RE Himalayan Modification: यह है दुनिया की पहली आरई हिमालयन जिसमें लगा है पैरलल-ट्विन इंजन

रॉयल एनफील्ड हिमालयन कंपनी की एक बेहतरीन एडवेंचर-टूरर बाइक है, जो कि भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्ती एडवेंचर-टूरर बाइक्स में से एक है। इसकी कीमत के बारे में बात करें तो यह ऑफ-रोडिंग मोटरसाइकिल के तौर पर एक वैल्यू फॉर मनी बाइक है।

RE Himalayan Modification: यह है दुनिया की पहली आरई हिमालयन जिसमें लगा है पैरलल-ट्विन इंजन

हालांकि देखा जाए तो इसके प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले इसकी पॉवर और टॉर्क कम है, जिसके चलते इसे ज्यादातर एक ऑन-रोड बाइक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसी के चलते पिछले काफी समय से इसके ट्विन-सिलेंडर की मांग हो रही है।

RE Himalayan Modification: यह है दुनिया की पहली आरई हिमालयन जिसमें लगा है पैरलल-ट्विन इंजन

हालांकि रॉयल एनफील्ड की निकट भविष्य में योजनाएं कुछ और ही हैं। लेकिन हाल ही में एक रॉयल एनफील्ड हिमालय का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इस बाइक में पैरलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

RE Himalayan Modification: यह है दुनिया की पहली आरई हिमालयन जिसमें लगा है पैरलल-ट्विन इंजन

जानकारी के अनुसार इस रॉयल एनफील्ड हिमालयन का यह वीडियो अभिनव भट्ट नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस बाइक को मनप्रीत सिंह नाम के व्यक्ति ने बनाया है, जिन्होंने लॉकडाउन में इस पर काम किया था।

RE Himalayan Modification: यह है दुनिया की पहली आरई हिमालयन जिसमें लगा है पैरलल-ट्विन इंजन

माना जा रहा है कि यह पैरलल-ट्विन इंजन वाली रॉयल एनफील्ड हिमालयन दुनिया में एकलौती है। इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने अपने गैराज में 90 के दशक के सुजुकी जीएस400ई से 400 सीसी डीओएचसी पैरलल-ट्विन इंजन लिया।

RE Himalayan Modification: यह है दुनिया की पहली आरई हिमालयन जिसमें लगा है पैरलल-ट्विन इंजन

जानकारी के अनुसार यह इंजन 38.4 बीएचपी का अधिकतम पॉवर प्रदान करता है, जो कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन के स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 14.7 बीएचपी का अधिक पॉवर प्रदान करता है, हालांकि इसका टॉर्क नहीं बदला है।

इस हिमालयन का इंजन 28 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा जहां रॉयल एनफील्ड हिमालयन के स्टैंडर्ड मॉडल में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि इस इंजन में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

RE Himalayan Modification: यह है दुनिया की पहली आरई हिमालयन जिसमें लगा है पैरलल-ट्विन इंजन

इस हिमालयन की चेसिस के साथ कुछ जोड़-तोड़ करके सुजुकी जीएस400ई के इंजन को फिट किया गया है। इस मॉडिफाइड हिमालयन में दो 36 मिमी मिकुनी कार्ब्युरेटर्स का इस्तेमाल किया गया है और कुछ अन्य बदलाव भी किए गए हैं।

RE Himalayan Modification: यह है दुनिया की पहली आरई हिमालयन जिसमें लगा है पैरलल-ट्विन इंजन

बाइक के ओनर की माने तो यह बाइक बहुत ही साफ-सुथरी होने के साथ लीनर पॉवर प्रदान करती है और साथ ही इसका ट्विन-सिलेंडर इंजन बहुत ही स्मूद है और बिल्कुल भी वाइब्रेशन पैदा नहीं करता है। इस बाइक को 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है।

Image Courtesy: Abhinav Bhatt

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Himalayan Modified With Parallel Twin Engine Video Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 25, 2020, 17:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X