पैसों की तंगी के कारण कारपेंटर ने बनाई लकड़ी की साइकिल, अब विदेशों से आ रहे हैं आर्डर

लॉकडाउन से एक तरफ जहां रोजगार पर भारी संकट पैदा कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ कई लोगों को कुछ नया करने की प्रेरणा भी दी है। लॉकडाउन में रोजगार जाने से कई लोगों ने स्वरोजगार के साधन ढूंढ लिए हैं और दूसरों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं, वहीं कई ऐसे भी हैं जिन्हे अपनी काबिलियत को निखारने का मौका मिला है।

पैसों की तंगी के कारण कारपेंटर ने बनाई लकड़ी की साइकिल, अब विदेशों से आ रहे हैं आर्डर

हम बात कर रहे हैं पंजाब के 40 साल के एक कारपेंटर धनि राम की जिन्होंने रोजगार जाने के बाद ऐसा कर दिखाया है जिससे लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है।

पैसों की तंगी के कारण कारपेंटर ने बनाई लकड़ी की साइकिल, अब विदेशों से आ रहे हैं आर्डर

दरअसल, लॉकडाउन में रोजगार जाने के बाद धनि राम का पैसों की तंगी से सामना होने लगा। उन्हें एक साइकिल खरीदनी थी लेकिन पैसों के अभाव में वह नहीं खरीद पा रहे थे।

पैसों की तंगी के कारण कारपेंटर ने बनाई लकड़ी की साइकिल, अब विदेशों से आ रहे हैं आर्डर

लेकिन उन्होंने हताश होने के बजाए हिम्मत से काम लिया और कबाड़ में पड़ी साइकिल और कुछ लकड़ी के पट्टों से खुद के लिए एक साइकिल बना डाली। यह साइकिल एक आम स्टील से बानी साइकिल के जैसी चलती है।

उनकी साइकिल की तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उन्हें कनाडा और दक्षिण अफ्रीका से लकड़ी वाली साइकिल के आर्डर आने लगे। धनि राम बताते है कि उन्हें यकीन नहीं होता है कि उनका एक आईडिया इतना प्रसिद्ध हो जाएगा।

पैसों की तंगी के कारण कारपेंटर ने बनाई लकड़ी की साइकिल, अब विदेशों से आ रहे हैं आर्डर

धनि राम बताते हैं कि वह इस साइकिल को मेड-इन-इंडिया की पहचान देना चाहते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के कारण कारोबार बंद होने से उनके सामने बड़ी समस्या कड़ी हो गई थी। लेकिन उन्होंने इस समय का उपयोग नई चीजें सीखने में और कुछ नया करने में लगाया।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Punjab Carpenter builds bicycle from wood details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X