बिना पेट्रोल-डीज़ल के चलती हैं ये पॉड टैक्‍सी, विदेश की तर्ज पर एनसीआर में चलेंगी पहली बार

By Praveen

देश की पहली पॉड टैक्सी NCR के गुड़गांव में मानेसर (हरियाणा) और दिल्ली के धौलाकुंआ के बीच चलेगी। इसके लिए नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया गुड़गांव में पर्सनल रैपिड ट्रांजिट (पीआरटी) पर काम भी शुरू कर चुका है। इसके बारे में जानने के लिए नीचे स्लाइडशो देखें।

बिना पेट्रोल-डीज़ल के चलती हैं ये पॉड टैक्‍सी, विदेश की तर्ज पर एनसीआर में चलेंगी पहली बार

इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे चलाने के लिए किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि ये कंप्यूटर प्रोग्राम के जरिए चलती है। बल्कि टैक्सी में बैठने के बाद मुसाफिरों को इसमें लगे ‘टचस्क्रीन' पर केवल उस जगह का नाम टाइप करना होता है जहां उन्हें जाना है।

बिना पेट्रोल-डीज़ल के चलती हैं ये पॉड टैक्‍सी, विदेश की तर्ज पर एनसीआर में चलेंगी पहली बार

यह बिना पेट्रोल-डीजल के चलती है। तय स्टेशन पर पहुंचते ही टैक्सी खुद ही रूक जाएगी है और इसका दरवाजा अपने आप खुल जाएगा।

बिना पेट्रोल-डीज़ल के चलती हैं ये पॉड टैक्‍सी, विदेश की तर्ज पर एनसीआर में चलेंगी पहली बार

इस पॉड टैक्सी में सफर करते हुए आपको न तो रेड सिग्नल पर इंतजार करना पड़ेगा और न ही कही ट्रैफिक में फंसेेंगे।

बिना पेट्रोल-डीज़ल के चलती हैं ये पॉड टैक्‍सी, विदेश की तर्ज पर एनसीआर में चलेंगी पहली बार

इसकी स्पीड एक मिनट पर डॉकिंग सिस्टम होगी। पॉड टैक्सी चार से छह सीटर ऑटोमेटिक व्हिकल है।

बिना पेट्रोल-डीज़ल के चलती हैं ये पॉड टैक्‍सी, विदेश की तर्ज पर एनसीआर में चलेंगी पहली बार

ये शहर के अंदरूनी इलाकों में भी चलेगी जबकि बस और मेट्रो ट्रेन शहर के बाहरी भागों में ही चलती है। पॉड टैक्सी शहर के कोने-कोने में पहुंचेगी।

बिना पेट्रोल-डीज़ल के चलती हैं ये पॉड टैक्‍सी, विदेश की तर्ज पर एनसीआर में चलेंगी पहली बार

ये एक तरह से ऑटो रिक्शा का काम करेगी। ये ऐसी टैक्सी है जो चार्जेबल बैटरी से चलती है।

बिना पेट्रोल-डीज़ल के चलती हैं ये पॉड टैक्‍सी, विदेश की तर्ज पर एनसीआर में चलेंगी पहली बार

गौरतबल है कि यूनियन रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने पिछले साल दिल्ली के धौलाकुंआ से गुड़गांव के मानेसर के बीच पॉड टैक्सी चलाने की घोषणा की थी। इसके लिए केंद्र सरकार ने जापान की तर्ज पर दिल्ली-गुड़गांव रूट पर पॉड टैक्सी चलाने की योजना बनाई थी।

बिना पेट्रोल-डीज़ल के चलती हैं ये पॉड टैक्‍सी, विदेश की तर्ज पर एनसीआर में चलेंगी पहली बार

जापान में इसका खूब चलन है। इसे चलाने के लिए पांच हजार करोड़ रुपए का बजट बनाया गया है।

बिना पेट्रोल-डीज़ल के चलती हैं ये पॉड टैक्‍सी, विदेश की तर्ज पर एनसीआर में चलेंगी पहली बार

करीब 1100 पॉड चलाने का लक्ष्य है। अप्रैल के पहले हफ्ते में प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है।

बिना पेट्रोल-डीज़ल के चलती हैं ये पॉड टैक्‍सी, विदेश की तर्ज पर एनसीआर में चलेंगी पहली बार

साइबर सिटी में एक जून से मैट्रिनो पॉड टैक्सी के लिए निर्माण काम शुरू होगा। यह जमीन से दस मीटर ऊंचाई पर ऑटोमेटिक दौड़ेगी। पहले चरण में सरहौल बार्डर से राजेश पायलेट चौक तक यह सेवा शुरू की जाएगी।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑफ बीट
English summary
Union Govt approves India's first pod taxi project in Gurugram: Interesting facts and brief history of pod taxis. The Union Government has given nod for setting up India's first personal rapid transit (PRT) network for Gurugram, Haryana.
Story first published: Monday, April 18, 2016, 14:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X