रविंद्रा जडेजा की वाइफ को इस पुलिस कॉन्सटेबल ने पीटा

गुजरात से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। वहां एक पुलिस कॉन्सटेबल पर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की वाइफ रीवा सोलंकी से मारपीट करने का आरोप है।

By Abhishek Dubey

गुजरात से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। वहां एक पुलिस कॉन्सटेबल पर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की वाइफ रीवा सोलंकी से मारपीट करने का आरोप है। जामनगर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेजुल ने इस घटना की पुष्टी की है।

रविंद्रा जडेजा की वाइफ को इस पुलिस कॉन्सटेबल ने पीटा

घटना 21 मई 2018 जामनगर की है जहां जडेजा की वाइफ रीवा सोलंकी की कार BMW X1 एक पुलिस कॉन्सटेबल की बाइक से टकरा गई।

रविंद्रा जडेजा की वाइफ को इस पुलिस कॉन्सटेबल ने पीटा

घटना के चश्मदीदों के मुताबिक पुलिस कॉन्सटेबल सड़क की रॉन्ग साइड से जा रहा था, उसी दौरान उसकी बाइक रीवा सोलंकी की कार से टकरा गई। उसके बाद उस कॉन्सटेबल ने न आव देखा न ताव सीधे रीवा पर झपट पड़ा। उसने रीवा को थप्पड़ मारे और बाल भी खींचे।

रविंद्रा जडेजा की वाइफ को इस पुलिस कॉन्सटेबल ने पीटा

जामनगर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेजुल ने बताया कि यह कथित घटना जामनगर में सारू सेक्शन रोड पर हुई जब रीवा जडेजा की कार से कथित तौर पर कांस्टेबल की मोटरसाइकिल को टक्कर लगी जिसने उन पर हमला कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘रीवा जडेजा की कार की मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद पुलिसकर्मी ने उनसे हाथापाई की। हम उन्हें हर संभव सहायता मुहैया करा रहे हैं और पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।'

रविंद्रा जडेजा की वाइफ को इस पुलिस कॉन्सटेबल ने पीटा

एक शख्स विजयसिंह चावड़ा ने खुद को घटना का चश्मदीद बताते हुए मीडिया कर्मियों से कहा, ‘पुलिसकर्मी ने रीवा को बेरहमी से मारा और बहस के दौरान उसके बाल तक खींचे। हमने उसे (रीवा को) उससे बचाया।'

रविंद्रा जडेजा की वाइफ को इस पुलिस कॉन्सटेबल ने पीटा

पुलिस कॉन्सटेबल द्वारा रविंद्रा जडेजा की वाइफ रीवा सोलंकी की पीटाई करना बेहद ही शर्मनाक घटना है। इसलिए नहीं की वो एक क्रिकेटर की वाइफ है। बल्कि इसलिए कि कोई पुलिस वाला चाहे वो महिला हो पुरूष उसे इस तरह से किसी पर हाथ उठाने का अधिकार नहीं है। खासकर यदि सामने कोई महिला हो तबतो विशेष तौर पर कोई पुलिस वाला या अन्य कोई उसके साथ मारपीट नहीं कर सकता।

रविंद्रा जडेजा की वाइफ को इस पुलिस कॉन्सटेबल ने पीटा

पुलिस वालों को कानून की रक्षा करनी होती है। यदी उनका ही बर्ताव इस तरह का है तो फिर क्या कहा जा सकता है। ये पहली घटना नहीं है जब किसी पुलिस वाले ने इस तरह का शर्मनाक बर्ताव किया है। देश के तमाम कोनों से इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इस घटना से एक बार फिर साफ हो जाता है कि देश को पुलिस रिफॉर्म की कितनी सख्त जरुरत है।

रविंद्रा जडेजा की वाइफ को इस पुलिस कॉन्सटेबल ने पीटा

सड़क पर कोई एक्सीडेंट होने पर क्या करें?

एक्सीडेंट होने पर सबसे पहले तो घटना में यदि किसी को कोई चोट लगी हो तो उसे अस्पताल लेकर जाएं। कोई भी एक्सीडेंट होने पर सामने वाले से विवाद करने की बजाएं आगे बढ़ जाएं और यदि आपके वाहन को कोई हानी हुई हो तो उसपर इंश्योरेंश क्लेम करें न कि सड़क पर उससे हर्जाना के लिए लड़ाई करें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cop Assaults Ravindra Jadeja’s Wife After Car Accident In Jamnagar. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X