Just In
- 9 hrs ago
टोयोटा ने बढ़ा दी हईराइडर एसयूवी की कीमतें, बाजार में चल रही है भारी डिमांड
- 10 hrs ago
चालान का पेमेंट करने की मची होड़, वेबसाइट ही हो गई क्रैश; जानें मामला
- 1 day ago
टाटा की कारों को अपना बनाने का शानदार मौका, मिल रहा गजब का डिस्काउंट
- 1 day ago
मारुति ने जापानी राजदूत को गिफ्ट में दी ये लेटेस्ट कार, एक लीटर पेट्रोल में चलती है 28 किलोमीटर
Don't Miss!
- News
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने की बीजेपी नेता की निर्मम हत्या, परिवार के सामने मार डाला
- Finance
कमाल का ऑफर : Amazon पर चल रही सेल, स्मार्टफोन पर पाएं 40 फीसदी तक Discount
- Movies
Tour of Suryagarh Palace: इस महल में शादी रचा रहे हैं सिद्धार्थ-कियारा, एक रात गुजारे की कीमत डेढ़ लाख
- Technology
OnePlus Pad में होगा मैग्नेटिक कीबोर्ड,जाने कीमत और लॉन्च डेट
- Lifestyle
पीरियड्स और एनीमिया के लिए फायदेमंद है सुक्कू कॉफी, जानिए इसके अन्य हेल्थ बेनिफिट्स
- Education
विदेश में वारगेम में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिल पायलट बनीं अवनि चतुर्वेदी
- Travel
ये हैं फरवरी में घूमने वाली भारतीय जगहें...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
ट्रैफिक सिग्नल पर बिना हेलमेट वाली फोटो शेयर की, फिर कहा ऐसे ही अच्छा लगता हूं, पुलिस ने कही ये बात
अपनी सुरक्षा को डालते हुए लोगों का हेलमेट न लगाना कोई नई बात नहीं है। लोग अक्सर या तो जानबूझ कर या जल्दबाजी में अपने हेलमेट को भूल जाते हैं।
आज के समय में ट्रैफिक सिग्नल में सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं जो इस तरह का नियम तोड़ने वाले का फोटो खीच लेते हैं और पुलिस उसकी फोटो को जुर्माने सहित उसके घर भेज देती है।

इसी आम बन चुकी घटना के बीच एक मजेदार किस्सा सामने आया है। दरअसल एक ट्विटर यूजर मेल्विन चेरियन ने ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े होकर अपनी एक फोटो शेयर की थी। यह वही फोटो थी जो उसे चालान के लिए घर भेजी गई थी। इसमें वह सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई तस्वीर में बिना हेलमेट के बाइक पर बैठा नजर आ रहा है।
शेयर किए गए फोटो के कैप्सन में उसने लिखा, कि "धन्यवाद @PuneCityPolice। इस फोटो में मैं अच्छा दिखता हूं और चालान का भुगतान करूंगा।" इसी पोस्ट का रिप्लाई देते हुए पुणे पुलिस लिखा, "जरूर लेकिन उस अच्छी काली जैकेट के साथ एक काला हेलमेट ज्यादा अच्छा लगेगा. ##एक हेलमेट पहनें।"
इसके बाद चेरियन ने ट्वीट का जवाब "यस सर" के साथ दिया। बाद में उन्होंने अपने चालान भुगतान का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने एक अच्छा हेलमेट खरीदने का भी वादा किया।
जबकि कई लोगों ने लिखा कि बातचीत कैसे विनम्र थी, अन्य लोगों ने लिखा की, कि कैसे लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस को बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर अधिक जुर्माना लगाना चाहिए। इसके बाद उनकी पोस्ट इतनी वायरल हुई कि मेल्विन चेरियन को फिटनेस को लेकर 3-4 क्लाइंट भी मिल चुके हैं।
Thank you @PuneCityPolice
— Melvin Cherian (@CherianMelvin) December 7, 2022
I look good. Will pay the chalan though 😁 pic.twitter.com/vTGLq4GKnl
इसके पहले भी ट्रैफिक पुलिस ट्विटर वायरल हुआ जहां एक स्कूटर के मालिक को फोटो के साथ चालान भेजा गया था। जिसमें उसकी स्कूटर का नंबर प्लेट दिख रहा था लेकिन उसका चेहरा फोटो में नहीं था। उस फोटो में स्कूटर के मालिक का चेहरा नहीं होने पर युवक ने एक ट्वीट में बैंगलोर पुलिस और बैंगलोर ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए पुलिस से सवाल पूंछते हुए कहा कि उसने हेलमेट नहीं पहना है इस बात का यह उचित सबूत नहीं है।
इसके बाद वह बेंगलुरु पुलिस से सबूत देने और सबूत न होने की स्तिथि में चालान रद्द करने के लिए भी कहता है। इस ट्वीट के बाद पुलिस ने जो जवाब दिया वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और लोग खूब मजे ले रहे थे। दरअसल, बैंगलोर पुलिस ने किसी भी तरह की बहस किए बिना उसकी पूरी तस्वीर अपलोड कर दी। पूरी तस्वीर में वह युवक बिना हेलमेट के साफ तौर पर देखा जा सकता था।