बनारस दौरे पर Toyota Land Cruiser में दिखे PM Modi, जानें आखिर कितनी खास है यह कार

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में 700 करोड़ रुपये की लागत से 33 महीनों में तैयार किए गए श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कर दिया है। अब यह आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस कार्यक्रम बाद PM Modi ने गंगा नदी में बोट की सवारी भी की। काशी में अपने कार्यक्रम के दौरान उन्होंने संत रविदास को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

बनारस दौरे पर Toyota Land Cruiser में दिखे PM Modi, जानें आखिर कितनी खास है यह कार

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि अपने इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी Toyota Land Cruiser SUV का इस्तेमाल किया। यहां हम आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इसी Toyota Land Cruiser SUV के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, कि आखिर यह इतनी खास क्यों है।

बनारस दौरे पर Toyota Land Cruiser में दिखे PM Modi, जानें आखिर कितनी खास है यह कार

बता दें PM Modi को अपनी इस Toyota Land Cruiser में साल 2019 में पहली बार देखा गया था। इसके बाद से उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों के दौरों में इस SUV का इस्तेमाल किया है। लेकिन ऐसी क्या खास बात है इस कार में कि वे इसे इतना पसंद करते हैं।

बनारस दौरे पर Toyota Land Cruiser में दिखे PM Modi, जानें आखिर कितनी खास है यह कार

इस Toyota Land Cruiser की क्या है कीमत

PM Modi की यह Toyota Land Cruiser कोई साधारण Land Cruiser नहीं है। वैसे तो Toyota Land Cruiser की नई-जनरेशन मॉडल की कीमत 1.70 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है, लेकिन PM Modi की Land Cruiser इसका स्टैंडर्ड मॉडल नहीं है।

बनारस दौरे पर Toyota Land Cruiser में दिखे PM Modi, जानें आखिर कितनी खास है यह कार

PM Modi के लिए इस Toyota Land Cruiser को पूरी तरह से कस्टमाइज किया है। यह एक आर्मर्ड कार है, जिससे इस कार पर ग्रेनेड और गोलियों का कोई असर नहीं होता है। इन खासियतों के चलते यह कार अपने आप में एक अनोखी कार बन जाती है।

बनारस दौरे पर Toyota Land Cruiser में दिखे PM Modi, जानें आखिर कितनी खास है यह कार

क्या हैं इस Toyota Land Cruiser के सुरक्षा फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Toyota आर्मर्ड कार्स नहीं बनाती है। ऐसे में कुछ रिपोर्ट्स की माने तो इस कार को किसी बाहरी एजेंसी ने कस्टमाइज किया है और इसे बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स दिए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी सामने आया है कि इसमें कई खतरनाक सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं।

बनारस दौरे पर Toyota Land Cruiser में दिखे PM Modi, जानें आखिर कितनी खास है यह कार

रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के इस कार पर जहां एक ओर गोलियों और ग्रेनेड असर नहीं होता है, वहीं इस पर लैंड माइन्स और केमिकल हमले का भी असर नहीं होता है। जानकारी के लिए बता दें कि PM Modi के पास इसके अलावा भी कई आर्मर्ड कार मौजूद हैं।

बनारस दौरे पर Toyota Land Cruiser में दिखे PM Modi, जानें आखिर कितनी खास है यह कार

इस Toyota Land Cruiser का इंजन है दमदार

जहां PM Modi की Toyota Land Cruiser बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है, वहीं दूसरी ओर इस कार में बेहद दमदार इंजन भी मिलता है। इस पुरानी-जनरेशन Toyota Land Cruiser में कंपनी 4.5-लीटर का V8 डीजल इंजन इस्तेमाल करती है।

बनारस दौरे पर Toyota Land Cruiser में दिखे PM Modi, जानें आखिर कितनी खास है यह कार

Toyota Land Cruiser का यह इंजन 262 बीएचपी की पावर और 650 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ कंपनी Land Cruiser में 4-व्हील ड्राइव का सिस्टम भी देती है। Land Cruiser भारत में कंपनी की सबसे महंगी कार है।

बनारस दौरे पर Toyota Land Cruiser में दिखे PM Modi, जानें आखिर कितनी खास है यह कार

एक आर्मर्ड कार होने के चलते PM Modi की Land Cruiser का वजन बेहद ज्यादा है, लेकिन अपने दमदार इंजन की बदौलत यह कार सिर्फ 6.8 सेकेंड्स में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है और इसकी टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटा है।

बनारस दौरे पर Toyota Land Cruiser में दिखे PM Modi, जानें आखिर कितनी खास है यह कार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PM Modi सिर्फ इस Toyota Land Cruiser से ही नहीं चलते हैं। उनके पास Range Rover Sentinel (कीमत- 2 से 4 करोड़ रुपये), कस्टमाइज्ड Toyota Fortuner और Mercedes Benz Sprinter Van (कीमत- 71 लाख से 1.5 करोड़ रुपये) भी हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Prime minister narendra modi used land cruiser suv in kashi details
Story first published: Monday, December 13, 2021, 18:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X