क्या आप भी गलत तरीके से खोल रहे हैं कार के दरवाजे? वीडियो में जानिये कैसे सुधारें अपनी आदत

इंटरनेट पर ऐसे हजारों वीडियो मिल जाएंगे जिसमे कार का दरवाजा अचानक से खोले जाने पर साइकिल, बाइक या फिर रास्ते में चलती दूसरी गाड़ियां खुले दरवाजे से टकरा जाती हैं। इस तरह की दुर्घटनाएं आजकल काफी बढ़ गई हैं।

क्या आप भी गलत तरीके से खोल रहे हैं कार के दरवाजे? वीडियो में जानिए कैसे सुधारें अपनी आदत

कुछ लोगों को बाइक या साइकिल चालक का कार के खुले दरवाजे से टकराकर गिरना हास्यप्रद लगता है, लेकिन इसका दर्द वही लोग समझते हैं जो इन दुर्घटनाओं को झेल चुके होते हैं।

क्या आप भी गलत तरीके से खोल रहे हैं कार के दरवाजे? वीडियो में जानिए कैसे सुधारें अपनी आदत

ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कुछ देशों में सड़क पर कार के दरवाजे खोलना गैरकानूनी बना दिया गया है। लेकिन फिर भी आये दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।

लोग जब कार से बहार निकलते हैं तो वे यह देखना भूल जाते हैं कि पीछे से कोई गाड़ी आ रही है या नहीं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कार से बहार निकलते वक्त ध्यान सड़क पर नहीं होता है या फिर वे कुछ और सोच रहे होते हैं।

क्या आप भी गलत तरीके से खोल रहे हैं कार के दरवाजे? वीडियो में जानिए कैसे सुधारें अपनी आदत

हालांकि इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है जिसमे सड़क पर कार के दरवाजे को खोलने का सही ढंग बताया गया है, जिससे ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

क्या आप भी गलत तरीके से खोल रहे हैं कार के दरवाजे? वीडियो में जानिए कैसे सुधारें अपनी आदत

इस वीडियो में कार के दरवाजे को सावधानी से खोलने का एक तकनीक बताया गया है जिसे "डच रीच" कहा जा रहा है। बताया जाता है कि इस तकनीक से अधिकतर देश अनजान हैं।

यह तकनीक नीदरलैण्ड में के स्कूलों में छोटी कक्षा से ही पढ़ाई जाती है। इससे नीदरलैण्ड में बच्चे कम उम्र में की इस तकनीक का प्रयोग करना सीख लेते हैं। इस तकनीक को सीखना काफी सरल है और इसका प्रयोग करके काफी हद तक दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकता है।

क्या आप भी गलत तरीके से खोल रहे हैं कार के दरवाजे? वीडियो में जानिए कैसे सुधारें अपनी आदत

इस तकनीक में कार के दरवाजे को सामने आने वाले हाथ से न खोलकर दूसरे हाथ से खोला जाता है। मतलब, अगर आप कार के दाहिने सीट पर बैठे हैं तो आप दरवाजा खोलने के लिए बाएं हाथ का प्रयोग करेंगे। इसी तरह आप अगर बाईं सीट पर बैठे हैं तो दरवाजा खोलने के लिए दाहिने हाथ का प्रयोग करेंगे।

क्या आप भी गलत तरीके से खोल रहे हैं कार के दरवाजे? वीडियो में जानिए कैसे सुधारें अपनी आदत

इस तरह दवाजा खोलने पर पूरा शरीर पीछे की तरफ घूम जाता है, जिससे आपका ध्यान अपने आप ही पीछे से आ रही गाड़ियों पर चला जाएगा और आप सावधानी से दरवाजा खोल सकेंगे।

क्या आप भी गलत तरीके से खोल रहे हैं कार के दरवाजे? वीडियो में जानिए कैसे सुधारें अपनी आदत

अगर इस तकनीक को लगातार प्रयोग में लाया जाए तो लोग इसके आदि हो जाएंगे और काफी बड़े स्तर पर अचानक दरवाजा खोलने से होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकेगा।

क्या आप भी गलत तरीके से खोल रहे हैं कार के दरवाजे? वीडियो में जानिए कैसे सुधारें अपनी आदत

ड्राइवस्पार्क के विचार

अचानक से दरवाजे खुलने के कारण होने वाली दुर्घटनाएं भी जानलेवा साबित होती हैं। यदि लोगों को डच रीच के बारे में शिक्षित किया जाता है, तो ये घटनाएं कम हो सकती हैं और सड़क पर सुरक्षा बनी रहेगी। कम ऊंचाई वाले स्पोर्ट्स कारों में सफर करने वालों को ऐसा करने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रयास करने होंगे, लेकिन अंत में उन्हें इससे फायदा ही होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Right Way To Open A Car Door: Dutch Reach Technique Explained. Read in Hindi
Story first published: Thursday, September 26, 2019, 12:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X