Pune Traffic Police का कारनामा, Bike समेत टोइंग वैन पर चढ़ाया युवक को, वीडियो हुआ वायरल

Pune Police का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो जहां एक ओर लोगों के चेहरे पर हंसी ला रहा है, वहीं Pune Police की कार्यशैली पर एक सवालिया निशान भी छोड़ रहा है। इस वीडियो में Pune Police द्वारा एक Bike को टो करते हुए दिखाया गया है, लेकिन यहां कुछ अलग है।

Pune Traffic Police का कारनामा, Bike समेत टोइंग वैन पर चढ़ाया युवक को, वीडियो हुआ वायरल

दरअसल यह घटना 20 अगस्त की शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है, जहां पुलिस एक Motorcycle को उठाने के लिए एक टो ट्रक की क्रेन का इस्तेमाल करते हुए दिख रही है। हालांकि यह टोइंग सामान्य इस लिए नहीं है, क्योंकि Motorcycle का मालिक अपनी बाइक पर बैठा हुआ था।

Pune Traffic Police का कारनामा, Bike समेत टोइंग वैन पर चढ़ाया युवक को, वीडियो हुआ वायरल

जानकारी के अनुसार यह घटना पुणे के नाना पेठ इलाके की है। टोइंग ट्रक संचालक Samarth Traffic Police के साथ मिलकर नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को सीज कर रहे थे। बता दें कि यहां संत कबीर चौक पर खड़े वाहन अक्सर जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं।

Pune Traffic Police का कारनामा, Bike समेत टोइंग वैन पर चढ़ाया युवक को, वीडियो हुआ वायरल

उसी इलाके में बाइक पर बैठे एक व्यक्ति को उठाने के लिए टोइंग वैन ने अपने क्रेन आर्म का इस्तेमाल किया। इस Motorcycle के मालिक का दावा है कि उसने वहां बाइक खड़ी नहीं की और वह कुछ मिनटों के लिए ही वह वहां रुका था, लेकिन इसके बाद भी पुलिस अधिकारियों ने उसकी एक नहीं सुनी।

सामने आई एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि Bike का मालिक अपनी Motorcycle पर बैठा हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा पुलिस की इस कार्यवाई के खिलाफा आवाज उठाने पर पुलिस ने Bike को इसके मालिक समेत उठा लिया। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि Bike मालिक के पास हेलमेट भी था।

Pune Traffic Police का कारनामा, Bike समेत टोइंग वैन पर चढ़ाया युवक को, वीडियो हुआ वायरल

No-Parking और Stopping Zone होते हैं अलग

यह बात ध्यान देने वाली है कि अगर किसी गली या सड़क पर No-Parking का बोर्ड लगा है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह वहां रुका नहीं जा सकता है। लेकिन वाहन मालिक यहां पर अपने वाहनों को छोड़कर दूर नहीं सकते हैं और उन्हें अपनी वाहन के करीब ही रहना होता है।

Pune Traffic Police का कारनामा, Bike समेत टोइंग वैन पर चढ़ाया युवक को, वीडियो हुआ वायरल

वहीं अगर कहीं पर No Stopping का बोर्ड लगा हुआ है, तो ऐसी जगहों पर वाहन चालक रुक भी नहीं सकते हैं। आप इस तरह के संकेत ज्यादातर शहर की व्यस्त सड़कों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में देख सकते हैं। हालांकि Pune में हुई यह घटना ऐसी पहली घटना नहीं है।

Pune Traffic Police का कारनामा, Bike समेत टोइंग वैन पर चढ़ाया युवक को, वीडियो हुआ वायरल

इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। मुंबई से सामने आए एक मामले में ट्रैफिक पुलिस ने No-Parking जोन में बच्चे को दूध पिलाने वाली महिला के साथ एक वाहन को टो कर लिया था। पुलिस ने मां और बच्चे के साथ कार को कार में ही कब्जे में ले लिया था।

Pune Traffic Police का कारनामा, Bike समेत टोइंग वैन पर चढ़ाया युवक को, वीडियो हुआ वायरल

इसी तरह की एक घटना कानपुर, उत्तर प्रदेश से सामने आई थी। यहां पर टोइंग ट्रक के स्थानीय ठेकेदारों ने Motorcycle सवार को Bike समेत टो कर लिया और उसे उठा कर थाने ले गए थे। आपको बता दें कि भारत में ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Pune traffic police tow motorcycle with rider sitting on it video details
Story first published: Saturday, August 21, 2021, 10:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X