पंजाब पुलिस के आईजी की टोयोटा फॉर्च्यूनर का कटा चालान, जानिए कौन सा नियम तोड़ा

पूरे देश में ट्राफिक नियमों को लेकर सख्त नियम बनाए गए है और उन्हें गत वर्ष ही लागू किया गया है। हाल ही में चंडीगढ़ में पुलिस महकमे के आईजी की टोयोटा फॉर्च्यूनर का चालान काटा गया है।

पंजाब पुलिस के आईजी की टोयोटा फॉर्च्यूनर का कटा चालान, जानिए कौन सा नियम तोड़ा

घटना शनिवार सुबह करीब 8.30 बजे की है, जब एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा चौराहे के ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी। इस कार पर स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट, पंजाब पुलिस का निशान लगा हुआ था।

पंजाब पुलिस के आईजी की टोयोटा फॉर्च्यूनर का कटा चालान, जानिए कौन सा नियम तोड़ा

यह कार जेब्रा क्रासिंग को पार करके रुकी थी। वहीं दूसरी कार में मौजूद एक व्यक्ति ने इस कार की फोटो खींच कर सोशल मीडिया (ट्वीटर) पर चंडीगढ़ पुलिस को टैग करके शेयर कर दी।

पंजाब पुलिस के आईजी की टोयोटा फॉर्च्यूनर का कटा चालान, जानिए कौन सा नियम तोड़ा

सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने के बाद चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने फौरन ही वाहन के नाम पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के लिए चालान काट दिया था।

पंजाब पुलिस के आईजी की टोयोटा फॉर्च्यूनर का कटा चालान, जानिए कौन सा नियम तोड़ा

बाद में जब इस वाहन के बारे में जानकारी निकाली गई तो जो बात सामने आई वो चौंकाने वाली थी। यह टोयोटा फॉर्च्यूनर पंजाब पुलिस की स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट के इंस्पेक्टर जनरल की थी और इसे पंजाब पुलिस का एक जवान चला रहा था।

पंजाब पुलिस के आईजी की टोयोटा फॉर्च्यूनर का कटा चालान, जानिए कौन सा नियम तोड़ा

हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि यह कार इंस्पेक्टर जनरल के निजी इस्तेमाल की है या उनके काफिले का हिस्सा है। आपको बता दें कि बहुत से पुलिस विभाग अपने वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर गाड़ियों को रजिस्टर कराते है।

पंजाब पुलिस के आईजी की टोयोटा फॉर्च्यूनर का कटा चालान, जानिए कौन सा नियम तोड़ा

लागू हुए नए नियमों के अनुसार सभी ट्रैफिक नियमों के लिए चालान की राशि को बढ़ा दिया गया है। वहीं चालान की यह राशि सरकारी कर्मचारियों और पुलिस महकमे के लोगों के लिए दोगुनी की गई है।

पंजाब पुलिस के आईजी की टोयोटा फॉर्च्यूनर का कटा चालान, जानिए कौन सा नियम तोड़ा

इसलिए जेब्रा क्रांसिग से पहले न रुकने का चालान शुल्क 500 रुपये है, लेकिन चुंकि यह कार पुलिस महकमे की थी और इसे चलाने वाला एक पुलिस का जवान था, तो इसलिए नियम तोड़ने वाले को 1000 रुपये का चालान शुल्क देना होगा।हालांकि चालान के बारे में ऑनलाइन जानकारी निकालने पर पता चला कि उस कार पर 500 रुपये का चालान काटा गया था, जो कि अभी बकाया दिखा रहा है।

पंजाब पुलिस के आईजी की टोयोटा फॉर्च्यूनर का कटा चालान, जानिए कौन सा नियम तोड़ा

ड्राइवस्पार्क के विचार

सरकार द्वारा बनाए गए ट्रैफिक नियमों को जनता की सुरक्षा के लिए बनाया गया है, लेकिन जब सरकारी और जिम्मेदार पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति ही इन नियमों को तोड़ते है तो उन्हें भी आम जनता की तरह ही भुगतान करना चाहिए और इतना ही नहीं उन्हें उन नियमों का पालन भी करना चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Police IG car fined for crossing zebra line Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 2, 2020, 18:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X