Just In
- 1 hr ago
इलेक्ट्रिक वाहन के लिए महिंद्रा के साथ इस दिग्गज कंपनी ने मिलाया हाथ, टाटा मोटर्स और हुंडई की बढ़ेगी परेशानी
- 1 hr ago
मारुति ऑल्टो के10 का नया टीजर हुआ जारी, कंपनी ने दिखाए कई बेहतरीन फीचर्स
- 2 hrs ago
सिगरेट पीना बैन, फिर भी एयरोप्लेन में क्यों रखे जाते है एशट्रे? जानें क्या है इसका कारण
- 3 hrs ago
हवाई जहाज में सफर करते समय क्यों लगती है ठंड? जानें क्या है वजह
Don't Miss!
- Finance
Sensex में भारी तेजी, 379 अंक बढ़कर बंद
- Lifestyle
न्यूयॉर्क के गटर के पानी में मिला पोलियोवायरस, जानिए कितनी घातक है ये बीमारी
- Movies
IFFM Awards 2022: '83' के लिए रणवीर सिंह को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, यहां देखें पूरी LIST
- News
झारखंड में 6 महीने में भरे जाएंगे स्कूलों में रिक्त पड़े शिक्षकों के 37 हजार से अधिक पद
- Technology
एक नजर टॉप कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन पर, पॉकेट में हो जाते है आसानी से फिट
- Education
BPSC AAO Prelims Admit Card 2022 Download Link बीपीएससी एएओ एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Travel
श्रीकृष्ण के इस मंदिर में बदले जाते हैं दिन में पांच बार ध्वज, वजह है काफी रोचक
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सवारी होगी यह शानदार कार, हर हमले से करती है सुरक्षा, जानें कीमत
माननीय द्रौपदी मुर्मू ने भारत के 15वें राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण कर ली है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारत की दूसरी महिला और पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी हैं। शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक लग्जरी और सबसे सुरक्षित कारों में से एक पर सवार होकर राष्ट्रपति पद की शपथ लेने पहुंची थीं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस कार की खासियत क्या है।

मर्सिडीज मेबैक एस600 पुलमैन गार्ड है राष्ट्रपति की सवारी
मर्सिडीज मेबैक एस600 पुलमैन गार्ड एक आधिकारिक सवारी है, जिसका इस्तेमाल देश के पहले नागरिक को कहीं भी ले जाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल विभिन्न देशों के अन्य प्रमुख अतिथि गणमान्य व्यक्तियों को भी लाने और ले जाने के लिए भी किया जाता है।

यह बात कहने वाली नहीं है कि यह दमदार कार अत्यधिक सुरक्षा, शक्ति और यूनीक फीचर्स के साथ आती है, जिसे खास तौर पर राष्ट्रपति की सुरक्षित राइड के लिए कस्टमाइज किया गया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि यह कार अपने अंदर क्या-क्या फीचर्स लेकर आती है।

राष्ट्रपति के काफिले में बुलेटप्रूफ कारों का एक समूह शामिल होता है, जिनमें से कुछ का इस्तेमाल आपातकाल स्थिति में अतिरिक्त कार के रूप में भी किया जा सकता है। लेकिन हम यहां पर सिर्फ मर्सिडीज मेबैक एस600 पुलमैन गार्ड कार के बारे में ही बात करने वाले हैं।

पूरी तरह से आर्म्ड कार है मर्सिडीज मेबैक एस600 पुलमैन गार्ड
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा के लिए यह कार VR9-लेवल की बैलिस्टिक सुरक्षा से लैस है। यह कार .44 कैलिबर सुरक्षा तक के हैंडगन शॉट्स, सैन्य राइफल्स शॉट्स, बम, विस्फोटक और गैस हमले से सुरक्षा प्रदान करती है। सबसे खास बात यह है कि यह कार बुलेटप्रूफ अलॉय व्हील्स और टायर्स पर चलती है।

इसके साथ ही इस कार में गैस हमले के दौरान कार में सवार राष्ट्रपति को ऑक्सीजन की आपूर्ति की व्यवस्था भी है। इसके आकार की बात करें तो मर्सिडीज मेबैक एस600 पुलमैन गार्ड की लंबाई 5,453 मिमी, चौड़ाई 1,899 मिमी और ऊंचाई 1,498 मिमी है और इसका व्हीलबेस 3,365 मिमी रखा गया है।

मर्सिडीज मेबैक एस600 पुलमैन गार्ड के स्पेसिफिकेशन
राष्ट्रपति की शानदार सवारी मर्सिडीज मेबैक एस600 पुलमैन गार्ड में 6.0-लीटर वी12 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 530 बीएचपी की पावर और 830 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन को 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और यह एयर सस्पेंशन और रन-फ्लैट टायर्स के साथ आता है।

यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 8 सेकंड से भी कम समय में हासिल कर लेती है और इसकी टॉप-स्पीड 160 किमी/घंटा है। इसमें 4 लोग बैठ सकते हैं और इसमें 530 लीटर का बूट स्पेस और 80 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कीमत पर नजर डालें तो इस कार की कीमत 10 करोड़ रुपये है।

इसकी कीमत यह देखते हुए उचित लगती है कि यह देश की सबसे सुरक्षित कार मानी जाती है, जिसे देश के पहले नागरिक को ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।