रोबोट ने फौक्‍सवेगन कर्मचारी को मौत के घाट उतारा

By Ashwani

दुनिया भर में अपनी बेहतरीन तकनीकी और सेफ्टी फीचर्स के लिये जानी जाने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फौक्‍सवेगन के प्‍लांट में एक ऐसी दुर्घटना हुई जिसने सबको हिला कर रख दिया। इस समय दुनिया भर की कंपनियां इंसानों से ज्‍यादा रोबोट को प्रयोग में ला रही हैं।

Dummy Image

इसका मुख्‍य कारण ये है कि, रोबोट किसी भी इंसान के मुकाबले ज्यादा काम करते हैं, इसके अलावा रोबोट में जो प्रोग्राम फीड किया जाता है उन्‍ही के अनुसार ये काम भी करते हैं। लेकिन जो वाक्‍या जर्मनी में फौक्‍सवेगन के संयंत्र में हुआ उसने रोबोटों के प्रयोग पर सवालिया निसान खड़ा कर दिया है।

दरअसल हुआ ये कि, फौक्‍सवेगन के प्‍लांट में अचानक एक रोबोट एक्‍टीवेट हो गया जिससे वहां काम कर रहा एक कर्मचारी जो कि प्‍लेट्स पर काम कर रहा था, वो धातु की बनी दोनों प्‍लेटों के बीच आ गया। ये सब इतनी जल्‍दी हुआ कि, जब तक रोबोट को डीएक्‍टीवेट किया जाता तब तक उस कर्मचारी की प्‍लेट में फंसने के कारण मौत हो चुकी थी।

इस दौरान वहां पर मौजूद एक सहयोगी ने उसकी जान बचाने की कोशिश की और उसे प्‍लेट से बाहर निकालना चाहा। लेकिन इंसानों की बनाई हुई मशीन और रोबोट के आगे इंसान खुद बेबस हो गया और उसकी जान बचाने में नाकाम रहा। इस दुर्घटना के चलते संयंत्र में तत्‍काल काम बंद कर दिया गया।

इस पूरे मामले की जांच करने के बाद पाया गया कि, रोबोट में जो प्रोग्राम फीड किया गया था उसमें कुछ खराबी आ गई थी, जिसके चलते असमय रोबोट एक्‍टीवेट हो गया जो उस कर्मचारी की मौत का कारण बना।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen is always known for their quality and safety that is offered with there vehicles. Now an accident has taken place in Volkswagen facility where a Robot killed a employee in Germany.
Story first published: Friday, July 3, 2015, 10:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X