राफेल जेट भारतीय वायु सेना में 10 सिंतबर को होगी शामिल, दूसरी खेप आएगी अक्टूबर में

राफेल जेट को पिछले महीने ही भारत में लाया गया है, अब औपचारिक रूप से इसे भारतीय वायु सेना में रक्षा मंत्री की मौजूदगी में 10 सिंतबर को शामिल किया जाएगा। राफेल फाइटर जेट को अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर 29 जुलाई को लैंड कराया गया था और अब यही पर इन्हें वायु सेना में शामिल किया जाएगा।

Rafale Jets IAF Induction On 10th September: राफेल जेट भारतीय वायु सेना में 10 सिंतबर को होगी शामिल, दूसरी खेप आएगी अक्टूबर में

राफेल जेट को वायु सेना में शामिल के दौरान फ्रांसके रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पर्ली को भी न्यौता भेजा गया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। 10 सिंतबर को कुल पांच राफेल फाइटर जेट शामिल किये जाने हैं, यह भारत दिए गये 36 राफेल जेट आर्डर की पहली खेप है।

Rafale Jets IAF Induction On 10th September: राफेल जेट भारतीय वायु सेना में 10 सिंतबर को होगी शामिल, दूसरी खेप आएगी अक्टूबर में

राफेल जेट की दूसरी बैच भारत में अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर ही अक्तूबर में आने वाली है, खबर है कि दूसरी खेप में चार जेट आने वाली है। 2016 में भारत और फ्रांस के बीच हुई सबसे बड़ी सुरक्षा डील में 36 राफेल जेट खरीदे गये थे, जिसके लिए 60,000 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया था।

Rafale Jets IAF Induction On 10th September: राफेल जेट भारतीय वायु सेना में 10 सिंतबर को होगी शामिल, दूसरी खेप आएगी अक्टूबर में

बात करें राफेल जेट की तो यह वर्तमान में दुनिया की सबसे आधुनिक फाइटर जेट में से हैं। राफेल फाइटर जेट हवा में 1915 किमी/घंटा की उड़ान भर सकता है तथा हवा से हवा के साथ साथ यह हवा से जमीन पर भी हमला कर सकता है। राफेल जेट में हैमर मिसाइल लगाई गयी है जो कि 60 - 70 किमी तक की टार्गेट को हिट कर सकता है।

Rafale Jets IAF Induction On 10th September: राफेल जेट भारतीय वायु सेना में 10 सिंतबर को होगी शामिल, दूसरी खेप आएगी अक्टूबर में

राफेल में बीवीआर एयर टू एयर मिसाइल सिस्टम दिया गया है, इसके साथ ही इसरायली हेलमेट माउंटेड डिस्प्ले, राडार वार्निंग रिसीवर, लो बैंड जैमर, 10 घंटे की फ्लाइट डाटा रिकॉर्डिंग दी गयी है। यह परमाणु हमला करने में भी सक्षम है।

Rafale Jets IAF Induction On 10th September: राफेल जेट भारतीय वायु सेना में 10 सिंतबर को होगी शामिल, दूसरी खेप आएगी अक्टूबर में

राफेल जेट कद को चलाने के लिए भारतीय पायलटों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है, इसके साथ ही एयरक्रू व ग्राउंड स्टाफ को एयरक्राफ्ट, उनके आधुनिक हथियार सिस्टम की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इसके रखरखाव के लिए इन्फ्रास्टक्चर भी तैयार किये जा चुके हैं।

Rafale Jets IAF Induction On 10th September: राफेल जेट भारतीय वायु सेना में 10 सिंतबर को होगी शामिल, दूसरी खेप आएगी अक्टूबर में

बतातें चले कि देश को 22 साल बाद नया फाइटर जेट मिले हैं, इन्हें शोर्टलिस्ट किये जाने के करीब 8 साल बाद यह भारत आये हैं। अब राफेल जेट की दूसरी खेप का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, त्योहारी सीजन में यह जेट भारत पहुंच सकते हैं, अभी अक्टूबर के तारीख की पुष्टि नहीं हुई है।

Rafale Jets IAF Induction On 10th September: राफेल जेट भारतीय वायु सेना में 10 सिंतबर को होगी शामिल, दूसरी खेप आएगी अक्टूबर में

कुछ महीने पहले ही बोईंग ने भारतीय एयर फोर्स को नए एएच-64ई अपाचे व सीएच-47एफ (आई) चिनूक मिलिट्री हेलीकॉप्टर की डिलीवरी दी है। बोईंग ने भारतीय एयर फोर्स ने एयर फोर्स स्टेशन, हिंडन में आखिरी डिलीवरी की है।

Source: The Print

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rafale Jets IAF Induction On 10th September. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X