जन्मदिन पर बर्थडे बाॅय को साफ करनी पड़ गई सड़क, यूपी पुलिस ने कुछ ऐसे लगाई क्लास, देखें वीडियो

हर व्यक्ति के लिए जन्मदिन उसके जीवन में हर साल आने वाला एक खास दिन होता है। अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए हम अपने करीबियों और चाहने वालों के साथ उस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। हालांकि, कुछ लोग अपने जन्मदिन को कुछ ऐसे सेलिब्रेट करते हैं जो दूसरों के लिए परेशानी खड़ी कर देते हैं। यूपी के लखनऊ के एक शख्स ने अपने जन्मदिन के जश्न को कुछ इस तरह मनाया कि पुलिस ने उसकी क्लास लगा दी।

जन्मदिन पर बर्थडे बाॅय को साफ करनी पड़ गई सड़क, यूपी पुलिस ने कुछ ऐसे लगाई क्लास, देखें वीडियो

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ सड़क पर गिरे बर्थडे केक को साफ कर रहा होता है। बताया जाता है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले का है जहां एक युवक कुछ साथियों के साथ अपने जन्मदिन का जश्न माना रहा था।

जन्मदिन पर बर्थडे बाॅय को साफ करनी पड़ गई सड़क, यूपी पुलिस ने कुछ ऐसे लगाई क्लास, देखें वीडियो

रिपोर्ट के अनुसार, कुछ युवक बीच सड़क पर ही केक काट कर सेलिब्रेट कर रहे थे। ऐसे में एक दूसरे के चहरे पर केक लगाने के चक्कर में युवकों ने ढेर सारा केक सड़क पर ही गिरा दिया था।

इलाके में गस्ती कर रही पुलिस की नजर जब उन युवकों पर पड़ी तो उन्होंने उनसे बिना देर किये सड़क को साफ करने को कहा। पुलिस ने युवकों को सीख देते हुए कहा, "यह उनका घर नहीं बल्कि सड़क है।" वीडियो में आगे देख सकते हैं कि जन्मदिन मना रहा युवक और उसके साथी सड़क पर फैले केक को साफ कर रहे हैं।

जन्मदिन पर बर्थडे बाॅय को साफ करनी पड़ गई सड़क, यूपी पुलिस ने कुछ ऐसे लगाई क्लास, देखें वीडियो

वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि बर्थडे बॉय और उसके साथी सड़क पर फैले केक को साफ कर लेते हैं। पुलिस के द्वारा ये कार्रवाई एक अच्छे नागरिक की जिम्मेदारियों के बारे में बताती है। सार्वजनिक सड़क पर हमें ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जिससे अन्य लोगों को परेशानी हो।

जन्मदिन पर बर्थडे बाॅय को साफ करनी पड़ गई सड़क, यूपी पुलिस ने कुछ ऐसे लगाई क्लास, देखें वीडियो

आजकल कुछ लोग सोशल मीडिया पर व्यूज पाने के लिए या कुछ अलग करके दिखाने के लिए किसी भीड़-भाड़ वाली सड़क पर अजीब हरकतें करते हैं। ऐसे में वह न केवल ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हैं बल्कि अपनी जान को खतरे में डाल कर दूसरों के लिए भी समस्या खड़ी करते हैं।

जन्मदिन पर बर्थडे बाॅय को साफ करनी पड़ गई सड़क, यूपी पुलिस ने कुछ ऐसे लगाई क्लास, देखें वीडियो

इस मामले में सड़क पर गिरे केक से किसी भी तरह की अनहोनी हो सकती है। यह दोपहिया वाहनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। केक की चिकनाहट से बाइक का टायर फिसल सकता है और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल भी हो सकता है। इसके अलावा सड़क पर गिरा खाने का किसी भी तरह का सामान गंदगी पैदा करता है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Police teaches lesson to birthday boy spitting cake on road details
Story first published: Wednesday, November 9, 2022, 10:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X