क्या आप जानते हैं इंजन खराब होने के बाद भी उड़ सकते हैं एयरोप्लेन, जानिए कैसे

किसी एयरोप्लेन को उड़ाने में उसके इंजन का एक बहुत अहम किरदार होता है। बिना इंजन के कोई भी प्लेन उड़ान नहीं भर सकता है, लेकिन क्या होगा जब उड़ान के दौरान प्लेन का इंजन खराब हो जाए।

क्या आप जानते हैं इंजन खराब होने के बाद भी उड़ते है एयरोप्लेन, जानिए कैसे

जीहां ये सुनने में ही बहुत डरवना और भयावह लगता है, कि उड़ान के दौरान एयरोप्लेन का इंजन खराब हो जाए। आपको लोगों को यही लगता होगा इंजन खराब होने पर प्लेन क्रैश हो जाएगा।

क्या आप जानते हैं इंजन खराब होने के बाद भी उड़ते है एयरोप्लेन, जानिए कैसे

लेकिन आपको बता दें कि ऐसा नहीं है, क्योंकि अगर उड़ान के दौरान प्लेन का इंजन खराब होता है तो भी प्लेन उड़ सकता है। लेकिन ऐसी स्थिति में एयरोप्लेन के पायलट सुरक्षा के मद्देनजर सबसे करीबी एयरपोर्ट पर प्लेन को लैंड करा देते है।

क्या आप जानते हैं इंजन खराब होने के बाद भी उड़ते है एयरोप्लेन, जानिए कैसे

पहले आपको बताते हैं कि एयरोप्लेन का इंजन काम कैसे करता है। असल में एयरोप्लेन का इंजन और कार के इंजन की कार्यशैली लगभग एक जैसी होती है, अंतर यह है कि कार के इंजन में हवा और ईंधन का दहन इंजन के अंदर होता है और वह मोटर और पिस्टन को चलाता है।

क्या आप जानते हैं इंजन खराब होने के बाद भी उड़ते है एयरोप्लेन, जानिए कैसे

वहीं एयरोप्लेन के इंजन में हवा आगे की तरफ से इंजन के अंदर जाती है और अंदर ईंधन के साथ मिलती है और दहन होता है। इस दहन का सारा दबाव इंजन के पिछले हिस्से से बाहर निकलता है और एयरोप्लेन को आगे बढ़ाता है।

क्या आप जानते हैं इंजन खराब होने के बाद भी उड़ते है एयरोप्लेन, जानिए कैसे

अब बताते है कि हवा में एयरोप्लेन के इंजन में खराबी कैसे जा सकती है। दरअसल एयरोप्लेन का इंजन अगले हिस्से से हवा को अंदर खींचता है, जिसके चलते अगर कोई ठोस चीज उसके अंदर चली जाती है तो उसमें खराबी आ सकती है।

क्या आप जानते हैं इंजन खराब होने के बाद भी उड़ते है एयरोप्लेन, जानिए कैसे

इसके अलावा तूफान और तेज बारिश के चलते भी यह खराब हो सकता, उड़ते पंछियों से भी इसे खतरा रहता है। इसके अलावा ज्वालामुखी की राख से भी यह खराब हो सकता है।

क्या आप जानते हैं इंजन खराब होने के बाद भी उड़ते है एयरोप्लेन, जानिए कैसे

लेकिन सवाल ये है कि अगर एयरोप्लेन का इंजन खराब हो जाता है तो प्लेन उड़ता कैसे है। तो यहां पर हम आपको आसमान में उड़ते हुए चील और गिद्ध का उदारण देकर समझा सकते है।

क्या आप जानते हैं इंजन खराब होने के बाद भी उड़ते है एयरोप्लेन, जानिए कैसे

आपने देखा होगा कि ऊंचाई पर उड़ते हुए चील और गिद्ध अपने पंख नहीं चलाते है, बल्कि वे अपने पंखों को स्थिर रखते है और हवा में तैरते रहते है। ठीक उसी तरह एयरोप्लेन के साथ भी ऐसा ही होता है।

क्या आप जानते हैं इंजन खराब होने के बाद भी उड़ते है एयरोप्लेन, जानिए कैसे

दरअसल ऐसी स्थिति को उड़ना नहीं बल्कि ग्लाइड (हवा में फिसलना) करना कहते है। अगर किसी प्लेन का एक इंजन या दोनों इंजन खराब हो जाते हैं, तो पायलट प्लेन के पंखों की मदद से ग्लाइड कराकर सुरक्षित उतार सकते है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Planes can fly without engine reason, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X