Police Fined Car Driver: कार में साइकिल रैक लगवाना पड़ा महंगा, कटा 5,000 रुपये का चालान

साइकिल चलाना स्वास्थ के लिए लाभदायक है लेकिन क्या हो जब आपको आपके साइकिल के लिए भारी जुर्माना उठाना पड़ जाए। दरअसल, बेंगलुरु पुलिस ने कार पर साइकिल ले जाने के जुर्म में एक व्यक्ति पर 5,000 रुपये का चालान किया है। पुलिस ने कार चालक पर इसलिए जुर्माना किया क्योंकि वह कार के पीछे दो साइकिलों को रैक के सहारे ले जा रहा था।

Police Fined Car Driver: कार में साइकिल रैक लगवाना पड़ा महंगा, कटा 5,000 रुपये का चालान

पुलिस ने बताया कि कार में किसी भी अटैचमेंट के सहारे कार की क्षमता को बढ़ाने के लिए आरटीओ की अनुमति लेनी पड़ती है जो कार वाले के पास नहीं थी। मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अनुसार कार में सामान ले जाने के लिए अटैचमेंट लगवाना गैरकानूनी नहीं है बशर्ते उसे आरटीओ से अनुमति लेकर सही तरीके से लगाया जाए।

Police Fined Car Driver: कार में साइकिल रैक लगवाना पड़ा महंगा, कटा 5,000 रुपये का चालान

मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अनुसार कार में ऐसी कोई भी चीज नहीं लगी होनी चाहिए जिससे कार का नंबर प्लेट ढक जाता हो। हालांकि, यह भी कहा गया है कि कार में अटैचमेंट को लगाया जा सकता है जबकि किसी तरह का अल्टरेशन नहीं होना चाहिए।

Police Fined Car Driver: कार में साइकिल रैक लगवाना पड़ा महंगा, कटा 5,000 रुपये का चालान

यह भी कहा गया है कि अटैचमेंट अस्थायी रूप से लगाया जाना चाहिए और इसकी क्षमता से अधिक सामान इसपर ले जाना वर्जित है। एक्ट के अनुसार कार के दरवाजों के तरह अटैचमेंट लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। कार के बगल में अटैचमेंट लगवाने से सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के घायल होने का खतरा रहता है।

Police Fined Car Driver: कार में साइकिल रैक लगवाना पड़ा महंगा, कटा 5,000 रुपये का चालान

इसलिए कार में अटैचमेंट सिर्फ पीछे की तरफ लगाने की अनुमति दी गई है। इस घटना के बाद बेंगलुरु पुलिस को ट्विटर पर लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा। लोगों ने सवाल किया कि शहर में व्यवस्थित साइकिल ट्रैक का आभाव है, लोग अपनी कारों में साइकिल को शहर से बहार ले जाते हैं। अगर पुलिस ऐसे ही चालान करने शुरू करती है तो हमे अब साइकिल चलाना छोड़ना पड़ेगा।

Police Fined Car Driver: कार में साइकिल रैक लगवाना पड़ा महंगा, कटा 5,000 रुपये का चालान

ट्विटर यूजर्स द्वारा सवाल किये जाने पर पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि वाहन पर चालान इसलिए किया गया है क्योंकि अटैचमेंट के लिए आरटीओ से अनुमति नहीं ली गई थी। अटैचमेंट की अनुमति के लिए स्थानीय आरटीओ पर कुछ शुल्क देकर अनुमति ली जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Police fines Rs 5000 for installing illegal cycle rack in car details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, October 14, 2020, 18:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X