Rolls Royce Electric Plane: रोल्स रॉयस ला रही सबसे तेज इलेक्ट्रिक प्लेन, टेस्टिंग हुई पूरी

रोल्स रॉयस जल्द ही इलेक्ट्रिक प्लेन लाने की तैयारी कर रही है, इसके लिए कंपनी ने अपनी सबसे तेज इलेक्ट्रिक प्लेन टेस्ट कर रही थी तथा अब टेस्टिंग पूरी हो गयी है। इस प्लेन में उपयोग होने वाली सभी तकनीक की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है, इसे आयनबर्ड नाम दिया गया है।

Rolls Royce Electric Plane: रोल्स रॉयस ला रही सबसे तेज इलेक्ट्रिक प्लेन, टेस्टिंग हुई पूरी

इसमें 500 हॉर्सपॉवर इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन भी शामिल है, इसके साथ ही ऐसी बैटरी भी शामिल है जिससे 250 घर रोशन हो सकते हैं। यह प्लेन रोल्स रॉयस की एसीसीईल योजना के तहत बनाया जा रहा है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर व कंट्रोलर उत्पादक यासा भी साझेदार है।

Rolls Royce Electric Plane: रोल्स रॉयस ला रही सबसे तेज इलेक्ट्रिक प्लेन, टेस्टिंग हुई पूरी

कंपनी की टीम इस तकनीक को यूके की सरकार की सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य गाइडलाइन का पालन करते हुए बना रही है, इस सिस्टम को जल्द ही 'स्पिरिट ऑफ इनोवेशन' प्लेन से जोड़ा जाएगा। इस टेस्ट एयरफ्रेम को आयनबर्ड नाम दिया गया है, यह शून्य कार्बन उत्सर्जन वाली प्लेन होने वाली है।

Rolls Royce Electric Plane: रोल्स रॉयस ला रही सबसे तेज इलेक्ट्रिक प्लेन, टेस्टिंग हुई पूरी

रोल्स रॉयस इलेक्ट्रिकल के डायरेक्टर, रॉब वाटसन ने कहा कि "रोल्स रॉयस 2050 तक जीरो कार्बन उत्सर्जन छूने के लिए प्रतिबद्ध है। एसीसीईल प्रोजेक्ट की ग्राउंड टेस्टिंग पूरा होने टीम के लिए एक बड़ी बात है तथा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।"

Rolls Royce Electric Plane: रोल्स रॉयस ला रही सबसे तेज इलेक्ट्रिक प्लेन, टेस्टिंग हुई पूरी

यह रोल्स रॉयस की क्षमता को बढ़ाने में मदद कर रहा है और कंपनी फ्लाइट इलेक्ट्रिफिकेशन में लीडर बनना चाहती है। इलेक्ट्रिक स्पीड वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने के लिए ब्रेमोंट आधिकारिक पार्टनर होने वाली है। इस प्लेन के कॉकपिट के डिजाईन को भी बनाने में मदद करने वाली है।

Rolls Royce Electric Plane: रोल्स रॉयस ला रही सबसे तेज इलेक्ट्रिक प्लेन, टेस्टिंग हुई पूरी

एसीसीईल प्रोजेक्ट, रोल्स रॉयस की 2050 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन छूने की ओर पहला कदम है। दुनिया भर में इलेक्ट्रिक प्लेन बनाने की कवायद चल रही है तथा रोल्स रॉयस पहली कम्पनी हो सकती है, इसके साथ ही कंपनी इसे फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक प्लेन बनान चाहती है।

Rolls Royce Electric Plane: रोल्स रॉयस ला रही सबसे तेज इलेक्ट्रिक प्लेन, टेस्टिंग हुई पूरी

रोल्स रॉयस आने वाले दिनों में इस इलेक्ट्रिक प्लेन की जानकारी दे सकती है। वर्तमान में एक फ्लाइंग कार टेस्ट की जा रही है, सेजेरी तुर्की के इंजीनियरों द्वारा डिजाइन और निर्मित की गई कार है, जिसे 15 सितंबर को इस्तांबुल में सफलतापूर्वक टेस्ट किया गया है।

Rolls Royce Electric Plane: रोल्स रॉयस ला रही सबसे तेज इलेक्ट्रिक प्लेन, टेस्टिंग हुई पूरी

यह कार एक प्रोटोटाइप है और इसके लॉन्च के बारे में अभी तक कोई योजना नहीं बनाई गई है। जानकारी के अनुसार सेजेरी प्रोटोटाइप फ्लाइंग कार का निर्माण बायकर नाम के इंजीनियर ने किया है। इस कार को लेकर बायकर का कहना है कि कंपनी आगे के परीक्षण के लिए और अधिक प्रोटोटाइप बनाने पर विचार कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rolls Royce Electric Plane Testing. Read in Hindi.
Story first published: Monday, October 5, 2020, 10:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X