Software To Prevent Road Accidents: रोड पल्स साॅफ्टवेयर सड़क पर करेगी आपकी सुरक्षा, ऐसे करता है काम

देश में हर साल सड़क हादसों में बड़ी संख्या में लोगों की जान जाती हैं। वैसे तो सड़क हादसों के कई वजह होते हैं लेकिन शराब पीकर गाड़ी चलाने को आये दिन लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र मोहित यादव ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाने का दावा किया हैं जो सड़क हादसों पर रोक लगाने में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Software To Prevent Road Accidents: रोड पल्स साॅफ्टवेयर सड़क पर करेगी आपकी सुरक्षा, ऐसे करता है काम

रोड पल्स नाम का यह सॉफ्टवेयर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है और सड़क पर हादसों की संख्या को कम करता हैं। आइए जानते है इस सॉफ्टवेयर के बारे में...

Software To Prevent Road Accidents: रोड पल्स साॅफ्टवेयर सड़क पर करेगी आपकी सुरक्षा, ऐसे करता है काम

कैसे करता है काम ?

रोड पल्स सॉफ्टवेयर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता हैं। अगर ड्राइवर शराब पीकर अपनी कार को स्टार्ट करने की कोशिश करे तो गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी। वहीं जब तक ड्राइवर अपनी कार की सीट बेल्ट नहीं लगाता तब भी कार स्टार्ट नहीं होगी।

Software To Prevent Road Accidents: रोड पल्स साॅफ्टवेयर सड़क पर करेगी आपकी सुरक्षा, ऐसे करता है काम

मोहित के अनुसार इसके लिए उन्होंने स्टीयरिंग पर सेंसर का यूज किया है जो ड्राइवर की बॉडी में 0.08 प्रतिशत से ज्यादा अल्कोहल होने पर एक्टिव हो जाता है और कार स्टार्ट नहीं होती।

Software To Prevent Road Accidents: रोड पल्स साॅफ्टवेयर सड़क पर करेगी आपकी सुरक्षा, ऐसे करता है काम

इंडिकेटर की चूक को भी बचाएगा सॉफ्टवेयर

इस सॉफ्टवेयर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, ये एक्सीडेंट से तो बचाता ही है साथ में इंडीटेकर चालू करने की भूल को भी सुधारता है। मोहित के अनुसार इसके लिए उन्होंने सॉफ्टवेयर में एक ऐसा फीचर एड किया है जो मोड़ से 50 मीटर पहले ही इंडीकेटर को एक्टिव कर देता हैं। लेकिन इसके लिए आपको गूगल मैप का इस्तेमाल करना होगा।

Software To Prevent Road Accidents: रोड पल्स साॅफ्टवेयर सड़क पर करेगी आपकी सुरक्षा, ऐसे करता है काम

कोहरे में भी मददगार होगा ये सॉफ्टवेयर

रोड़ पल्स सॉफ्टवेयर कोहरा और धुंध के समय में भी ड्राइवर की मदद करेगा। यह सॉफ्टवेयर कार में लगे सेंसर की मदद से अपने आस-पास चल रही कारों का पता लगता है और उसकी जानकारी ड्राइवर को देता है। यह तकनीक ठंड के दिनों में धुंध और कोहरे में कारगर साबित हो सकती है। इससे सड़क हादसों के जरिए होने वाली मौता की संख्या में बड़ी संख्या में गिरावट आएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Road Pulse software prevents road accidents developed by Chandigarh University student. Read in Hindi.
Story first published: Sunday, April 25, 2021, 10:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X