Royal Enfield Bullet का 35 साल पुराना विज्ञापन देखा है आपने? देखें यह दुर्लभ वीडियो

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी दमदार बाइक्स के लिए जानी जाती है। कंपनी ने बुलेट 350 (Bullet 350) का उत्पादन 1955 में शुरू किया था और इस मॉडल का निर्माण आज भी जारी है। हालांकि, समय के साथ इस बाइक में काफी नयापन लाया गया है लेकिन इसका लुक और स्टाइल आज भी पुराने मॉडल की झलक देता है। आपको बता दें कि भारत में कंपनी ने 1985 में बुलेट 350 का एक वीडियो ऐड बनाया था जिसे उस समय बुलेट पसंद करने वाले लोग गुनगुनाते थे।

Royal Enfield Bullet 350 का अनोखा विज्ञापन, कव्वाली में बता दी बाइक की खासियत, देखें वीडियो

इस ऐड में कंपनी ने एक कव्वाली के जरिए बुलेट की खासियत बताई थी। यह ऐड कुछ इस तरह हैं - "ये बुलेट मेरी जान मंजिलों का निशां, जिंदगी एक सफर चलना शामों शहर, इसकी रफ्तार की बात है और ही, ये बुलेट मेरी जां मंजिलों का निशां, लंबी राहों पे ये क्या गजब की चले रास्ते तय करे फासले तय करे, ये बुलेट मेरी जान मंजिलों का निशां..."

Royal Enfield Bullet 350 का अनोखा विज्ञापन, कव्वाली में बता दी बाइक की खासियत, देखें वीडियो

इस विज्ञापन के जरिए कंपनी ने बताना चाहा था कि बुलेट 350 के भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में बहुत से फैन हैं और ये स्टूडेंट, पुलिस, आर्मी और आम लोगों के बीच सबसे पॉपुलर बाइक है।

Bullet 350 में मिलता है दमदार इंजन

बुलेट 350 देश में सबसे अधिक बिकने वाली 350 सीसी बाइक है। इस बाइक में रॉयल एनफील्ड ने 346 सीसी का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड, ट्वीन स्पार्क, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो 19.8 बीएचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस बाइक में कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 को दो वेरिएंट ईएस और केएस सिंगल चैनल एबीएस के साथ उपलब्ध किया है।

Royal Enfield Bullet 350 का अनोखा विज्ञापन, कव्वाली में बता दी बाइक की खासियत, देखें वीडियो

Bullet 350 के फीचर्स

बुलेट 350 बाइक एक उत्कृष्ट पेलोड क्षमता भी प्रदान करती है। बाइक को पूरी तरह मेटल से बनाया गया है, इसमें फाइबर का काफी कम इस्तेमाल किया गया है। बाइक में सिंगल डाउनटाइम फ्रेम दिया गया है।

Royal Enfield Bullet 350 का अनोखा विज्ञापन, कव्वाली में बता दी बाइक की खासियत, देखें वीडियो

सस्पेंशन की बात करें तो बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इस बाइक में 19-इंच के टायर दिए गए हैं। बाइक के सामने 280 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे 153 मिमी ड्रम ब्रेक दिया गया है।

Royal Enfield Bullet 350 का अनोखा विज्ञापन, कव्वाली में बता दी बाइक की खासियत, देखें वीडियो

Bullet 350 की कीमत -

इस बाइक की कीमत की बात करें तो बुलेट 350 ईएस वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 27 हजार रुपये है। वहीं इसके 350 केएस वेरिएंट की कीमत 1 लाख 12 हजार रुपये है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Bullet 350 old qawwali video advertisement details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X