Rafale Fighter Jet Delivery: अब इंतजार हुआ खत्म, इस तारीख से शुरू होगी राफेल की डिलीवरी

भारतीय वायु सेना को राफेल के पहले बैच की डिलीवरी जुलाई के अंत से शुरू होने वाली है। इन एयरक्राफ्ट को एयर फोर्स स्टेशन अंबाला में 29 जुलाई को शामिल किया जाएगा, हालाँकि यह मौसम के ऊपर निर्भर करता है। इसे आगे भी खिसकाया जा सकता है।

Rafale Fighter Jet Delivery: राफेल फाइटर जेट डिलीवरी इंडियन एयर फोर्स जानकारी

इनका फाइनल इंडक्शन सेरेमनी अगस्त के दूसरे हिस्से में किया जाएगा। देश में राफेल प्लेन खरीदने के लिए भारत ने फ्रांस के साथ सिंतबर 2016 को सौदा किया था, इस सौदे के तहत 58,000 करोड़ रुपये के कुल 36 राफेल प्लेन भारत को दिए जाने हैं।

Rafale Fighter Jet Delivery: राफेल फाइटर जेट डिलीवरी इंडियन एयर फोर्स जानकारी

बतातें चले कि इंडियन एयर फोर्स के एयरक्रू व ग्राउंड स्टाफ को एयरक्राफ्ट, उनके आधुनिक हथियार सिस्टम की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। डिलीवरी होने के बाद एयरक्राफ्ट का ऑपरेशन शुरू करने पर ध्यान दिया जाएगा और जल्द से जल्द काम शुरू किया जाएग।

Rafale Fighter Jet Delivery: राफेल फाइटर जेट डिलीवरी इंडियन एयर फोर्स जानकारी

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि लाइन ऑफ अक्च्युअल कंट्रोल में ओपरेशनल क्षमता को बढ़ाने के लिए इसे लद्दाख सेक्टर में लगाया जा सकता है ताकि चीन के साथ चल रही बहस के समय अपनी ताकत बढ़ाई जा सके। इसके आने से इंडियन एयर फोर्स की ताकत और भी बढ़ जायेगी।

Rafale Fighter Jet Delivery: राफेल फाइटर जेट डिलीवरी इंडियन एयर फोर्स जानकारी

अधिकारियों ने कहा कि राफेल इंडियन एयर फोर्स की क्षमता को बढ़ाने वाला है। यह एयरक्राफ्ट कई आधुनिक हथियारों को ढोने की क्षमता रखता है। राफेल में बीवीआर एयर टू एयर मिसाइल सिस्टम दिया गया है, इसके साथ ही इसरायली हेलमेट माउंटेड डिस्प्ले, राडार वार्निंग रिसीवर, लो बैंड जैमर, 10 घंटे की फ्लाइट डाटा रिकॉर्डिंग दी गयी है।

Rafale Fighter Jet Delivery: राफेल फाइटर जेट डिलीवरी इंडियन एयर फोर्स जानकारी

इंडियन एयर फोर्स ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है, इसमें इसके लिए इन्फ्रास्टक्चर, पायलेट की ट्रेनिंग आदि शामिल है, ताकि इन शानदार जेट का स्वागत किया जा सके। सेकंड जनरेशन राफेल को पश्चिम बंगाल के हासीमारा बेस में रखा जाएगा।

Rafale Fighter Jet Delivery: राफेल फाइटर जेट डिलीवरी इंडियन एयर फोर्स जानकारी

इसके इन्फ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने के लिए इंडियन एयर फोर्स ने 400 करोड़ रुपये खर्च किये हैं, जिनमें दो बेस के लिए शेल्टर, हैंगर, मेंटेनेंस फैसिलिटी शामिल है। कुल 36 जेट में से 30 फाइटर जेट होंगे तथा 6 ट्रेनर्स होंगे। यह ट्रेनर्स जेट दो सीटर होंगे तथा फाइटर जेट के सभी फीचर्स होंगे।

Rafale Fighter Jet Delivery: राफेल फाइटर जेट डिलीवरी इंडियन एयर फोर्स जानकारी

हाल ही में बोईंग ने भारतीय एयर फोर्स को नए एएच-64ई अपाचे व सीएच-47एफ (आई) चिनूक मिलिट्री हेलीकॉप्टर की डिलीवरी पूरी कर ली है। बोईंग ने भारतीय एयर फोर्स ने एयर फोर्स स्टेशन, हिंडन में आखिरी डिलीवरी की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rafale Fighter Jet Delivery. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 23, 2020, 17:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X