AK-47 बनाने वाली कंपनी ने व्लादिमीर पुतिन के लिए बनाई सुपरबाइक

रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हमेशा से अपने खास शौक और क्रेज को लेकर चर्चा में रहते हैं। चाहे वो शिकार का शौक हो या फिर जूड़ो कराटे का।

रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हमेशा से अपने खास शौक और क्रेज को लेकर चर्चा में रहते हैं। चाहे वो शिकार का शौक हो या फिर जूड़ो कराटे का। व्लादिमीर पुतिन एक ऐसा राष्ट्र का नेतृत्व करते हैं जो दुनिया में अपना एक अलग ही मुकाम रखता है। एक राजनीतिज्ञ के तौर पर तो पुतिन ने बहुत ख्यातियां बटोरी हैं लेकिन उनकी प्रसिद्धी उनके खास अंदाज और शौक को लेकर भी कम नहीं है।

AK-47 बनाने वाली कंपनी ने व्लादिमीर पुतिन के लिए बनाई सुपरबाइक

इस बार व्लादिमीर पुतिन अपने खास मोटरसाइकिल को लेकर चर्चा में है। इस मोटरसाइकिल का निर्माण किसी आम वाहन निर्माता कंपनी ने नहीं किया है बल्कि इस मोटरसाइकिल का निर्माण मशहूर रायफल निर्माता कंपनी कलाश्निकोव ने किया है। कलाश्निकोव दुनिया भर में एके-47 रायफल के लिए मशहूर है। जैसा कि ये सभी जानते हैं कि व्लादिमीर पुतिन को बाइक राइडिंग का भी खास शौक है।

AK-47 बनाने वाली कंपनी ने व्लादिमीर पुतिन के लिए बनाई सुपरबाइक

व्लादिमीर पुतिन के काफिले में वैसे तो एक से बढ़कर एक शानदार बख्तरबंद वाहन शामिल है, अब उनके काफिले में ये शानदार मोटरसाइकिल भी शामिल हो चुकी है। इस मोटरसाइकिल का नाम है कॉर्टेज जिसे रेट्रो और मॉडल दोनों ही लुक दिया गया है। एक तरह से कह सकते हैं कि, ये 50 प्रतिशत रेट्रो है और 50 प्रतिशत मॉर्डन लुक वाली मोटरसाइकिल है।

AK-47 बनाने वाली कंपनी ने व्लादिमीर पुतिन के लिए बनाई सुपरबाइक

इस बाइक को पूरी तरह ब्लैक बॉडी पैनल दिया गया है जो इसे एक खास वर्ग की मोटरसाइकिल बनाती है। इस बाइक का वजन जानकर आप हैरान हो जायेंगे। कार्टेज का कुल वजन 500 किलोग्राम है। शायद इतनी हैवी बाइक आप कभी चलाने की सोच भी नहीं सकते हैं। लेकिन पुतिन के काफिले में ये बाइक किसी पानी पर दौड़ती जहाज की तरह फर्राटा भरती है।

AK-47 बनाने वाली कंपनी ने व्लादिमीर पुतिन के लिए बनाई सुपरबाइक

इतना ही नहीं इस बाइक की रफ्तार भी किसी बुलेट से कम नहीं है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक महज 3.5 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। यानी कि ये बाइक पलक झपकते ही आपकी आंखों से ओझल हो जायेगी। इसके अलावा इस बाइक की अधिकतम रफ्तार 113 किलोमीटर प्रतिघंटा है। हालांकि टॉप स्पीड के मामले ये बाइक थोड़ी धीमीं है इसका मुख्य कारण है इसका अधिक वजनी होगा।

AK-47 बनाने वाली कंपनी ने व्लादिमीर पुतिन के लिए बनाई सुपरबाइक

इस बाइक को भी कंपनी ने बख्तरबंद ही बनाया है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक में जितने भी फीचर्स दिये गये हैं वो दुनिया के किसी भी बाइक में शायद ही मिले। इतना ही नहीं कंपनी बाइक से जुड़े सभी तकनीकी और फीचर्स पर गारंटी भी दे रही है। हालांकि इस मोटरसाइकिल के ​कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

AK-47 बनाने वाली कंपनी ने व्लादिमीर पुतिन के लिए बनाई सुपरबाइक

ऐसा नहीं है कि, व्लादिमीर पुतिन के काफिले में पहली बार कोई बाइक शामिल की गई है। उनके साथ उरल और बीएमडब्लू की भी शानदार बाइकें चलती हैं। जिन्हें स्पेशल स्कॉड द्वारा चलाया जाता है। इस बाइक में कंपनी ने सुरक्षा के सभी इंतजामों के साथ ही हथियारों को भी शामिल किया है। इसके अलावा अभी इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि ये बाइक आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी या नहीं।

फिलहाल कंपनी ने इस मोटरसाइकिल का प्रोटोटाइप ही तैयार किया है इसका प्रोडक्शन वर्जन कुछ दिनों बाद पेश किया जायेगा। बताया जा रहा है कि, आगामी 2019 तक कंपनी इस बाइक के प्रोडक्शन वर्जन को भी पेश कर देगी। ऐसी खबरें भी हैं कि हो सकता है कंपनी इस बाइक को अमेरिकी बाजार में भी पेश करे। वैसे व्लादिमीर पुतिन इस बात को लेकर थोड़े सजग रहते हैं कि जो वाहन उनके काफिले में हो उनका प्रयोग सामान्य लोग न करें। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कॉर्टेज मोटरसाइकिल आम लोगों के लिए उपलब्ध होती है या नहीं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
As most of you may or may not know, Vladimir Putin is a big fan of motorcycles. The Russian president also has a fleet of armoured vehicles which include limos, SUVs, and sedans. Another motorcycle to enter this expansive fleet and also act as a presidential escort is an absolutely kickass dark beauty. The Kremlin’s motorcade will certainly get a boost when it comes to looks with this latest addition.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X