12 करोड़ की सुपरकार पुलिस ने की जब्त, जाने क्या है कारण

भारत में सुपरकार किसी ना किसी बात को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते है, हाल ही में कर्नाटक से खबर आयी है कि तीन सुपरकारों को पुलिस द्वारा जाब्ता कर आरटीओ के हवाले कर दिया गया है।

सुपरकार पुलिस ने की जब्त, जाने क्या है कारण

इन तीन सुपरकारों में लैम्बोर्गिनी हुराकन व लैम्बोर्गिनी उरुस एसयूवी शामिल है। बतातें चले कि यह कारे बैंगलोर स्थित डीलरशिप की बतायी जा रही है तथा इन्हें क्यों जब्त किया गया, इस बात का भी खुलासा किया गया है।

सुपरकार पुलिस ने की जब्त, जाने क्या है कारण

दरअसल पुलिस द्वारा सामान्य चेकिंग के दौरान इन कारों को रोका गया था, तब पुलिस ने पाया कि इन तीनों ही वाहनों का रोड टैक्स जमा नहीं किया है, जिस वजह से पुलिस ने मौके पर ही इन कारों को जब्त कर आरटीओ के हवाले कर दिया।

सामने आयी वीडियो से पता चलता है कि लैम्बोर्गिनी की इन तीन सुपरकारों में टेम्पररी नंबर प्लेट लगाए गए थे, हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि यह किसी ग्राहक को बेचे जा चुके है या डीलरशिप के ही है।

सुपरकार पुलिस ने की जब्त, जाने क्या है कारण

यह तीनों ही कार बिल्कुल नए लगा रहे है तथा इन्हें किसी ड्राइव के तहत चलाये जाने की बात कही जा रही है। वर्तमान में इन कारों को आरटीओ में ही जमा रखा गया है तथा कितना रोड टैक्स जमा करना पड़ेगा, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।

सुपरकार पुलिस ने की जब्त, जाने क्या है कारण

यह पहली बार नहीं है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना रोड टैक्स दिए चलने वाले वाहनों को पकड़ा गया है। कई राज्यों की पुलिस इस तरह के अभियान समय-समय पर चलाती रहती है।

सुपरकार पुलिस ने की जब्त, जाने क्या है कारण

बतातें चले कि लैम्बोर्गिनी हुराकन की भारत में ऑन रोड कीमत 4.7 करोड़ रुपये है, वहीं लैम्बोर्गिनी उरुस एसयूवी की कीमत 3.7 करोड़ रुपयें है। माना जा रहा है कि हाल में सबसे महँगी कारों की जब्ती है।

सुपरकार पुलिस ने की जब्त, जाने क्या है कारण

भारत में धीरे-धीरे सुपरकारों का चलन बढ़ रहा है तथा उसके साथ ही इन्हें रखने वालों की भी परेशानियां बढ़ रही है। हाल ही में गुजरात में पोर्शे 911 पर 10 लाख रुपयें का जुर्माना लगाया गया है।

सुपरकार पुलिस ने की जब्त, जाने क्या है कारण

इतनी बड़ी वजह यह थी कि इस स्पोर्ट कार का रोड टैक्स नहीं दिया गया था तथा गुजरात में रोड टैक्स 6 प्रतिशत लगाया जाता है, जिस वजह से 10 लाख रुपयें का फाइन ठोंका गया है।

सुपरकार पुलिस ने की जब्त, जाने क्या है कारण

ड्राइवस्पार्क के विचार

इस तरह के रोड टैक्स नहीं देने वाले किसी भी प्रकार की वाहन के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। हालांकि सुपरकारों की जब्त कर कमाई करना आरटीओ के लिए आसान साधन बन चुका है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Supercars worth Rs. 12 crores Seized. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 4, 2019, 11:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X