह में पार्क कर सकती है।

सचिन तेंदुलकर ड्राइवरलेस पार्किंग कार वीडियो जानकारी

वर्तमान में इस फंक्शन का मर्सिडीज बेंज के म्यूजियम गैराज में ट्रायल किया जा रहा है जहां इस सर्विस का प्रयोग स्मार्टफोन के माध्यम से किया जाता है। आने वाले दिनों में यह फंक्शन मर्सिडीज की कारों में देखने को मिल सकता है।

सचिन तेंदुलकर ड्राइवरलेस पार्किंग कार वीडियो जानकारी

वहीं सचिन तेंदुलकर के कार की बात करें तो कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने बीएमडब्ल्यू आई8 को मॉडिफाई करवाया था तथा उसमें अपने पसंद के हिसाब से रंगों में बदलाव कराया था, इस कार के साथ सचिन अक्सर देखे जाते है।

सचिन तेंदुलकर ड्राइवरलेस पार्किंग कार वीडियो जानकारी

सचिन ने बीएमडब्ल्यू i8 को कुछ समय पहले ही रेड व ब्लू एक्सेंट रंग में पेंट करवाया है। उन्होंने कार को डीसी डिजाइंस से मॉडिफाई करवाया है, यह देश की सबसे मशहूर कार मॉडिफिकेशन गैराज में से एक है।

सचिन तेंदुलकर ड्राइवरलेस पार्किंग कार वीडियो जानकारी

सचिन तेंदुलकर को शुरू से ही कारों शौक रहा है तथा उनकी यह दीवानगी है कि उन्होंने अपनी पहली कार के रूप में मारुति 800 खरीदी थी। सचिन को उनकी कारों को चलाते हुए अक्सर देखा जाता है।

सचिन तेंदुलकर ड्राइवरलेस पार्किंग कार वीडियो जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवरलेस पार्किंग वाली कार आने वाले भविष्य में सामान्य कारों में देखने को मिल सकती है लेकिन यह अभी सिर्फ लग्जरी कारों में ही देखा गया है। सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो के माध्यम से अपने कारों के प्रति प्रेम को फिर से जाहिर कर दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Sachin Tendulkar Shares Video of His First ‘Driverless Parking Car’. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X