गोल्डेन रोल्स रॉयस टैक्सी के मालिक बने पहली मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी के खरीददार, देखें तस्वीरें

आप में से कुछ लोगों ने कुछ समय पहले बॉबी चेमनूर के बारे में सुना होगा, जिनके पास करोड़ों की रोल्स-रॉयस टैक्सी है और कुछ हफ्तों पहले ही उसे चलाते हुए देखे गए थे। अब वह भारत में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी के पहले मालिक बन गए हैं।

गोल्डेन रोल्स रॉयस टैक्सी के मालिक बने पहली मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी के खरीददार, देखें तस्वीरें

आपको बता दें कि मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी भारत में पहली लक्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है। बॉबी ने केरल में मर्सिडीज-बेंज ब्रिजवे मोटर्स से कल ऑल न्यू ईक्यूसी की डिलीवरी ली और इसकी तस्वीरें ऑनलाइन साझा की हैं।

गोल्डेन रोल्स रॉयस टैक्सी के मालिक बने पहली मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी के खरीददार, देखें तस्वीरें

आपको बता दें कि कंपनी ने भारत में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी को केवल एक वैरिएंट में उतारा है। यह भारतीय बाजार में बिक्री के लिए मौजूद सबसे शक्तिशाली इलेक्ट्रिक कार है और इसकी कीमत 99.30 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।

गोल्डेन रोल्स रॉयस टैक्सी के मालिक बने पहली मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी के खरीददार, देखें तस्वीरें

बता दें कि यह इस कार का इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जो कि आने वाले हफ्तों में बढ़ने की संभावना है। यह शुरुआती कीमत सिर्फ 50 यूनिट के लिए लागू की गई है। मर्सिडीज ईक्यूसी इलेक्ट्रिक को वर्तमान में फेज - 1 के तहत सिर्फ छह शहरों में उपलब्ध कराया गया है।

गोल्डेन रोल्स रॉयस टैक्सी के मालिक बने पहली मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी के खरीददार, देखें तस्वीरें

इस शहरों में दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद के 13 जगहों में बेचा जाएगा। इसके लिए देश के 48 शहरों में 100 से अधिक चार्जिंग स्टेशन बनाये गये हैं। इस एसयूवी को एक मॉडिफाइड जीएलसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।

गोल्डेन रोल्स रॉयस टैक्सी के मालिक बने पहली मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी के खरीददार, देखें तस्वीरें

इस कार में 80 किलोवॉट ऑवर की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो कि दो इलेक्ट्रिक मोटरों को उर्जा प्रदान करती है, यह कार 408 बीएचपी की पॉवर और 760 न्यूटर मीटर का कंबाइंड पॉवर आउटपुट प्रदान करती है।

गोल्डेन रोल्स रॉयस टैक्सी के मालिक बने पहली मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी के खरीददार, देखें तस्वीरें

कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार चार्ज होने पर 445-471 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है। यह कार सिर्फ 5.1 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है। मर्सिडीज ईक्यूसी इलेक्ट्रिक 180 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्राप्त कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rolls Royce Taxi Owner Buys First Mercedes-Benz EQC Electric Car Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, November 6, 2020, 13:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X