आनंद महिंद्रा हुए इस महिला के फैन, कहा ऐसी महिलाओं के कारण ही देश है सुरक्षित

हाल ही में सोशल मीडिया पर पुणे से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे एक बुजुर्ग महिला फुटपाथ पर बाइक चला रहे लोगों का रास्ता रोक कर उन्हें सड़क पर चलने के लिए कह रही थी।

आनंद महिंद्रा हुए इस महिला के फैन, कहा ऐसी महिलाओं के कारण ही देश है सुरक्षित

दरअसल, इसी वीडियो पर आनंद महिंद्रा ने रीट्वीट कर उस बुजुर्ग महिला की तारीफ की है। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया कि वे इस महिला के फैन हो गए हैं और कामना करते हैं कि उन्हें और अधिक हिम्मत मिले।

आनंद महिंद्रा हुए इस महिला के फैन, कहा ऐसी महिलाओं के कारण ही देश है सुरक्षित

उन्होंने कहा कि इस महिला को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित करना चाहिए या हमें 'अंतरराष्ट्रीय आंटीज डे' मानना चाहिए जहां ऐसी महिलों को सम्मानित किया जाए।

आनंद महिंद्रा हुए इस महिला के फैन, कहा ऐसी महिलाओं के कारण ही देश है सुरक्षित

उन्होंने कहा, "ऐसी महिलाएं ही हमारे समाज और देश को सुरक्षित रखती हैं।" इस महिला का नाम निर्मला गोखले है। बार- बार ट्रैफिक पुलिस से इसकी शिकायत करने के बाद कोई मदद न मिलने के कारण निर्मला ने खुद सड़क पर उतर कर कैनल रोड के फुटपाथ पर बाइक चला रहे लोगों को रोकने का जिम्मा उठाया था।

बाइक सवारों का रास्ता रोकते हुए वह कह रहीं हैं, "अगर फुटपाथ से निकलना है तो मुझे ठोकर मार कर जाना होगा"। निर्मला के साहस को देखकर कुछ और बुजुर्ग उनके साथ खड़े हो जाते हैं।

आनंद महिंद्रा हुए इस महिला के फैन, कहा ऐसी महिलाओं के कारण ही देश है सुरक्षित

वीडियो के वायरल होने के बाद पुणे पुलिस ने ट्वीट कर बाइक चालकों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं सोशल मीडिया पर लोग निर्मला के साहस की खूब तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी ओर पुणे ट्रैफिक पुलिस की लचर कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Pune aunty discourages bikers riding on foothpath in viral video praised by Anand Mahindra. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X