अब बिना खरीदे चला सकेंगे इलेक्ट्रिक कार, इस कंपनी ने की ई-वाहन लीजिंग सर्विस की शुरूआत

महिंद्रा फाइनेंस की स्वामित्व वाली वाहन लीजिंग कंपनी, Quiklyz ने एक नए तरह की वाहन लीजिंग का लाभ दे रही है। कंपनी ने अब अपने प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) की व्यापक रेंज की लीजिंग शुरू की है। पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुई Quiklyz डिजिटल प्लेटफॉर्म खुदरा और कॉर्पोरेट ग्राहकों दोनों के लिए एक सदस्यता कार्यक्रम प्रदान करता है।

अब बिना खरीदे चला सकेंगे इलेक्ट्रिक कार, इस कंपनी से की ई-वाहन लीजिंग सर्विस की शुरूआत

यह ग्राहकों को कार खरीदे बिना सब्सक्रिप्शन के आधार पर उसे चलाने की सुविधा प्रदान करता है। सब्सक्रिप्शन के तहत ग्राहकों को लीज पर दी गई कार के पंजीकरण, बीमा और रखरखाव का सारा जिम्मा कंपनी उठाती है।

अब बिना खरीदे चला सकेंगे इलेक्ट्रिक कार, इस कंपनी से की ई-वाहन लीजिंग सर्विस की शुरूआत

मल्टी-ब्रांड वाहनों की पेशकश करने वाली कंपनी Quiklyz के अनुसार, वर्तमान में उसके सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक वाहनों का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है, जिसमें महिंद्रा, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, एमजी मोटर्स, ऑडी, जगुआर और पियाजियो जैसे मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) के इलेक्ट्रिक थ्री और फोर-व्हीलर वाहन दोनों शामिल हैं।

अब बिना खरीदे चला सकेंगे इलेक्ट्रिक कार, इस कंपनी से की ई-वाहन लीजिंग सर्विस की शुरूआत

Quiklyz के अनुसार, कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी और ग्राहकों के लिए एक किफायती और परेशानी मुक्त तरीके से ऐसे वाहनों तक पहुंच के लिए एक रोमांचक मंच तैयार करेगी। यह सब 2070 तक कार्बन-न्यूट्रल बनने की भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप होगा। प्लेटफॉर्म के अनुसार, ग्राहकों के पास अपने वाहन को 2-3 वर्षों में अपग्रेड करने की सुविधा होगी, जो कि नए ईवी लॉन्च में लगातार बढ़ती प्रौद्योगिकी सुविधाओं के अनुरूप होगा।

अब बिना खरीदे चला सकेंगे इलेक्ट्रिक कार, इस कंपनी से की ई-वाहन लीजिंग सर्विस की शुरूआत

Quiklyz के वाहन लीजिंग प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर के लिए 21,399 रुपये प्रति माह और इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के लिए 13,549 रुपये का मासिक सदस्यता शुल्क तय किया गया है। इस शुल्क में बीमा, रखरखाव, रोड साइड असिस्टेंस और वाहन अपग्रेड करने की सुविधा शामिल है।

अब बिना खरीदे चला सकेंगे इलेक्ट्रिक कार, इस कंपनी से की ई-वाहन लीजिंग सर्विस की शुरूआत

महिंद्रा इलेक्ट्रिक के सीईओ सुमन मिश्रा ने कहा कि लीजिंग और सब्सक्रिप्शन हमारे इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स लोड सेगमेंट के लिए महत्वपूर्ण चैनल बन रहे हैं। हम अपने ग्राहकों के लिए इस तरह के वित्तपोषण समाधान प्रदान करने के लिए Quiklyz के साथ काम करना जारी रखने के लिए तत्पर हैं।

अब बिना खरीदे चला सकेंगे इलेक्ट्रिक कार, इस कंपनी से की ई-वाहन लीजिंग सर्विस की शुरूआत

भारत में महिंद्रा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में e-Verito इलेक्ट्रिक कार और Trio Zor इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की बिक्री कर रही है। महिंद्रा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बाजार में काफी तेजी से प्रगति कर रही है। कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन रिटेल कंपनियों को डिलीवरी के लिए Trio Zor थ्री-व्हीलर प्रदान कर रही है।

अब बिना खरीदे चला सकेंगे इलेक्ट्रिक कार, इस कंपनी से की ई-वाहन लीजिंग सर्विस की शुरूआत

कंपनी के अनुसार ट्रियो जोर इलेक्ट्रिक कार्गो को काफी मजबूत प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह इलेक्ट्रिक कार्गो वह सभी काम कर सकती है जो एक डीजल कार्गो करती है। अपनी क्षमताओं के चलते इसे देशभर में लास्ट माइल डिलीवरी के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा है। यह चलाने में काफी किफायती होने के कारण एक साधारण डीजल कार्गो से अधिक सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल है।

अब बिना खरीदे चला सकेंगे इलेक्ट्रिक कार, इस कंपनी से की ई-वाहन लीजिंग सर्विस की शुरूआत

महिंद्रा ट्रियो जोर को 12वें अपोलो सीवी अवार्ड से भी नवाजा गया है। इस अवार्ड के लिए महिंद्रा ट्रियो जोर का चयन इनोवेशन, बाजार प्रासंगिकता, कीमत अथवा कॉस्ट ऑफ ओनरशिप जैसे मानकों पर खरा उतरने पर किया गया था। महिंद्रा ट्रियो रेंज की कुल बिक्री 8,000 यूनिट को पार कर चुकी है। महिंद्रा ट्रियो की बिक्री देश के 400 से अधिक शहरों में की जा रही है।

अब बिना खरीदे चला सकेंगे इलेक्ट्रिक कार, इस कंपनी से की ई-वाहन लीजिंग सर्विस की शुरूआत

महिंद्रा ट्रियो जोर फुल चार्ज पर 125 किमी की रेंज प्रदान करती है। इस कार्गो का इलेक्ट्रिक मोटर 42 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इसकी पेलोड क्षमता 550 किलोग्राम है। इस कार्गो में अलग-अलग ड्राइविंग मोड दिया गया है जिसे आवश्यकता के अनुसार इस्तेमाल किया जा सकता है।

अब बिना खरीदे चला सकेंगे इलेक्ट्रिक कार, इस कंपनी से की ई-वाहन लीजिंग सर्विस की शुरूआत

इसमें एडवांस्ड लिथियम आयन बैटरी लगाई गयी है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ 1.50 लाख किलोमीटर की है और यह मेंटेनेंस फ्री राइड उपलब्ध कराती है। महिंद्रा ट्रियो को 15 एम्पियर के सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है। यह एक डीजल कार्गो के मुकाबले हर साल 60,000 रुपये की बचत करती है और इसे चलाने का खर्च प्रति किलोमीटर महज 60 पैसे आता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Quicklyz starts leasing electric vehicles on its platform details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X