दीवाली या छठ पर रेलवे से घर जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़े

दक्षिण-पूर्व रेलवे ने आज से अपने रिजर्वेशन के नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत रेलवे ने हावड़ा स्टेशन पर रिजर्वेशन चार्ट को लगाना बंद कर दिया है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

दीवाली के पहले दक्षिण- पूर्व रेलवे ने अपने नियमों में बदलाव किया है। इस नए नियम के तहत रेलवेने एक्सप्रेस और मेल ट्रेन के कोच पर आरक्षण चार्ट नहीं चिपकाने का निर्णय लिया गया है। इस नियम का पालन सबसे पहले दक्षिण- पूर्व रेलवे (एसईआर) की तरफ से किया जाएगा।

दीवाली या छठ पर रेलवे से घर जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़े

इसलिए यदि आप भी दिवाली और छठ के मौके पर घर जा रहे हैं तो बदले हुए नियमों को आपके लिए जानना बहुत जरूरी है। इस नए नियम के बारे में एसईआर के प्रवक्ता संजय घोष ने कहा कि 16 अक्टूबर से कोचों पर आरक्षण चार्ट चिपकाने के चलन को बंद करने का फैसला किया गया है।

दीवाली या छठ पर रेलवे से घर जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़े

घोष ने कहा कि ट्रेन के कोचों पर चार्ट चिपकाने के लंबे वक्त से चले आ रहे चलन को शुरुआती तौर पर हावड़ा स्टेशन पर खत्म किया जा रहा है। ऐसा कोच को बाहर से साफ रखने के लिए किया गया है। इससे कागज की भी बचत होगी। इस प्रकार रेलवे अधिक पर्यावरण अनुकूल बनेगा।

दीवाली या छठ पर रेलवे से घर जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़े

आपको बता दें कि हावड़ा से एसईआर की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें देश के पश्चिमी और दक्षिणी गंतव्यों में जाती हैं जिसमें मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद शामिल है। उन्होंने कहा कि बुकिंग के वक्त कंफर्म टिकट मिलने पर टिकट पर सूचना प्रकाशित रहती है।

दीवाली या छठ पर रेलवे से घर जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़े

जबकि दूसरी ओर प्रतीक्षा और रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC) के बारे में चार्ट बनने के समय यात्री को एसएमएस के माध्यम से पंजीकृत फोन नंबर पर जानकारी मिल जाती है।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

रेलवे के इस नए नियम की शुरूआत एक बड़े बदलाव की मंशा के तहत किया जा रहा है। अगर इसके कुछ दिनों में सकारात्मक परिणाम मिलते हैं तो इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Prior to Diwali, the South-East Railway has made changes in its rules. Under this new rule, it has been decided to not paste the reservation chart on the express and mail train coach.
Story first published: Monday, October 16, 2017, 14:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X