गहरे पानी में उतरी Royal Enfield बाइक तो इंजन हुआ फेल, देखें वीडियो

भारत में इस समय कई इलाकों में मॉनसून का असर है। भरी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है और सड़कें जाम हो गई हैं, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में दोपहिया वाहनों को पानी में चलाने से इंजन खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल ही रहा है जिसमें एक बाइक पानी में जाते ही खराब हो गई।

गहरे पानी में उतरी Royal Enfield बाइक तो इंजन हुआ फेल, देखें वीडियो

गहरे पानी में उतरी बाइक

इस वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि एक बाइकर अपनी रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को लेकर पानी से भरे सड़क में उतर रहा है। सड़क पर इतना पानी भरा होता है कि बाइक इंजन तक डूब जाती है। थोड़ा आगे बढ़ते ही बाइक सीट तक डूब जाती है।

गहरे पानी में उतरी Royal Enfield बाइक तो इंजन हुआ फेल, देखें वीडियो

इस वीडियो में आगे दिखाया जाता है कि बाइक के इंजन में पानी चला गया है और कोई बाइक के इंजन को खोलकर पानी को बहार निकाल रहा है। दरअसल वीडियो में आगे यह नहीं दिखाया गया है कि पानी में जाने के बाद बाइक के साथ क्या हुआ, लेकिन हमारे अनुमान के मुताबिक बाइक के एयर फिल्टर तक पानी भरने के कारण पानी इंजन तक पहुंच गया, जिससे बाइक बंद हो गई।

क्यों बंद हुई बाइक

बता दें कि बाइक के वाटर वेडिंग क्षमता को जाने बिना बाइक को गहरे पानी में नहीं उतारना चाहिए। इससे बाइक के इंजन में पानी जाने का खतरा बढ़ जाता है और इससे बाइक बंद हो सकती है और इंजन को ज्यादा नुकसान हो सकता है।

गहरे पानी में उतरी Royal Enfield बाइक तो इंजन हुआ फेल, देखें वीडियो

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी की सीट हाइट 790mm है और एयर फिल्टर ठीक सीट के 100mm नीचे लगा होता है। यानी अगर पानी का स्तर 780 mm से अधिक है तो ऐसे में बाइक को पानी में लेकर नहीं जाना चाहिए।

गहरे पानी में उतरी Royal Enfield बाइक तो इंजन हुआ फेल, देखें वीडियो

रॉयल एनफील्ड ने इस साल मार्च में 650 ट्विन्स बाइक्स के नए मॉडल को लॉन्च किया है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 क्रमशः 2,75,467 रुपये और 2,91,701 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं।

गहरे पानी में उतरी Royal Enfield बाइक तो इंजन हुआ फेल, देखें वीडियो

नए इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी के मॉडलों को कंपनी कस्टमाइज करने का विकल्प दे रही है जिससे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार बाइक में बदलाव कर सकते हैं। इसमें ग्राहक बाइक की सीट, मिरर का डिजाइन, मडगार्ड का रंग, विंडस्क्रीन, आदि को उपलब्ध विकल्प से चुन सकते हैं। कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को पांच नए रंग विकल्प में उपलब्ध किया गया है।

गहरे पानी में उतरी Royal Enfield बाइक तो इंजन हुआ फेल, देखें वीडियो

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी में 650cc का आयल कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड बीएस6 इंजन लगाया गया है। यह इंजन 7150 आरपीएम पर 47 बीएचपी पॉवर और 5250 आरपीएम पर 52 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

बाइक में स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 रेट्रो स्टाइल के बाइक हैं। भारत में कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को 2018 में लॉन्च किया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal enfield continental gt 650 engine failed in logged water video details
Story first published: Saturday, October 23, 2021, 18:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X