E-Rickshaw Turned Into Vintage Car: इस मेकैनिक ने इलेक्ट्रिक रिक्शा को दिया विंटेज कार का रूप

देश भर में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है ऐसे में कई लोग कई नए तरीके से अपने ऑटो की दीवानगी को पूरा कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग इलेक्ट्रिक वाहन को भी बढ़ावा दे रहे हैं, हाल ही में अमृतसर के एक मेकैनिक ने इलेक्ट्रिक रिक्शा को विंटेज कार में तब्दील कर दिया है।

Amritsar mechanic turns e-rickshaw into vintage: यह मेकैनिक इलेक्ट्रिक रिक्शा को दे रहा विंटेज कार का रूप, जानें कैसे

जसबीर सिंह भोला अमृतसर के रहने वाले है तथा उन्होंने अपने वेल्डर निशान सिंह तथा बेटे जसजीत सिंह व इन्द्रजीत सिंह ने मिलकर कई लोगों के लिए ई-रिक्शा को असेम्ब्लड तथा फब्रिकेट करके विंटेज कार में तब्दील किया है।

Amritsar mechanic turns e-rickshaw into vintage: यह मेकैनिक इलेक्ट्रिक रिक्शा को दे रहा विंटेज कार का रूप, जानें कैसे

दानिश तलवार व उसके परिवार प्रदूषण के बढ़ते स्तर से परेशान ही गये थे, ऐसे में वह प्रदूषण कम करने वाले वाहन की तलाश कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने जसबीर सिंह से मिलकर इलेक्ट्रिक कार बनवाई है जो कि उनकी तीसरी कार है।

Amritsar mechanic turns e-rickshaw into vintage: यह मेकैनिक इलेक्ट्रिक रिक्शा को दे रहा विंटेज कार का रूप, जानें कैसे

इससे पहले उन्होंने बीएम सिंह के लिए कार का निर्माण किया था, उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक कार, ई-रिक्शा के सिद्धांत पर ही काम करती है। उन्होंने बताया कि पूरी बॉडी को आयरन शीट से फैब्रिकेट किया गया है। इसमें 12 वाल्ट की चार बैटरी लगाई गयी है।

Amritsar mechanic turns e-rickshaw into vintage: यह मेकैनिक इलेक्ट्रिक रिक्शा को दे रहा विंटेज कार का रूप, जानें कैसे

उन्होंने आगे बताया कि 'ई-रिक्शा की तरह इसे सड़क मंत्रालय की जरूरत नहीं पड़ती है।' इस इलेक्ट्रिक कार को 70 किमी की अधिकतम गति पर चलाया जा सकता है, इसमें चार लोग आसानी से बैठ सकते हैं तथा इसका रेंज 80 किमी है।

Amritsar mechanic turns e-rickshaw into vintage: यह मेकैनिक इलेक्ट्रिक रिक्शा को दे रहा विंटेज कार का रूप, जानें कैसे

इस इलेक्ट्रिक विंटेज कार को चार्ज करने में करीब चार से पांच घंटे का समय लगता है। इस कार में रिवर्स का भी बटन दिया गया है, यह रेट्रो लुक वाली कार करीब 1.50 लाख रुपये की पड़ती है। दिखने में भी यह आकर्षक लगती है।

Amritsar mechanic turns e-rickshaw into vintage: यह मेकैनिक इलेक्ट्रिक रिक्शा को दे रहा विंटेज कार का रूप, जानें कैसे

इस इलेक्ट्रिक कार में बाइक टायर लगाये गये हैं, सामने हिस्से में बड़ा सा ग्रिल तथा उसके आगे हेडलाइट दिया गया है। सामने हिस्से को बड़ा रूप दिया गया है जैसा कि पहले की कारों में देखने को मिलता था, यह कार भी वैसे ही लग रही है।

Amritsar mechanic turns e-rickshaw into vintage: यह मेकैनिक इलेक्ट्रिक रिक्शा को दे रहा विंटेज कार का रूप, जानें कैसे

देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है तथा अब दोपहिया के साथ साथ कार के क्षेत्र में भी बड़ी कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन लेकर आ रही है। टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई, एमजी मोटर जैसी कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री कर रही है।

Source: TribuneIndia

Most Read Articles

Hindi
English summary
Amritsar-based Mechanic Turns E-rickshaw Into Vintage Car। Read in Hindi।
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X