Pratap Bose Quits Tata Motors: प्रताप बोस ने टाटा मोटर्स डिजाईन चीफ का पद छोड़ा, यह लेंगे उनकी जगह

टाटा मोटर्स के ग्लोबल डिजाईन चीफ प्रताप बोस ने हाल ही में अपना पद छोड़ दिया है, कंपनी ने कहा है कि बेहतर मौके के लिए अपना पद छोड़ने का निर्णय लिया है। उनकी जगह पर टाटा मोटर्स के यूके डिजाईन चीफ मार्टिन उलारिक लेने वाले हैं, वह तुरंत ही पद ग्रहण करने वाले हैं।

Pratap Bose Quits Tata Motors: प्रताप बोस ने टाटा मोटर्स डिजाईन चीफ का पद छोड़ा, यह लेंगे उनकी जगह

प्रताप बोस का टाटा मोटर्स का छोड़ कर जाना एक आश्चर्यजनक निर्णय है। प्रताप बोस ने टाटा मोटर्स के डिजाईन में एक क्रांति सी लाई है और पिछले कुछ साल में कंपनी के नए मॉडलों में डिजाईन में एक बड़ा बदलाव देखा गया है, जिसका श्रेय प्रताप बोस को जाता है।

Pratap Bose Quits Tata Motors: प्रताप बोस ने टाटा मोटर्स डिजाईन चीफ का पद छोड़ा, यह लेंगे उनकी जगह

पिछले 3 - 4 साल में प्रताप बोस ने टाटा टियागो, टिगोर, हेक्सा, नेक्सन जैसे मॉडल्स इनके टीम द्वारा डिजाईन किया गया है। वहीं इस लिस्ट में टाटा मोटर्स की हैरियर, नेक्सन व नेक्सन ईवी, सफारी व अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक भी शामिल है।

Pratap Bose Quits Tata Motors: प्रताप बोस ने टाटा मोटर्स डिजाईन चीफ का पद छोड़ा, यह लेंगे उनकी जगह

टाटा मोटर्स ने कंपनी में 14 साल काम किया है। कंपनी के लिए उनका पहला डिजाईन प्रोजेक्ट सफारी स्टॉर्म था और अब वह नई सफारी के साथ जाकर खत्म हुई है। हालांकि प्रताप बोस अब आगे कहां जा रहे हैं कि इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।

Pratap Bose Quits Tata Motors: प्रताप बोस ने टाटा मोटर्स डिजाईन चीफ का पद छोड़ा, यह लेंगे उनकी जगह

टाटा मोटर्स के नए मॉडल्स अब पहले से आकर्षक हो गयी है और ग्राहकों के बीच कंपनी के मॉडल्स के डिजाईन की खूब तारीफ भी हुई है। अब जैसे ही प्रताप बोस के तरफ से कोई जानकारी आती है तो हम आपको अपडेट करेंगे।

Pratap Bose Quits Tata Motors: प्रताप बोस ने टाटा मोटर्स डिजाईन चीफ का पद छोड़ा, यह लेंगे उनकी जगह

बात करें मार्टिन उलारिक की तो उन्होंने अपने 27 वर्ष के लंबे कैरियर में कई ग्लोबल ओईएम के साथ काम किया है। मार्टिन उलारिक ने टाटा मोटर्स 2016 में ज्वाइन किया था और उन्होंने वाहन के 3 जनरेशन को प्रभावित किया है।

Pratap Bose Quits Tata Motors: प्रताप बोस ने टाटा मोटर्स डिजाईन चीफ का पद छोड़ा, यह लेंगे उनकी जगह

मार्टिन उलारिक, यूके में ही काम करना जारी रखेंगे। वह यूके, टुरिन, इटली व पुणे, भारत में स्थित तीन टाटा मोटर्स डिजाईन सेंटर्स को लीड करने वाले हैं और वह टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल विजनेस यूनिट के प्रेसीडेंट, शैलेश चंद्रा को रिपोर्ट करने वाले हैं।

Pratap Bose Quits Tata Motors: प्रताप बोस ने टाटा मोटर्स डिजाईन चीफ का पद छोड़ा, यह लेंगे उनकी जगह

बतातें चले कि मार्टिन उलारिक, टोरंटो के ओंटेरियो कॉलेज ऑफ आर्ट व डिजाईन यूनिवर्सिटी से इंडस्ट्रियल डिजाईन की डिग्री धारक है। टाटा मोटर्स के आगामी वाहनों को अब यह डिजाईन करने वाले हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Pratap Bose Quits Tata Motors As Design Chief. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 29, 2021, 11:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X