सचिन ने अपनी बीएमडब्ल्यू i8 को करवाया मॉडिफाई, देखिये कैसी दिख रही है कार

हम सब जानते है कि 'क्रिकेट का भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर कारों के कितने बड़े दीवाने है। उनके पास एक से बढ़कर एक बड़े ब्रांड्स की कारें है। हाल ही में उन्होंने अपनी बीएमडब्ल्यू i8 को कस्टमाईज करवाया है।

सचिन ने अपनी बीएमडब्ल्यू i8 को करवाया मॉडिफाई, देखिये कैसी दिख रही है कार

सचिन को अपनी बीएमडब्ल्यू i8 का मजा लेते हुए अक्सर देखा जाता है। सचिन ने बीएमडब्ल्यू i8 को वाइट व ब्लू हाइलाइट्स रंग में खरीदा था लेकिन हाल ही में उन्होंने इसे कस्टम रेड व ब्लू एक्सेंट रंग में पेंट करवाया है।

सचिन ने अपनी बीएमडब्ल्यू i8 को करवाया मॉडिफाई, देखिये कैसी दिख रही है कार

सचिन ने बीएमडब्ल्यू i8 कई बड़े बदलाव करवाए है जिससे यह दूसरे बीएमडब्ल्यू i8 से अलग दिखती है। उन्होंने कार को डीसी डिजाइंस से मॉडिफाई करवाया है, यह देश की सबसे मशहूर कार मॉडिफिकेशन गैराज में से एक है।

सचिन ने अपनी बीएमडब्ल्यू i8 को करवाया मॉडिफाई, देखिये कैसी दिख रही है कार

बीएमडब्ल्यू i8 वाइट में भी अच्छा दिखता है लेकिन मॉडिफिकेशन के बाद कार सबसे अलग रही है। साथ ही इसमें पुराने ग्रिल की जगह कस्टम मेड लगाया गया है, जो कि इसे काफी अग्रेसिव लुक दे रहा है।

सचिन ने अपनी बीएमडब्ल्यू i8 को करवाया मॉडिफाई, देखिये कैसी दिख रही है कार

फ्रंट बंपर को भी रिडिजाइन कर बड़े एयर डैम लगाए गए है। कार में फ्रंट बंपर स्प्लिटर भी है जो इसे काफी स्पोर्टी लुक प्रदान करता है। बीएमडब्ल्यू i8 के रियर बंपर को भी पूरी तरह बदला गया है।

सचिन ने अपनी बीएमडब्ल्यू i8 को करवाया मॉडिफाई, देखिये कैसी दिख रही है कार

बीएमडब्ल्यू i8 कंपनी की पहली हाइब्रिड कार है तथा यह 1.5 थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन व इलेक्ट्रिक इंजन के साथ उपलब्ध है। यह कार 0 से 100 की रफ़्तार सिर्फ 4.4 सेकंड में प्राप्त कर लेती है।

सचिन ने अपनी बीएमडब्ल्यू i8 को करवाया मॉडिफाई, देखिये कैसी दिख रही है कार

सचिन की यह कार भारत में निश्चित ही पहली कस्टमाईज बीएमडब्ल्यू i8 होगी। सचिन की कारों के प्रति दीवानगी तो जगजाहिर है, उन्हें खासकर बीएमडब्ल्यू की कारें बहुत पसंद आती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
sachin tendulkar gets his BMW i8 modified. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X