शार्क टैंक इंडिया वाली Ghazal Alagh ने खरीदी Audi e-Tron SUV, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

जहां एक ओर आम लोग पर्यावरण की सुरक्षा और बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सेलिब्रिटी भी इस ओर ध्यान दे रहे हैं और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना रहे हैं। इसी क्रम में रियलिटी शो जज और मामाअर्थ की संस्थापक, Ghazal Alagh ने हाल ही में अपने कार संग्रह में एक नई Audi e-Tron EV को जोड़ा है।

शार्क टैंक इंडिया वाली Ghazal Alagh ने खरीदी Audi e-Tron SUV, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

Ghazal Alagh ने Audi e-Tron EV का टॉप-ट्रिम, e-Tron Sportback 55 खरीदा है। कंपनी इस ट्रिम को 1.17 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है। अपनी नई कार के साथ Ghazal Alagh ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की हैं। इंस्टाग्राम पर जारी इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने इस कार का रेड शेड खरीदा है।

शार्क टैंक इंडिया वाली Ghazal Alagh ने खरीदी Audi e-Tron SUV, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

इसके साथ Ghazal Alagh ने नई EV के साथ एक स्थायी भविष्य के लिए अपनी नई 'यात्रा' की घोषणा की है। पोस्ट के साथ साझा किए गए कैप्शन में Ghazal Alagh ने कहा कि "आखिरकार, हम यहां अपने बच्चों के लिए एक बेहतर दुनिया छोड़ने आए हैं। मैं उस बदलाव को लाने की दिशा में लगातार काम कर रही हूं। आप क्या सोचते हो?"

शार्क टैंक इंडिया वाली Ghazal Alagh ने खरीदी Audi e-Tron SUV, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

Audi e-Tron EV की बात करें तो कंपनी ने जुलाई 2021 में इस कार को भारतीय बाजार में उतारा था। यह इलेक्ट्रिक SUV कुल तीन वेरिएंट में बेची जा रही है। इनमें इसका बेस-स्पेक वेरिएंट e-Tron 50 है, जिसकी कीमत 99.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

शार्क टैंक इंडिया वाली Ghazal Alagh ने खरीदी Audi e-Tron SUV, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

इसके अलावा दूसरा वेरिएंट Audi e-Tron 55 है, जिसकी कीमत 1.16 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) और तीसरा वेरिएंट Audi e-Tron Sportback 55 है, जिसकी कीमत 1.17 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। Audi e-Tron को वैरिएंट के आधार पर बैटरी, पावर और रेंज मिलती है।

शार्क टैंक इंडिया वाली Ghazal Alagh ने खरीदी Audi e-Tron SUV, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

इसकेe-Tron 50 वेरिएंट की बात करें तो इसमें 71 किलोवाट के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी इलेक्ट्रिक मोटर 308 बीएचपी की पावर और 540 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। कंपनी का दावा है कि यह वर्जन 264 किमी से 379 किमी तक की रेंज प्रदान करता है।

शार्क टैंक इंडिया वाली Ghazal Alagh ने खरीदी Audi e-Tron SUV, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

वहीं Audi e-Tron 55 वैरिएंट में 95 किलोवाट का बड़ा बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है। इस वैरिएंट की इलेक्ट्रिक मोटर 402 बीएचपी की पावर और 664 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करती है। इस वैरिएंट को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी रेंज 359 किमी से 484 किमी के बीच है।

शार्क टैंक इंडिया वाली Ghazal Alagh ने खरीदी Audi e-Tron SUV, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

बता दें कि यही पावर और रेंज Audi e-Tron Sportback 55 के लिए भी दी गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इन दोनों ही वैरिएंट्स में कुछ फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं। इनमें पर्मानेंट ऑल-व्हील-ड्राइव, प्रोग्रेसिव स्टीयरिंग, अडेप्टिव एयर सस्पेंशन, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प्स शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Reality show judge ghazal alagh buys new audi e tron electric suv details
Story first published: Monday, March 28, 2022, 10:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X