Royal Enfield Continental GT 650 Modified: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी को मिला हार्डटेल लुक

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टरऔर कॉन्टिनेंटल जीटी, 650 cc सेगमेंट में बेहद पॉपुलर बाइक हैं। इन दोनों बाइक को 2019 में काफी अग्रेसिव प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया था। यह दोनों बाइक भारत सहित दुनिया भर में बिकने वाली सबसे किफायती 650 सीसी प्रीमियम बाइक हैं। यह दोनों बाइक अपने पॉवरफुल इंजन के लिए जाने जाते हैं।

Royal Enfield Continental GT 650 Modified: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी को मिला हार्डटेल लुक, देखें तस्वीरें

रॉयल एनफील्ड की बाइकों को दुनिया भर के बाइक मॉडिफायर काफी पसंद करते हैं। इस बाइक को किसी भी रूप में ढालने की क्षमता इससे सबसे अलग बनती है। आमतौर पर रॉयल एनफील्ड की क्लासिक और बुलेट बाइक का मॉडिफिकेशन के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है लेकिन आज कल 650 सीसी की बाइकों को भी मॉडिफाई किया जा रहा है।

Royal Enfield Continental GT 650 Modified: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी को मिला हार्डटेल लुक, देखें तस्वीरें

दरअसल, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में काफी हैवी मॉडिफिकेशन कर एक बिलकुल ही नया लुक दिया गया है। इस मॉडिफिकेशन को हार्डटेल वर्क कहा जा रहा है। बाइक में कई जगह ओरिजिनल पार्ट्स को खोलकर कस्टम एक्सेसरीज लगाए गए हैं। इस कस्टम बाइक में इंजन को छोड़कर पार्ट्स को हटा दिया गया है।

Royal Enfield Continental GT 650 Modified: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी को मिला हार्डटेल लुक, देखें तस्वीरें

बाइक के सस्पेंशन, फ्रेम, मडगार्ड, सीट, हेडलाइट, टेललाइट, टायर, व्हील, ब्रेक, सभी को बदल दिया गया है। यह बाइक विश्वयुद्ध काल की बाइक जैसी दिखती है। बाइक में सस्पेंशन, हेडलाइट और साइलेंसर को हटा दिया गया है। बाइक के सभी पुर्जों को क्रोम में रखा गया है। इसमें काफी स्लिम फ्यूल टैंक लगाया गया है।

Royal Enfield Continental GT 650 Modified: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी को मिला हार्डटेल लुक, देखें तस्वीरें

बाइक के आगे के डिस्क ब्रेक को हटा दिया गया है वहीं पीछे के डिस्क ब्रेक में भी बदलाव किया गया है। इस बाइक को लॉस वेगास के सोसा मेटलवर्क्स ने तैयार किया है। सोसा मेटलवर्क्स क्रिस्चियन सोसा नाम के व्यक्ति चलते हैं जोकि एक प्रोफेशनल बाइक माॅडिफायर हैं।

Royal Enfield Continental GT 650 Modified: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी को मिला हार्डटेल लुक, देखें तस्वीरें

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 रेट्रो स्टाइल के बाइक हैं। भारतीय बाइक प्रेमियों के द्वारा भारी मांग होने के चलते दोनों बाइक को 2019 में भारत में उतारा गया था। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में 650 सीसी का ट्विन सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 47 बीएचपी पॉवर और 52 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Continental GT 650 modified into hardtail bike details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 17, 2020, 19:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X