Royal Enfield Modification: राॅयल एनफील्ड की इस माॅडिफाइड बाइक से नहीं हटा पाएंगे नजरें

रॉयल एनफील्ड बाइक के दीवानों के बीच काफी पॉपुलर है। पिछले एक दशक में कंपनी ने अपने बाइकों के डिजाइन और फीचर को सुधारने में काफी सराहनीय प्रयास किये हैं। रॉयल एनफील्ड भारत में कम्यूटर रेंज से लेकर स्पोर्ट और ऑफ-रोड बाइक बेंच रही है। कंपनी भारत के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है, साथ ही कंपनी देश में बनी बाइकों को बहार के देशों में भी एक्सपोर्ट करती है।

Royal Enfield Modification: राॅयल एनफील्ड की इस माॅडिफाइड बाइक से नहीं हटा पाएंगे नजरें, देखें तस्वीरें

रॉयल एनफील्ड की बाइकें मॉडिफिकेशन के लिए सबसे अधिक पसंद की जाती हैं। रॉयल एनफील्ड क्लासिक और बुलेट देश में सबसे अधिक बिकती हैं और इन्हे ही सबसे अधिक मॉडिफाई किया जाता है। देश में ऐसी कई बाइक मॉडिफिकेशन शॉप खुल चुकी हैं जो केवल रॉयल एनफील्ड की बाइकों को मॉडिफाई करती हैं।

Royal Enfield Modification: राॅयल एनफील्ड की इस माॅडिफाइड बाइक से नहीं हटा पाएंगे नजरें, देखें तस्वीरें

हाल ही में इंटरनेट पर एक रॉयल एनफील्ड की मॉडिफाइड बाइक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसे एक कैफे रेसर के साथ स्ट्रीट फाइटर का डिजाइन दिया गया है। इस बाइक को दिल्ली के नीव मोटरसाइकिल्स ने डिजाइन किया है। कंपनी ने इस मॉडिफाइड बाइक का नाम 'योद्धा' रखा है।

Royal Enfield Modification: राॅयल एनफील्ड की इस माॅडिफाइड बाइक से नहीं हटा पाएंगे नजरें, देखें तस्वीरें

यह बाइक असल में रॉयल एनफील्ड की थंडरबर्ड 350 है जिसे काफी प्रोफेशनल तरीके से मॉडिफाई किया गया है। किसी भी एंगल से देखने पर बाइक में कोई भी कमी या गड़बड़ी नजर नहीं आती है। बाइक काफी हैवी मॉडिफिकेशन की गई है, सिर्फ इंजन को छोड़कर बाइक में अधिकतर पुर्जों को बदल दिया गया है।

Royal Enfield Modification: राॅयल एनफील्ड की इस माॅडिफाइड बाइक से नहीं हटा पाएंगे नजरें, देखें तस्वीरें

शुरूआत से देखें तो इस बाइक में आगे इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन लगाया गया है, साथ ही आगे 10 स्पोक वाला अलॉय व्हील और बड़ा डिस्क ब्रेक लगाया गया है। बाइक में सबसे आकर्षक चीज इसमें लगाया गया 'S' आकर का साइलेंसर है जो आगे तो बड़ा है लेकिन पीछे की तरफ छोटा है। इसका डिजाइन काफी आकर्षक है जो इसे यूनिक लुक दे रहा है।

Royal Enfield Modification: राॅयल एनफील्ड की इस माॅडिफाइड बाइक से नहीं हटा पाएंगे नजरें, देखें तस्वीरें

आगे देखें तो बाइक के ओरिजिनल हेडलैंप को बदलकर डुअल हेडलैंप लगाया गया है जिसमे एक का रंग हल्का पीला है। बाइक को ग्रे मेटल पेंट में रंगा गया है जिसकी चमक मैट पेंट जैसी दिख रही है। बाइक में शार्प फ्यूलटैंक काउल और इंजन गार्ड लगाया गया है, साइड में शील्ड के डिजाइन का साइड कवर दिया गया है जिसपर 'योद्धा' लिखा है।

Royal Enfield Modification: राॅयल एनफील्ड की इस माॅडिफाइड बाइक से नहीं हटा पाएंगे नजरें, देखें तस्वीरें

इसके अलावा बाइक में मोनोशॉक सस्पेंशन और सिंगल सीट कवर लगाया गया है जो इसके स्ट्रीट फाइटर डिजाइन के साथ काफी फिट बैठ रहा है। बाइक में पीछे के पहिये के बायीं तरफ नंबर प्लेट दिया गया है। कुल मिलाकर कहें तो बाइक को डिजाइन से कैफे रेसर और फीचर से स्ट्रीट फाइटर की तरह बनाया गया है। रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड में 346 सीसी का एयरकूल्ड इंजन दिया गया है जो 20 बीएचपी पॉवर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Thunderbird 350 modified into street fighter. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 10, 2020, 19:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X