PM's VVIP Aircraft Reaches India: प्रधान मंत्री की वीवीआईपी एयरक्राफ्ट एयर इंडिया वन पहुँची भारत

भारत में राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति तथा प्रधान मंत्री की नई सवारी पहुँच चुकी है। वीवीआईपी एयरक्राफ्ट एयर इंडिया वन अब अमेरिका से चल कर भारत के दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुँच गयी है। हाल ही में इसे भारत में लैंड कराया गया है।

PM's VVIP Aircraft Reaches India: प्रधान मंत्री की वीवीआईपी एयरक्राफ्ट एयर इंडिया वन पहुँची भारत

इस प्लेन का उपयोग प्रधान मंत्री सहित अन्य वीवीआईपी लोगों की हवाई सफर के लिए उपयोग किया जाएगा। पिछले साल अक्टूबर में, सरकारी अधिकारियों ने कहा था कि इन दो प्लेन की डिलीवरी जुलाई तक कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा है कि "कोविड-19 की वजह से इसमें कुछ देरी हो गयी है।

PM's VVIP Aircraft Reaches India: प्रधान मंत्री की वीवीआईपी एयरक्राफ्ट एयर इंडिया वन पहुँची भारत

इस वजह से अब अक्टूबर में इसकी डिलीवरी की गयी है। यह बेहद ही आधुनिक और तकनीक से भरपूर प्लेन है, बतातें चले कि इस एयरक्राफ्ट को एयर इंडिया के नहीं, बल्कि, भारतीय वायु सेना के पायलट उड़ाने वाले हैं। इसके पहले अन्य प्लेन एयर इंडिया के पायलट उड़ाते थे।

MOST READ: भारत में मौजूद टॉप 10 अजीबो-गरीब जुगाड़ वाहनMOST READ: भारत में मौजूद टॉप 10 अजीबो-गरीब जुगाड़ वाहन

PM's VVIP Aircraft Reaches India: प्रधान मंत्री की वीवीआईपी एयरक्राफ्ट एयर इंडिया वन पहुँची भारत

हालांकि इस नए बड़े प्लेन का रखरखाव एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (एआईईएसएल) द्वारा किया जाना है जो कि एयर इंडिया सबसिडरी है।इस प्लेन का उपयोग सिर्फ वीवीआईपी लोगों के द्वारा किया जाना है, इनमें ढेर सारी नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

PM's VVIP Aircraft Reaches India: प्रधान मंत्री की वीवीआईपी एयरक्राफ्ट एयर इंडिया वन पहुँची भारत

इस बी777 प्लेन में नया मिसाईल डिफेंस सिस्टम होगा जिसे लार्ज एयरक्राफ्ट इन्फ्रारेड काउंटर मेसर्स व सेल्फ प्रोटेक्शन सूट्स नाम दिया गया है। फरवरी में ही अमेरिका ने यह दो डिफेंस सिस्टम भारत को 190 मिलियन डॉलर में बेचने का निर्णय लिया था।

MOST READ: भारत में सड़कों पर पड़ी मिली महंगी रोल्स रॉयस कारेंMOST READ: भारत में सड़कों पर पड़ी मिली महंगी रोल्स रॉयस कारें

PM's VVIP Aircraft Reaches India: प्रधान मंत्री की वीवीआईपी एयरक्राफ्ट एयर इंडिया वन पहुँची भारत

इसमें आधुनिक कम्युनिकेशन सिस्टम भी दिया गया है जिसकी मदद से हवा में उड़ान के दौरान बिना हैक हुए ऑडियो व वीडियो कम्युनिकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक बड़ी राहत होने वाली है तथा अब सतत कम्युनिकेशन बनाया जा सकता है।

PM's VVIP Aircraft Reaches India: प्रधान मंत्री की वीवीआईपी एयरक्राफ्ट एयर इंडिया वन पहुँची भारत

वर्तमान में प्रधान मंत्री, राष्ट्रपति व उप राष्ट्रपति, एयर इंडिया की बी747 का इस्तेमाल करते हैं जिसे एयर इंडिया वन भी कहा जाता है। इन प्लेन को एयर इंडिया के पायलट उड़ाते है तथा एआईईएसएल इन्हें मेंटेन करती है। जब इन बी747 वीवीआईपी लोगों को लेकर नहीं चल रही होती है तो इनका इस्तेमाल एयर इंडिया द्वारा कमर्शियल ऑपरेशन के लिए किया जाता है।

<strong>MOST READ: चीन वालों ने फिर कॉपी की फोर्ड की यह शानदार कार, देखें</strong>MOST READ: चीन वालों ने फिर कॉपी की फोर्ड की यह शानदार कार, देखें

PM's VVIP Aircraft Reaches India: प्रधान मंत्री की वीवीआईपी एयरक्राफ्ट एयर इंडिया वन पहुँची भारत

वर्तमान में कोविड के चलते वैसे तो प्रधान मंत्री ने कोई यात्रा नहीं की है, ऐसे में इस प्लेन का पहली बार कब उपयोग किया जाएगा, यह कहा नहीं जा सकता है। वीवीआईपी एयरक्राफ्ट एयर इंडिया वन बेहद ही विशाल और सुरक्षा उपकरणों से पूर्ण है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
PM's VVIP Aircraft Reaches India। Read in Hindi।
Story first published: Thursday, October 1, 2020, 19:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X