बुलेट 350 का पुराना बिल हुआ वायरल, 36 साल पहले कीमत थी सिर्फ 19 हजार रुपये

रॉयल एनफील्ड की बुलेट हमेशा से ही भारत में एक लोकप्रिय बाइक रही है। 1970 और 1980 के दशक में जब भारत में कुछ गिनी चुनी बाइक्स बिक रही थीं तब रॉयल एनफील्ड बुलेट का एक अलग ही जलवा था। यह बाइक अपनी पॉवर और दमदार लुक्स के लिए लोगों को खूब पसंद आती थी। आज इस बाइक की कीमत 1.50 लाख रुपये से ज्यादा है लेकिन एक ऐसा दौर था जब यह बाइक 19 हजार रुपये में मिल जाती थी।

1986 का बिल हुआ वायरल

दरअसल, इंटरनेट पर 1986 की रॉयल एनफील्ड बुलेट की रसीद वायरल हो रही है जिसपर उसकी कीमत का जिक्र है। यह रसीद बुलेट 350 (Bullet 350) बाइक का है जिसपर इसकी कीमत 18,700 रुपये लिखी है। आपको बता दें कि वर्तमान में बुलेट 350 की कीमत 1.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

यह बिल royalenfield_4567k नाम के इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि, "1986 में रॉयल एनफील्ड 350cc."

देखा जा सकता है कि यह बिल 23 जनवरी 1986 का है, जिसे बोकारो स्टील सिटी (झारखंड) के कोठारी मार्केट स्थित एक अधिकृत रॉयल एनफील्ड डीलर से खरीदा गया था। बिल के अनुसार उस समय बुलेट की ऑन-रोड कीमत 18,800 रुपये थी, जो 250 रुपये के डिस्काउंट के बाद 18,700 में बेची गई।

Royal Enfield Bullet 350

पुरानी यादें हुईं ताजा

बुलेट का 36 साल पुराना बिल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिय दे रहे हैं। यूजर्स कमेंट कर रहे कि उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं। एक यूजर ने लिखा कि इतने में तो अब बाइक के पहिये आते हैं।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इतनी तो वह बाइक की किस्त भर रहा है। इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा कि इतनी कीमत का उसकी बाइक एक महीने में पेट्रोल पी जाती है।

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड अपनी आइकोनिक बाइक बुलेट 350 को अब भी बेच रही है। हालांकि, समय के साथ इस बाइक में काफी बदलाव हो चुके हैं लेकिन इसके चलाने का रोमांच अभी भी पुराने बुलेट जैसा मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal enfield bullet 350 worth rs 19000 in 1986 old bill details
Story first published: Tuesday, January 3, 2023, 11:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X