President Gifts Bicycle: ढाबे में बर्तन धोता था चैंपियन, राष्ट्रपति कोविंद ने भेंट की साइकिल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक नवोदित साइकिल चालक और कक्षा 9 के छात्र रियाज को आज उसकी "ईदी" मिल गई, जब राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उसके विश्व स्तरीय साइकिल चालक बनने के सपने को हासिल करने में मदद करने के लिए एक रेसिंग साइकिल भेंट की।

President GIfts Bicycle To A Student: ढाबे में बर्तन धोता था चैंपियन, राष्ट्रपति कोविंद ने भेंट की साइकिल

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार में सर्वोदय बाल विद्यालय का छात्र, रियाज बिहार के मधुबनी जिले का है। रियाज का परिवार मधुबनी में रहता है, जबकि वह गाजियाबाद के महाराजपुर में किराए के मकान में रहता है।

President GIfts Bicycle To A Student: ढाबे में बर्तन धोता था चैंपियन, राष्ट्रपति कोविंद ने भेंट की साइकिल

रियाज के पिता कुक के तौर पर काम करते हैं और कमाई में अपने पिता का हाथ बटाने के लिए वह गाजियाबाद में एक ढाबे में बर्तन साफ करने का काम करता है।

President GIfts Bicycle To A Student: ढाबे में बर्तन धोता था चैंपियन, राष्ट्रपति कोविंद ने भेंट की साइकिल

रियाज का सपना है की वह साइकिलिंग में अपने करियर बनाए और इसके लिए वह स्कूल से आने के बाद किराये पर ली गई साइकिल से अभ्यास करता है।

President GIfts Bicycle To A Student: ढाबे में बर्तन धोता था चैंपियन, राष्ट्रपति कोविंद ने भेंट की साइकिल

रियाज ने कई साइकिलिंग चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया है। 2017 में हुए दिल्ली स्टेट साइकिलिंग चैंपियनशिप में उसने कांस्य पदक जीता था। यही नहीं, उसने गुवाहाटी में आयोजित एक स्कूल साइकिलिंग प्रतियोगिता में भी हिस्सा जिसमे उसने चौथा रैंक लाया था।

President GIfts Bicycle To A Student: ढाबे में बर्तन धोता था चैंपियन, राष्ट्रपति कोविंद ने भेंट की साइकिल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को रियाज के संघर्ष की कहानी मीडिया रिपोर्ट द्वारा पता चली जिसके बाद उन्होंने ईद के अवसर पर उसे साइकिल भेंट करने की योजना बनाई गई।

President GIfts Bicycle To A Student: ढाबे में बर्तन धोता था चैंपियन, राष्ट्रपति कोविंद ने भेंट की साइकिल

फिलहाल रियाज एक प्रोफेशनल साइकिलिंग कोच से दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम में ट्रेनिंग ले रहा है। रियाज को साइकिल भेंट करते हुए राष्ट्रपति ने उसकी बेहतर भविष्य और स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने यह भी कहा कि रियाज की कहानी अन्य लोगों को भी कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को हासिल करने के प्रेरणा देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
President Ram Nath Kovind gifts bicycle to a student from Madhubani details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X