RE Classic 350 Modification: तीन पहियों वाली राॅयल एनफील्ड बन रही है आकर्षण का केन्द्र, जानें क्यों

मॉडिफाइड रॉयल एनफील्ड के वीडियो को NCR Bikerz ने अपने यूट्यूब पेज पर अपलोड किया है। दरअसल, वीडियो में दिखने वाली तिनपहिया रिक्शा असल में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का मॉडिफाइड अवतार है। इस बाइक में कई नए पुर्जों को जोड़ कर यह रिक्शा बनाई गई है। इसमें पीछे एक व्यक्ति के बैठने की सीट लगाई गई है और साथ में कुछ सामान रखने की जगह भी है।

RE Classic 350 Modification: तीन पहियों वाली राॅयल एनफील्ड बन रही है आकर्शन का केन्द्र, जानें क्यों

मॉडिफाइड रॉयल एनफील्ड के वीडियो को NCR Bikerz ने अपने यूट्यूब पेज पर अपलोड किया है। दरअसल, वीडियो में दिखने वाली तिनपहिया रिक्शा असल में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का मॉडिफाइड अवतार है। इस बाइक में कई नए पुर्जों को जोड़ कर यह रिक्शा बनाई गई है। इसमें पीछे एक व्यक्ति के बैठने की सीट लगाई गई है और साथ में कुछ सामान रखने की जगह भी है।

RE Classic 350 Modification: तीन पहियों वाली राॅयल एनफील्ड बन रही है आकर्शन का केन्द्र, जानें क्यों

बाइक को मॉडिफाई कर बनाई गई यह रिक्शा एक बाइक से अधिक सुरक्षित है। इस बाइक को खासतौर पर बुजुर्गों के लिए तैयार किया गया है जो लंबे सफर के लिए सुरक्षित है और हाईवे पर भी आसानी से चलाई जा सकती है।

बाइक के पूरे फ्रेम और डिजाइन को बदल दिया गया है। बाइक का फ्रंट व्हील और हैंडल को निकाल कर रिक्शा के बिच में लगाया गया है जबकि इंजन ड्राइवर सीट के दाहिने तरफ है। रिक्शा में पीछे दो पहिये लगाए गए हैं जिसे इंजन से स्प्रोकेट और चेन की मदद से जोड़ा गया है।

RE Classic 350 Modification: तीन पहियों वाली राॅयल एनफील्ड बन रही है आकर्शन का केन्द्र, जानें क्यों

मॉडिफाइड होने के चलते बाइक में गियर नीचे से हटाकर हैंडल के बगल में दे दी गई है जिसे हाथ से बदलना पड़ता है। बाइक की फिनिशिंग और डिजाइन काफी बेहतर और साफ है। बाइक को देखकर यह कहना मुश्किल है कि यह बहार से मॉडिफाई कराइ गई है।

RE Classic 350 Modification: तीन पहियों वाली राॅयल एनफील्ड बन रही है आकर्शन का केन्द्र, जानें क्यों

बाइक को धूप और पानी से सुरक्षित रखने के लिए ऊपर कवर भी लगाया गया है जिसपर कुछ सामान रखने की जगह भी है। इस चलाने के लिए बाइक की तरह ऊपर से चढ़ने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें सीट अलग से दी गई है जो काफी चौड़ी है और कुर्सी के जितनी बड़ी है।

RE Classic 350 Modification: तीन पहियों वाली राॅयल एनफील्ड बन रही है आकर्शन का केन्द्र, जानें क्यों

बाइक चलाने वाले बुजुर्ग बताते है कि इस बाइक को देखकर लोग ऑस्कर आश्चर्य से इसके बारे में पूछने के लिए उन्हें रोकते रहते हैं। उन्होंने बताया कि यह रॉयल एनफील्ड क्लासिक उन्होंने 1.75 लाख रुपये में खरीदी थी, इसमें मॉडिफिकेशन के लिए 1.25 लाख रुपये का खर्च आया है। इस तरह केवल 3 लाख रुपये में उन्होंने यह मॉडिफाइड बाइक तैयार करवा ली।

RE Classic 350 Modification: तीन पहियों वाली राॅयल एनफील्ड बन रही है आकर्शन का केन्द्र, जानें क्यों

बाइक के मालिक बताते हैं कि इस बाइक को वे लंबे राइड पर जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। बाइक उनके लिए सुरक्षित नहीं थी इसलिए उन्होंने कम खर्च में अपने लिए इस बाइक को मॉडिफाई करवा लिया। अब यह बाइक एक छोटी कार के जितना कम्फर्ट दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Classic 350 modified into three wheeler video details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X