'राजधानी' का टिकट कन्‍फर्म नहीं होने पर न लें टेंशन, प्‍लेन में सफर का विकल्‍प देगा एयर इंडिया

राजधानी एक्‍सप्रेस में जिन यात्रियों का टिकट कन्‍फर्म नहीं होगा, वे उसे अपग्रेड कराकर एअर इंडिया के विमान में सफर कर सकेंगे। इसके लिए उन्‍हें बहुत मामूली रकम चुकानी होगी। यह स्‍कीम अगले सप्‍ताह (1 जून) से लागू हो सकती है। स्‍कीम का फायदा किसी भी क्‍लास के यात्री उठा सकेंगे, लेकिन फर्स्‍ट क्‍लास के यात्रियों को ज्‍यादा फायदा मिलेगा, क्‍योंकि उनसे बिना कोई अतिरिक्‍त पैसा लिए उन्‍हें स्‍कीम का फायदा दिया जाएगा। PICS : विराट कोहली की मौजूदगी में आॅडी इंडिया ने बेंगलुरू में किया रेंज ड्राइव का आयोजन

'राजधानी' का टिकट कन्‍फर्म नहीं तो चिंता न करें, प्‍लेन में सफर का विकल्‍प देगा एयर इंडिया

एअर इंडिया के प्रमुख अश्विनी लोहानी ने बताया कि उनका आईआरसीटीसी के साथ करार हुआ है। इसके तहत राजधानी एक्‍सप्रेस में किसी भी क्‍लास की वेटिंग टिकट वाले यात्री एअर इंडिया के विमानों में सफर कर अपने गंतव्‍य पर पहुंच सकते हैं। इसके लिए टिकट आईआरसीटीसी के जरिए ही उपलब्‍ध कराएगा। सेकंड और थर्ड एसी के वेट लिस्‍टेड यात्रियों सेे 2000 रुपए अतिरिक्‍त लिया जाएगा।

पढ़ें - TOP 10 : ये हैं अप्रैल 2016 में भारत की टॉप सेलिंग बाइक्स, लिस्ट में बजाज वी15 ने की एंट्री

बताया जा रहा है कि यह सुविधा उन्‍हीं यात्रियों को दी जाएगी जिन्‍होंने यात्रा से तीन दिन पहले टिकट बुक कराया होगा और चार्ट तैयार होने के बाद उनका टिकट वेट लिस्‍ट में ही रह गया होगा। जाहिर है, यात्री अपने गंतव्‍य स्थान या आस-पास के किसी स्थान तक एअर इंडिया की विमान सेवा उपलब्‍ध होने पर ही इस ऑफर का फायदा उठा सकेगा।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑफ बीट
English summary
Wait-listed on Rajdhani? You may just get a free flight on Air India: Find out how. The wait-listed passengers of AC First Class of Rajdhani trains would not have to pay any additional amount in case they decide to take an Air India flight.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X