YouTube

पोलैंड की पुलिस ड्रोन से करती है ट्रैफिक की निगरानी, चंद सेकंड्स में पकड़े जाते हैं नियम तोड़ने वाले

दुनिया भर के देशों में मोटर चालकों द्वारा कानून तोड़ना और फिर ट्रैफिक पुलिस की नजरों से बच निकलना बहुत आम है। ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले ड्राइवर अक्सर पुलिस की नजरों से बच जाते हैं या अपने अवैध ड्राइविंग व्यवहार को छुपा लेते हैं। हालांकि, पोलैंड में नियम तोड़ने वालों के लिए ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल है। यहां पुलिस हाईवे और सड़कों पर तकनीक की मदद से नियम तोड़ने वालों पर पैनी नजर रखती है जिससे वह कभी बच नहीं पाते।

पोलैंड की पुलिस ड्रोन से करती है ट्रैफिक की निगरानी, चंद सेकंड्स में पकड़े जाते हैं नियम तोड़ने वाले

दरअसल, पोलैंड के हाईवे पर ट्रैफिक पुलिस अत्याधुनिक ड्रोन के जरिए ट्रैफिक की निगरानी करती है। हाईवे के ऊपर उड़ता ड्रोन दूर से ही ओवर स्पीड में चल रहे वाहनों का पता लगा लेता है। यह ड्रोन ऐसे वाहनों का लाइव वीडियो फुटेज हाईवे पर स्थित ट्रैफिक कंट्रोल रूम तक भेजता है जिसके बाद पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर उस वाहन को रोक लेती है।

पोलैंड की पुलिस ड्रोन से करती है ट्रैफिक की निगरानी, चंद सेकंड्स में पकड़े जाते हैं नियम तोड़ने वाले

इस ड्रोन के फंक्शन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें हाईवे पर धीरे चल रही गाड़ियों को गलत तरीके से ओवरटेक करने वाली गाड़ियों को पुलिस पकड़ लेती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह ड्रोन एक हाईवे के ऊपर मंडरा रहा है और सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों की निगरानी कर रहा है।

पोलैंड की पुलिस ड्रोन से करती है ट्रैफिक की निगरानी, चंद सेकंड्स में पकड़े जाते हैं नियम तोड़ने वाले

यह ड्रोन उन वाहनों का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है जो हाईवे पर ज्यादा स्पीड से चल रहे हैं और सामने आ रही गाड़ियों को गलत तरीके से ओवरटेक कर रहे हैं। हालांकि, इन लोगों को यह नहीं पता है कि पुलिस ड्रोन से उनकी निगरानी कर रही है।

इन वाहनों को रोकने के लिए हाईवे पर कुछ दूरी पर एक कंट्रोल रूम है जहां से एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी निकलता है और ओवरस्पीडिंग कर रहे वाहन को रुकने का सिग्नल देता है। ड्रोन से निगरानी करते हुए पुलिस ने दर्जनों कार और बाइक को रोका।

पोलैंड की पुलिस ड्रोन से करती है ट्रैफिक की निगरानी, चंद सेकंड्स में पकड़े जाते हैं नियम तोड़ने वाले

बता दें कि, ड्रोन से ट्रैफिक की निगरानी करने की तकनीक नई नहीं है। पोलैंड के अलावा यूनाइटेड किंगडम की पुलिस भी गलत तरह से गाड़ी चलाने वालों पर इसी तरह से पकड़ती है। अमेरिका में तो नियम तोड़कर भागने वाले वाहनों और अपराधियों को पकड़ने के लिए हेलीकाप्टर की भी मदद ली जाती है।

पोलैंड की पुलिस ड्रोन से करती है ट्रैफिक की निगरानी, चंद सेकंड्स में पकड़े जाते हैं नियम तोड़ने वाले

बता दें कि ट्रैफिक की निगरानी करने वाले ड्रोन में हाई रिजोल्युशन इंफ्रारेड कैमरा लगा होता है जो रात के अंधेरे में भी अच्छी क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ऐसे ड्रोन्स का इस्तेमाल अवैध स्ट्रीट रेसिंग और किसी घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधी को पकड़ने के लिए करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Poland police use drones to catch traffic rule violators video details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 27, 2021, 14:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X