RE Himalayan Modified Into ATV: रॉयल एनफील्ड हिमालयन को एटीवी में किया तब्दील, देखें कैसे

रॉयल एनफील्ड हिमालयन वैसे तो अपनी ऑफ-रोडिंग के लिए जानी जाती है लेकिन राजस्थान के मोटरसाइकिल गैराज ने इस बाइक को तब्दील कर एटीवी बना दिया है। इस बाइक को 2016 में लाया गया था और अपने दमदार क्षमता और वाजिब कीमत की वजह से बाइक के दीवानों के बीच यह काफी लोकप्रिय हो चुकी है।

RE Himalayan Modified Into ATV: रॉयल एनफील्ड हिमालयन को एटीवी में किया तब्दील, देखें कैसे

अपने अपने जरूरत के हिसाब से लोग इस बाइक को मॉडिफाई कराते रहते हैं जिसकी कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी है। इतने वर्षों में आपने भी रॉयल एनफील्ड हिमालयन को एक अलग व मॉडिफाई अवतार में देखा होगा लेकिन इस बार जो कस्टमाइजेशन किया गया है, वह सबसे हटकर है।

RE Himalayan Modified Into ATV: रॉयल एनफील्ड हिमालयन को एटीवी में किया तब्दील, देखें कैसे

राजस्थान के जयपुर के कुंवर कस्टम ने इस बाइक को एटीवी में तब्दील कर दिया है। दरअसल इस एटीवी में हिमालयन का इंजन, चेनसेट, फ्रेम का निचला हिस्सा लगाया गया है, इसकी बॉडी पुरानी एटीवी से ली गयी है, वहीं हैंडलबार व इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पुराने थंडरबर्ड से लिया गया है।

RE Himalayan Modified Into ATV: रॉयल एनफील्ड हिमालयन को एटीवी में किया तब्दील, देखें कैसे

इसका फ्यूल टैंक कस्टम बिल्ट है, जिसे मेटल का रखा गया है। इसके साथ ही इसमें आकर्षक अलॉय व्हील भी देखनें को मिलते हैं। इस एटीवी के कुछ पार्ट्स बाहर से मंगाए गये हैं जिसमें शॉक अब्जार्बर, डिस्क ब्रेक (सामने डुअल डिस्क व पीछे सिंगल डिस्क) तथा झोंग्या एटीवी टायर शामिल है।

RE Himalayan Modified Into ATV: रॉयल एनफील्ड हिमालयन को एटीवी में किया तब्दील, देखें कैसे

सामने का लगेज रैक भी कस्टम है, इस एटीवी में एलईडी लाइट भी दिए गये हैं। ऐसा ही रैक पीछे में भी देखनें को मिलता है, साथ ही रिमूवेबल सीट लगाये गये हैं। फ्यूल टैंक व सेंट्रल पेल पर कस्टम डेकल दिया गया है, ताकि पूरी स्टाइलिंग में हिमालयन का टच दिया जा सके।

RE Himalayan Modified Into ATV: रॉयल एनफील्ड हिमालयन को एटीवी में किया तब्दील, देखें कैसे

इस एटीवी में सामने पहिये पर इंडिपेंडेंट डबल विशबोन सेटअप दिया गया है। रियर व्हील में मोनोशॉक अब्जार्बर लगाये गये हैं। इस एटीवी के निर्माण में करीब 3.5 लाख रुपये का खर्च आया है और इस पूरे प्रोजेक्ट को करने में 3 महीने का समय लगा है।

RE Himalayan Modified Into ATV: रॉयल एनफील्ड हिमालयन को एटीवी में किया तब्दील, देखें कैसे

ध्यान देने वाली बात यह है कि एटीवी को भारत में आप आम सड़क पर नहीं चला सकते हैं, इसे सिर्फ प्राइवेट प्रोपर्टी में चलाया जा सकता है। ऐसे में आप भी ऐसा कुछ बनवाने की सोच रहे हैं तो एक बार फिर से सोच लीजिएगा।

इस वर्कशॉप में उन ग्राहकों के आर्डर लिए जाते हैं जो कि अपनी डोनर बाइक अपने साथ लाते हैं ताकि इंजन व अन्य पार्ट्स को लगाने में कोई दिक्कत ना हो। अभी तक हिमालयन को तो कई तरह से मॉडिफाई किया गया था लेकिन यह अपनी तरह का पहला मामला है।

Image Courtesy: Vampvideo

Most Read Articles

Hindi
English summary
RE Himalayan Modified Into ATV. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 10, 2021, 11:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X