Sachin & Brian Lara Rides Scooter: सचिन तेंदुलकर व ब्रायन लारा ने चलाया स्कूटर, दिया रोड सेफ्टी का संदेश

हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह लेजेंड क्रिकेटर ब्रायन लारा के साथ मिलकर रोड सेफ्टी का संदेश दे रहे हैं, इस वीडियो में स्कूटर चलाने से पहले हेलमेट पहनने का संदेश दे रहे हैं। इसके बाद दोनों ही क्रिकेटर हेलमेट पहनकर स्कूटर की सवारी करते हैं, हाल ही में रोड सेफ्टी को लेकर सीरिज भी आयोजित की गयी थी।

Sachin & Brian Lara Rides Scooter: सचिन तेंदुलकर व ब्रायन लारा ने चलाया स्कूटर, दिया रोड सेफ्टी का संदेश

बतातें चले कि भारत उन देशों में आता है जहां पर सबसे अधिक एक्सीडेंट होते हैं और एक्सीडेंट से जुड़े सबसे अधिक मौतें होती है। ऐसे में इसे कम करने के लोए लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर आगाह किया जा रहा है। सरकार की तरह से इसको लेकर कई कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं।

Sachin & Brian Lara Rides Scooter: सचिन तेंदुलकर व ब्रायन लारा ने चलाया स्कूटर, दिया रोड सेफ्टी का संदेश

इसी दिशा में सचिन तेंदुलकर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी करके रोड सेफ्टी का संदेश दिया है। इस वीडियो के शुरुआत में सचिन तेंदुलकर स्कूटर की सवारी करने जाते हुए दिखते हैं लेकिन फिर ब्रायन लारा भी उनके पास आते हैं और उन्हें ज्वाइन कर लेते हैं।

यहां पर सचिन पहले से ही अपना हेलमेट हाथ में लिए हुए खड़े रहते हैं और ब्रायन लारा को उनके हेलमेट के बारें में पूछते हैं। इसके बाद वह कहते हैं कि क्रिकेट हेलमेट सड़कों के लिए नहीं है और असल हेलमेट के बारें में पूछते हैं।

Sachin & Brian Lara Rides Scooter: सचिन तेंदुलकर व ब्रायन लारा ने चलाया स्कूटर, दिया रोड सेफ्टी का संदेश

इसके बाद ब्रायन लारा भी हेलमेट लाते हैं। वीडियो के आखिरी हिस्से में दोनों ही क्रिकेटर हेलमेट पहनते हैं और स्कूटर में बैठते हैं। सचिन तेंदुलकर की तरह से यह रोड सेफ्टी को लेकर यह एक बेहतरीन संदेश है, यह राइडर के साथ साथ पिलियन के लिए भी महत्वपूर्ण संदेश है।

Sachin & Brian Lara Rides Scooter: सचिन तेंदुलकर व ब्रायन लारा ने चलाया स्कूटर, दिया रोड सेफ्टी का संदेश

भारत में आमतौर पर लोग हेलमेट को नजरअंदाज करते हैं और पिलियन को हेलमेट पहने तो कभी कभार ही देखा जाता है। ऐसे में दो महान हस्तियाँ सामने आकार इस तरह का संदेश देते हैं तो लोगों पर इसका प्रभाव तो पड़ता है।

Sachin & Brian Lara Rides Scooter: सचिन तेंदुलकर व ब्रायन लारा ने चलाया स्कूटर, दिया रोड सेफ्टी का संदेश

बात करें हेलमेट की तो यह भी कई प्रकार के विकल्प जैसे टाइप, रंग, ग्राफिक्स, डिजाइन तथा सुरक्षा स्तर के साथ आते है। आम तौर पर तीन प्रकार के हेलमेट फूल फेस, मॉड्यूलर तथा ओपन फेस बाजार में प्रचलित है।

Sachin & Brian Lara Rides Scooter: सचिन तेंदुलकर व ब्रायन लारा ने चलाया स्कूटर, दिया रोड सेफ्टी का संदेश

फूल फेस हेलमेट जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है यह सामने से लेकर पीछे तक पूरे सिर को ढकता है। फूल फेस हेलमेट अन्य प्रकार के हेलमेट के मुकाबले में सबसे सुरक्षित होते है। दुनिया भर के अधिकतर बेस्ट ब्रांड फुल फेस हेलमेट ही बनाते है हालांकि उनका स्टाइल व डिजाइन बदलता रहता है।

Sachin & Brian Lara Rides Scooter: सचिन तेंदुलकर व ब्रायन लारा ने चलाया स्कूटर, दिया रोड सेफ्टी का संदेश

इससे बिल्कुल अलग ओपन फेस हेलमेट होते है। जैसे कि नाम से ही जाहिर है यह सिर्फ सिर को ढकता है तथा चालक के चेहरे को बिना कोई सुरक्षा के खुला छोड़ देता है। इस हेलमेट में देखने में आसानी होती है तथा चलाने के समय हवा आसानी से पास हो पाताहै लेकिन अन्य हेलमेट के मुकाबले यह कम सुरक्षा प्रदान करता है।

Sachin & Brian Lara Rides Scooter: सचिन तेंदुलकर व ब्रायन लारा ने चलाया स्कूटर, दिया रोड सेफ्टी का संदेश

फूल फेस हेलमेट व ओपन फेस हेलमेट के बीच में मॉड्यूलर हेलमेट आता है। यह दोनों की तरह काम करता है, सिर्फ एक बटन दबाने से ही यह फ्लिप होकर फूल या ओपन हेलमेट बन सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Sachin & Brian Lara Rides Scooter To Give Road Safety Message. Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 22, 2021, 12:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X