प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी महिंद्रा थार की सवारी करते आये नजर, देखें

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी महिंद्रा हाल ही में गुजरात के वड़ोदरा में रैली के लिए गये थे, वहां पर उन्हें महिंद्रा की दमदार एसयूवी थार की सवारी करते हुए देखा गया है। वह खुली टॉप वाली थार की सवारी करते हुए लोगों की तरफ हाथ हिला रहे थे. आमतौर पर पीएम मोदी अपने लैंड क्रूजर एसयूवी पर देखें जाते है लेकिन इस बार उन्हें थार एसयूवी में देखा गया है।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी महिंद्रा थार की सवारी करते आये नजर, देखें

बतातें चले कि थार को भारत में एक दमदार एसयूवी माना जाता है और यह हार्ड टॉप, सॉफ्ट टॉप व ओपन रूफ मॉडल में उपलब्ध है। सामने आई तस्वीरों को देखकर लगता है कि वह ओपन रूफ वाली थार की सवारी कर रहे थे जिसमें हाथ पकड़ने के लिए रोड लगाया गया है. यह गाड़ी गुजरात में रजिस्टर है लेकिन किसी है इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी महिंद्रा थार की सवारी करते आये नजर, देखें

महिंद्रा थार दो इंजन ऑप्शन- 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन में आती है। इसका 2.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन 150 Bhp की पावर और डीजल इंजन 130 Bhp की पावर जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं। दोनों ही इंजन के साथ 4x4 का ऑप्शन भी उपलब्ध है। नई महिंद्रा थार पुराने के मुकाबले अधिक पावरफुल, बेहतर डिजाइन और ज्यादा फीचर्स वाली है।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी महिंद्रा थार की सवारी करते आये नजर, देखें

नई थार अब पहले से ज्यादा सुरक्षित भी है, क्योंकि इसे ग्लोबल NCAP ने 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। कार में एलईडी डीआरएल, अलॉय व्हील्स, एक हार्ड रूफटॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ISOFIX माउंट्स के साथ फॉरवर्ड-फेसिंग रियर सीट्स, और एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी महिंद्रा थार की सवारी करते आये नजर, देखें

महिंदा थार को खासतौर पर ऑफ रोडिंग के लिए तैयार किया गया है। इसमें शिफ्ट-ऑन-फ्लाई ट्रांसफर केस के साथ 4x4 ड्राइव ट्रेन और तीन मोड - 2H, 4H और 4L हैं। एसयूवी में मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल, फ्रंट एक्सल के लिए इलेक्ट्रिक ड्राइवलाइन डिस्कनेक्ट और ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल भी मिलता है। वहीं अप्रोच एंगल की बात करें तो थार का एप्रोच एंगल 41.8 डिग्री है।

आ रही 5-सीटर मॉडल

आ रही 5-सीटर मॉडल

कंपनी 2023-2026 के बीच 5-डोर थार एसयूवी को लॉन्च करेगी। इसके साथ महिंद्रा ने 2026 तक 9 नए मॉडलों को भारत में लॉन्च करने की बात कही है। महिंद्रा की आने वाली नई कारों में न्यू जनरेशन महिंद्रा बोलेरो, न्यू जनरेशन एक्सयूवी 300, एक्सयूवी700 जैसी कुछ प्रमुख कारें होंगी।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी महिंद्रा थार की सवारी करते आये नजर, देखें

मौजूदा समय में महिंद्रा Thar के 3 डोर वैरिएंट को बाजार में उपलब्ध किया गया है। यह कार सॉफ्ट, फिक्स्ड और कनवर्टिबल रूफटॉप ऑप्शन में उपलब्ध है। Thar 5-डोर मॉडल 3-डोर मॉडल से ही प्रेरित होगा। महिंद्रा Thar के 5-डोर मॉडल में एक सीट पंक्ति के ज्यादा होने से स्पेस अधिक होगा। कार के व्हीलबेस और डिजाइन में बदलाव करने की कम संभावना बताई गई है।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी महिंद्रा थार की सवारी करते आये नजर, देखें

महिंद्रा थार 5-डोर वैरिएंट में मौजूदा मॉडल के मुकाबले अधिक फीचर दिए जाएंगे और ज्यादा स्पेस के कारण यह कार अधिक प्रीमियम भी होगी। हालांकि, लुक्स और डिजाइन के मामले में इसमें बदलाव कम ही देखने को मिलेंगे।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस शानदार कार की सवारी करते हुए पहली बार देखा गया है. वैसे तो यह पहले से ही एक लोकप्रिय एसयूवी है लेकिन अब ऐसे तस्वीरों को देख कर लगता है कि यह आने वाले दिनों में और भी लोकप्रिय हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Prime minister narendra modi rides thar suv in gujarat details
Story first published: Monday, June 20, 2022, 12:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X