Police Fine 3,000 RE Owners: पुलिस ने 3,000 रॉयल एनफील्ड बाइक्स पर लगाया जुर्माना, जानें वजह

पूरे देश में लंबे समय से पुलिस मॉडिफाइड वाहनों पर शिकंजा कस रही है। भारत में वाहनों को मॉडिफिकेशन्स की बात करें तो सबसे ज्यादा लोग दोपहिया वाहनों को ही मॉडिफाई कराते हैं। इन दोपहिया वाहनों में भी पुलिस ज्यादातर रॉयल एनफील्ड बाइक सवारों को निशाना बनाती है।

Police Fine 3,000 RE Owners: पुलिस ने 3,000 रॉयल एनफील्ड बाइक्स पर लगाया जुर्माना, जानें वजह

ऐसा इसलिए क्योंकि इन रॉयल एनफील्ड बाइक्स में ज्यादातर बाइक मालिक इसके एग्जॉस्ट नोट को बढ़ाने के लिए इनमें आफ्टरमार्केट एग्जॉस्ट का इस्तेमाल करते हैं। पुलिस आयुक्त, पिंपरी-चिंचवाड़ ने रॉयल एनफील्ड बाइक्स के खिलाफ हाल ही में एक अभियान चलाया है।

Police Fine 3,000 RE Owners: पुलिस ने 3,000 रॉयल एनफील्ड बाइक्स पर लगाया जुर्माना, जानें वजह

इस अभियान के तहत उन रॉयल एनफील्ड बाइक्स के मालिकों के चालान काटे गए हैं, जिन्होंने बाइक के स्टॉक एग्जॉस्ट को हटाकर एक आफ्टरमार्केट एग्जॉस्ट लगवाया है। आदेश मिलते ही इलाके की पुलिस टीमों ने इस अभियान की शुरुआत कर दी है।

Police Fine 3,000 RE Owners: पुलिस ने 3,000 रॉयल एनफील्ड बाइक्स पर लगाया जुर्माना, जानें वजह

इस अभियान के तहत अब तक पुलिस ने लगभग 3,000 बाइक्स का चालान काटा है। जानकारी के अनुसार इस अभियान की शुरुआत करीब चार महीने पहले हुई थी और पुलिस ने रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों के 2,970 मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Police Fine 3,000 RE Owners: पुलिस ने 3,000 रॉयल एनफील्ड बाइक्स पर लगाया जुर्माना, जानें वजह

इस अभियान के अंतर्गत पुलिस ने चालान के माध्यम से जुर्माने के रूप में कुल 29.7 लाख रुपये इकट्ठा किए हैं। पुलिस की टीमें किसी भी बाहरी बदलाव या बदलाव के लिए किसी भी मोटरसाइकिल सवार पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाती हैं।

Police Fine 3,000 RE Owners: पुलिस ने 3,000 रॉयल एनफील्ड बाइक्स पर लगाया जुर्माना, जानें वजह

पुलिस ने इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि उन्होंने पहले 25 दिनों में 908 रॉयल एनफील्ड सवारों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसके बाद पुलिस ने इस अभियान को जारी रखने का फैसला किया क्योंकि अभी भी बहुत से ऐसे लोग थे जो आफ्टरमार्केट एग्जॉस्ट का इस्तेमाल कर रहे थे।

Police Fine 3,000 RE Owners: पुलिस ने 3,000 रॉयल एनफील्ड बाइक्स पर लगाया जुर्माना, जानें वजह

इसके बाद अब तक कुल 2,970 बाइकर्स को पकड़ा जा चुका है। अक्सर लोग सवाल करते हैं कि अधिकारी उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं जो इन आफ्टरमार्केट एग्जॉस्ट को बेचते हैं, तो बता दें कि पुलिस टीमों ने कई दुकानों और गैरेजों की पहचान की है।

Police Fine 3,000 RE Owners: पुलिस ने 3,000 रॉयल एनफील्ड बाइक्स पर लगाया जुर्माना, जानें वजह

इन दुकानों और गैरेजों में आफ्टरमार्केट एग्जॉस्ट्स को बेचा जाता है और लगाया जाता है। पुलिस ने इन दुकानों और गैरेजों की पहचान कर उन्हें नोटिस भेजा है। इस नोटिस में उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है कि अगर वे अवैध रूप से आफ्टरमार्केट एग्जॉस्ट को बेचते या लगाते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Police Fine 3,000 RE Owners: पुलिस ने 3,000 रॉयल एनफील्ड बाइक्स पर लगाया जुर्माना, जानें वजह

पुलिस ने भविष्य में भी इस क्षेत्र में मॉडिफाइड मोटरसाइकिलों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने का फैसला किया है। यह पहली बार नहीं है कि ट्रैफिक पुलिस ने रॉयल एनफील्ड के मालिकों पर शिकंजा कसा है। पहले भी कई बार इनके खिलाफ अभियान चलाया जा चुका है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Police Fine 3,000 Royal Enfield Bike Owners For Aftermarket Exhaust Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, February 19, 2021, 13:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X