RE Himalayan Modification: रायल एनफील्ड हिमालयन को माॅडिफाय कर बनाया परफेक्ट ऑफ-रोड बाइक

एडवेंचर मोटरसाइकिल सेगमेंट भारत में तेज गति से बढ़ रहा है, और वर्तमान में हमारे बाजार में बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं। भारतीय बाजार में, हीरो एक्सपल्स 200 और रॉयल एनफील्ड हिमालयन दो बेहद लोकप्रिय विकल्प हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर मॉडिफाइड रॉयल एनफील्ड हिमालयन काफी चर्चा में है जिसे ऑफ-रोडिंग के लिए आफ्टरमार्केट उपकरणों के साथ मॉडिफाई किया गया है।

RE Himalayan Modification: रायल एनफील्ड हिमालयन को माॅडिफाय कर बनाया परफेक्ट ऑफ-रोड बाइक

इस बाइक को ऑफ-रोड राइड के लिए अधिक बेहतर बनाने के लिए कई बदलाव किये गए हैं। बाइक के ओरिजिनल हेडलैंप को बदलकर ट्विन एलईडी हेडलाइट लगाया गया है जिसपर सुरक्षा के लिए स्टील मेश भी लगाया गया है।

RE Himalayan Modification: रायल एनफील्ड हिमालयन को माॅडिफाय कर बनाया परफेक्ट ऑफ-रोड बाइक

इसके अलावा बाइक में बड़ा विंडस्क्रीन, एडिशनल एलईडी लाइट, हैंड गार्ड लगाया गया है। बाइक में नया और छोटा टर्न इंडिकेटर भी लगाया गया है। बाइक में फ्यूल टैंक के दोनों तरफ जेरी टैंक लगाया गया है ताकि एक्स्ट्रा फ्यूल ले जाया जा सके।

RE Himalayan Modification: रायल एनफील्ड हिमालयन को माॅडिफाय कर बनाया परफेक्ट ऑफ-रोड बाइक

बाइक में दोनों तरफ स्टील फ्रेम लगाया गया है जिसपर सामान रखने के लिए माउंटर आगया गया है। यह फ्रेम दुर्घटना के समय बाइक को सुरक्षा भी प्रदान करता है। यही नहीं, बाइक में फ्रंट फोर्क में एक फायर फाइटर कैन भी लगाया गया है।

RE Himalayan Modification: रायल एनफील्ड हिमालयन को माॅडिफाय कर बनाया परफेक्ट ऑफ-रोड बाइक

बाइक में डार्क ब्लैक मैट पेंट किया गया है जिससे यह काफी आकर्षक लगती है। यह रॉयल एनफील्ड हिमालयन की बीएस4 मॉडल है। इस मॉडल में 411 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है।

RE Himalayan Modification: रायल एनफील्ड हिमालयन को माॅडिफाय कर बनाया परफेक्ट ऑफ-रोड बाइक

यह इंजन 24.8 बीएचपी पॉवर और 32 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन के बीएस6 मॉडल में भी 411 सीसी का इंजन लगाया गया है। हालांकि, 24.3 बीएचपी के साथ इसकी पॉवर में मामूली कमी की गई है लेकिन टॉर्क 32 न्यूटन मीटर पर बरकरार है।

RE Himalayan Modification: रायल एनफील्ड हिमालयन को माॅडिफाय कर बनाया परफेक्ट ऑफ-रोड बाइक

इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में ड्यूल-चैनल एबीएस दिया गया है, नए मॉडल के फ्रंट व्हील में एबीएस एक्टिवेट करने के लिए स्विच दिया गया है जो ऑफ रोडिंग में काफी मददगार साबित होती है।

RE Himalayan Modification: रायल एनफील्ड हिमालयन को माॅडिफाय कर बनाया परफेक्ट ऑफ-रोड बाइक

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 1.91 लाख रुपये से लेकर 1.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि हिमालयन के नए वैरिएंट को अगले साल लाया जाएगा। इसमें नेविगेशन और स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Himalayan presented in hardcore off road mode. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, December 19, 2020, 20:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X