Lilliput Jeep Of Punjab: पंजाब का ये लिलिपुट जीप दिव्यांगों के लिए बन रहा है वरदान, देखें वीडियो

पंजाब के बारे में जानना हमेशा से ही कौतूहल का विषय रहा है। इसके पीछे यहां के लोगों का निराला शौक भी एक वजह है। वैसे पंजाब अपने हरे-भरे खेत और ट्रैक्टर की सवारी के लिए भी काफी मशहूर हैं। आपने अक्सर पंजाब की खेतों में चलने वाले ट्रैक्टर की करतब वाली कई खबरें सुनी होगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे आविष्कार के बारे में बता रहे हैं जो पंजाब के दिव्यांग लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है।

Lilliput Tractor Of Punjab: पंजाब का ये लिलिपुट जीप दिव्यांगों के लिए बन रहा है वरदान, देखें वीडियो

दरअसल, पंजाब के रहने वाले बब्बर सिंह ने एक लिलिपुट जीप (Lilliput Jeep) बनाई है जो काफी सस्ती तो है ही साथ ही इसके फंक्शन ऐसे है कि कोई भी दिव्यांग इसे बड़ी आसानी से चला सकता है। आइए जानते है इसके बारे में...

Lilliput Tractor Of Punjab: पंजाब का ये लिलिपुट जीप दिव्यांगों के लिए बन रहा है वरदान, देखें वीडियो

ऐसे आया Lilliput Jeep बनाने का आइडिया-

पंजाब के बब्बर सिंह बताते है कि उन्हें बचपन से जीप कार का शौक था और उनके परिवार में एक छोटी जीप भी थी। उन्हें यह कार इतनी पसंद थी कि वह इसे बेहतर बनाने के लिए कुछ न कुछ बदलाव करते रहते थे।

एक दिन उनके एक दिव्यांग दोस्त ने उन्हें एक ऐसी जीप बनाने के लिए कहा जिसमे चार लोगों का परिवार आसानी से बैठकर शहर जा सकते। फिर बब्बर सिंह ने ने उनके लिए एक छोटी जीप बनाने के काम पर लग गए और कुछ ही दिनों में एक शानदार छोटी जीप तैयार कर ली जो दिव्यांगों के लिए अब वरदान साबित हो रही है।

Lilliput Tractor Of Punjab: पंजाब का ये लिलिपुट जीप दिव्यांगों के लिए बन रहा है वरदान, देखें वीडियो

जीप बन रही है दिव्यांगों की मददगार

बब्बर सिंह की जीप आज कई दिव्यांगों का सहारा बन गई है। उनके गांव की कई दिव्यांग महिलाएं और बुजुर्ग इस कार से आना जाना करते हैं। इस जीप में कुछ ऐसी खास चीजें है जो इस चलाना काफी आसान बना देती है। यह जीप दिव्यांगों के लिए बनाई गई है इसलिए इसके क्लच, गियर और एक्सेलरेटर जैसे सभी कंट्रोल स्टीयरिंग व्हील पर दिए गए हैं।

Lilliput Tractor Of Punjab: पंजाब का ये लिलिपुट जीप दिव्यांगों के लिए बन रहा है वरदान, देखें वीडियो

कितनी है कीमत

बब्बर सिंह बताते हैं कि एक जीप को बनाने में केवल 70,000 रुपये का खर्च आता है जिसे वह एक से दो महीने में तैयार कर लेते हैं। वे अब तक ऐसी 12 जीप बना चुके हैं और आज भी इसे और भी बेहतर बनाने की कोशिश में लगे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Punjab lilliput Jeep helping divyang video details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X