Premier Padmini Modification: 1991 की प्रीमियर पद्मिनी नहीं है माॅडर्न कारों से कम, देखें नया अवतार

भारत में प्रीमियर पद्मिनी कार को सड़कों की रानी के नाम से जाना जाता था। इस कार का नाम 13वीं शताब्दी के मेवाड़ की रानी पद्मिनी के नाम पर रखा गया था। इस कार का उत्पादन भारत में 1964 से 2000 तक किया गया। प्रीमियर पद्मिनी का डिजाइन फिएट 1100 डिलाइट के आधार पर तैयार किया गया था और उस समय इसे इसी नाम से जाना जाता था। हालांकि, एक दशक बाद कार का नाम बदलकर पद्मिनी रख दिया गया।

Premier Padmini Modification: 1991 की प्रीमियर पद्मिनी नहीं है माॅडर्न कारों से कम, देखें माॅडिफाइड अवतार

यह कार 70 और 80 के दशक में काफी पॉपुलर थी और सुर्खियां बटोर रही थी, कई बॉलीवुड सितारे इस मिनी सेडान कार के दीवाने थे। यह कार बाजार में हिंदुस्तान एम्बेसडर और स्टैंडर्ड हेराल्ड को टक्कर देती थी। हालांकि, अब यह कार प्रोडक्शन में नहीं है इसलिए अब इसे सड़कों पर देखना काफी मुश्किल है।

Premier Padmini Modification: 1991 की प्रीमियर पद्मिनी नहीं है माॅडर्न कारों से कम, देखें माॅडिफाइड अवतार

इस कार के कुछ गिने-चुने मॉडल ही बचे हैं जिसे लोग शौक से या कार प्रदर्शनी में लगाने के लिए रखते हैं। पुणे की एक कार मॉडिफिकेशन कंपनी RASN Designs ने 1991 की प्रीमियर पद्मिनी का मॉडिफाइड अवतार पेश की है जो इस कार से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा कर देती है।

यह कार अपने पुराने डिजाइन में ही है लेकिन इसे मॉडिफाई कर लुक को बदल दिया गया है। कार के एक्सटेरियर और इंटीरियर में ड्यूल टोन रंग दिया गया है। कार के आगे का रंग सफेद है जबकि पीछे ऑरेंज रंग दिया गया है।

Premier Padmini Modification: 1991 की प्रीमियर पद्मिनी नहीं है माॅडर्न कारों से कम, देखें माॅडिफाइड अवतार

इस कार को अपने असली रूप में ही रखा गया है। कार के हेडलाइट, टेल लाइट, बंपर, मिरर में कहीं भी बदलाव नहीं किया गया है। एक्सटेरियर की बात करें तो कार में केवल रिम और टायर में बदलाव किया गया है। कार में नए मोटे टायर लगाए गए हैं। स्टील रिम के टायर काफी चौड़े है जो कार में आकर्षण का केंद्र हैं।

Premier Padmini Modification: 1991 की प्रीमियर पद्मिनी नहीं है माॅडर्न कारों से कम, देखें माॅडिफाइड अवतार

इंटीरियर की बात करें तो, अंदर ड्यूल टोन डैशबोर्ड दिया गया है। स्टीयरिंग के पास ऑरेंज बैकग्राउंड मिलता है। पुराने स्टीयरिंग को बदलकर नया 4-स्पोक स्टीयरिंग लगाया गया है जिसपर वुडन फिनिश मिलता है। कार के सभी सीटों पर नेवी ब्लू और व्हाइट फैब्रिक की कवरिंग की गई है। कार में 1.1 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 47 bhp पॉवर और 71 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Premier Padmini Modification: 1991 की प्रीमियर पद्मिनी नहीं है माॅडर्न कारों से कम, देखें माॅडिफाइड अवतार

कार में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। प्रीमियर पद्मिनी का कुल वजन 900 किलोग्राम है और यह कार 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पर चल सकती है। इस कार के बारे मं जानने को आज भी लोग उत्सुक रहते हैं। यह कार इतिहास से जुड़े कई यादों को तजा कर देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Premier Padmini modified in dual paint scheme details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 30, 2020, 11:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X