Corona मरीजों की मदद के लिए पुणे में शुरू हुई ‘जुगाड़ एंबुलेंस’, Auto Drivers की नई पहल

Covid -19 महामारी की चल रही दूसरी लहर का कोई अंत न दिखने या इससे राहत न मिलने के कारण, भारत का चिकित्सा ढांचा हाल के हफ्तों में अभूतपूर्व तनाव में आ गया है। लेकिन ऐसा ही समय लोगों के लिए एक नई पहल करने का आह्वान करता है और ऐसा ही कुछ इन दिनों देश के कुछ हिस्सों में देखने को मिल रहा है।

Corona मरीजों की मदद के लिए पुणे में शुरू हुई ‘जुगाड़ एंबुलेंस’, Auto Drivers की नई पहल

कुछ समय पहले ही जानकारी सामने आई थी कि एक व्यक्ति ने Coronavirus से जंग में हाथ बंटाने के लिए अपनी Auto Rickshaw को ही Mobile Ambulance में तब्दील कर दिया था। इसी के चलते अब Pune में कई Auto Drivers ने यही रास्ता अपनाया है।

Corona मरीजों की मदद के लिए पुणे में शुरू हुई ‘जुगाड़ एंबुलेंस’, Auto Drivers की नई पहल

Coronavirus से पीड़ित मरीजों को लाने ले जाने में मदद करने के लिए उन्होंने 'जुगाड़ एम्बुलेंस' की शुरुआत की है। जहां एक ओर देश के कई हिस्सों में अस्पताल के बिस्तर, Oxygen Cylinder और प्रमुख दवाएं कम होती जा रही है, वहीं Ambulance की उपलब्धता भी निश्चित नहीं हो पा रही है।

Corona मरीजों की मदद के लिए पुणे में शुरू हुई ‘जुगाड़ एंबुलेंस’, Auto Drivers की नई पहल

ऐसे में पुणे में मरीज Oxygen Cylinder के साथ आने वाले विशेष रूप से रेट्रो-फिटेड ऑटोरिक्शा के रूप में कम से कम एक और विकल्प की उम्मीद कर सकते हैं। इस पहल के बारे में इसकी शुरुआत करने वाले केशव क्षीरसागर ने जानकारी दी है।

Corona मरीजों की मदद के लिए पुणे में शुरू हुई ‘जुगाड़ एंबुलेंस’, Auto Drivers की नई पहल

उन्होंने कहा कि "ये Oxygen Cylinder मरीज के लिए लगभग छह से सात घंटे तक चल सकते हैं और हमने मरीजों के लिए एक Corona Helpline Number भी जारी किया है, जिसका इस्तेमाल मरीज और उनके परिवार वाले हमसे संपर्क करने के लिए कर सकते हैं"

Corona मरीजों की मदद के लिए पुणे में शुरू हुई ‘जुगाड़ एंबुलेंस’, Auto Drivers की नई पहल

क्षीरसागर ने कहा कि "Oxygen Cylinder के साथ ऑटो के साथ आने का विचार शहर के कई हिस्सों में Coronavirus महामारी के दौरान बिस्तरों की कमी के जवाब में आया था। इसके लिए हमने अपने सभी ड्राइवर साथियों को प्रशिक्षित किया है।"

Corona मरीजों की मदद के लिए पुणे में शुरू हुई ‘जुगाड़ एंबुलेंस’, Auto Drivers की नई पहल

उन्होंने आगे कहा कि "ऑटो ड्राइवरों को इस बात का प्रशिक्षण दिया गया है कि मरीजों को Oxygen कैसे देनी है और इसके साथ ही हमारे पास डॉक्टरों की एक टीम भी है।" महामारी की दूसरी लहर में महाराष्ट्र देश के सबसे गंभीर रूप से प्रभावित राज्यों में से एक है।

Corona मरीजों की मदद के लिए पुणे में शुरू हुई ‘जुगाड़ एंबुलेंस’, Auto Drivers की नई पहल

सरकारी आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र के पुणे में भी मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है। हालांकि देखा जाए तो संकट के ऐसे मौजूदा समय में, 'जुगाड़ एम्बुलेंस' जैसी पहल जीवन और मृत्यु के बीच का अंतर को काफी हद तक कम कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Pune Auto Drivers Starts Jugad Ambulance Initiative For Corona Patients Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 15, 2021, 12:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X