विडियो: मिनटों में उड़ा दी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

मनू राज कुमार ने लगभग साल भर पहले ही रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 खरीदी थी। ये चोरी हो गई है। चोरी की पुरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी की फुटेज देखने से पता चलता है कि चोरी करनेवाला शख्स कोई पेशेवर चोर था, जिसने देखते ही देखते मिनटों में मोटरसाइकिल उड़ी दी।

विडियो: मिनटों में उड़ा दी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

चोरी की घटना को रात के अंधेरे में अंजाम दिया गया है। हालांकि मोटरसाइकिल किसी गली के सड़क किनारे खड़ी थी और वहां कुछ-कुछ रोशनी दिखलाई पड़ती है। चोर वहां आता है और कुछ देर तक बाकायदे जगह और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक की रेकी करता है।

विडियो: मिनटों में उड़ा दी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

बाइक को अच्छी तरह देख लेने के बाद वी सीधे रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर जा बैठता है और बाइक स्टार्ट करने की कोशिश करता है। हालांकि इस पहले प्रयास में वो असफल होता है। इसके बाद वो नीचे उतरता है और फिर बाइक का लॉक तोड़ने का प्रयत्न करता है। इस बार वो कामयाब हो जाता है और इसके बाद वो वाइरिंग के साथ कुछ करता है और बिना चाभी के ही इग्निशन ऑन कर देता है।

विडियो: मिनटों में उड़ा दी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बिना चाभी के ही चालू कर लेने के बाद वो उसे मुड़ाकर अपोजिट डायरेक्शन में लेकर चला जाता है। इस पुरी घटना को अंजाम देने में उसे बस कुछ मिनटों का ही समय लगा होगा। ये पुरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और चोर का चेहरा भी देखा जा सकता है।

विडियो: मिनटों में उड़ा दी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

बात करें बाइक चोरी या रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के चोरी की तो ये पहली बार नहीं है जब किसी बाइक की चोरी की गई है। इससे पहले भी लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आती रहीं हैं जिसमें बिना चाभी के ही बाइक स्टार्ट कर चोरी कर ली गई है। ऐसी घटनाएं पहले भी सीसीटीवी में कैद हुई हैं। ये विडियो रशलेन से ली गई है।

आज कल के अधिकतर मोटरसाइकिल एडवांस लॉक के साथ आते हैं लेकिन निर्माता जितनी मर्जी सुरक्षित लॉक बना ले, चोर कोई न कोई रास्ता ढ़ूढ ही लेते हैं। रही बात रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की तो इसमें वैसे भी बहुत ज्यादा एडवांस लॉक नहीं दिया गया है तो इसके चोरी होने की संभावना ज्यादा ही होती है। हालांकि कई लोग आजकल अपनी बाइक में लोकेशन ट्रैकर फिट कर देते हैं जिससे बाइक को स्पॉट करने में आसानी होती है। हालांकि ऐसे में लोकेशन ट्रैकर या जीपीएस को भी बाइक में ऐसी जगह फिट करना चाहिये जहां चोर आसानी से पहुंच न सके, वो पूरी तरह छिपा रहे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Classic 350 stolen and caught in cctv. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 6, 2018, 13:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X